करेंट अफेयर्स 19 जनवरी:पीएम ने 2 अमृत-भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया; भारतीय मूल के अजय बंगा गाजा पुनर्निर्माण के ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में
पीएम मोदी ने असम में दो अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया। इंडियन कोस्ट गार्ड और जापान कोस्ट गार्ड ने जॉइंट ड्रिल की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भीमन्ना खंड्रे का निधन हुआ। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. पीएम मोदी ने असम में दो अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया 18 जनवरी को पीएम मोदी ने असम में दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक का वर्चुअली उद्घाटन किया। 2. पोलैंड के उप प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री भारत दौरे पर आए पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोरस्की तीन दिनों की यात्रा पर भारत आए हैं। वे आज 19 जनवरी को नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे। 3. इंडियन कोस्ट गार्ड और जापान कोस्ट गार्ड ने जॉइंट ड्रिल की 17 जनवरी को इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) और जापान कोस्ट गार्ड (JCG) ने मुंबई में एक जॉइंट ड्रिल प्रेक्टिस की। 4. केंद्र सरकार ने डॉल्फिन प्रोजेक्ट फेज-2 शुरू किया 17 जनवरी को केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर में डॉल्फिन प्रोजेक्ट फेज-2 शुरू किया। 5. इंडियन नेवी का ट्रेनिंग स्क्वाड्रन सिंगापुर पहुंचा भारतीय नौसेना का पहला ट्रेनिंग स्क्वाड्रन सिंगापुर के चांगी नौसेना बेस पर पहुंचा। 6. उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने डेविड एबी से मुलाकात की 17 जनवरी को वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रिटिश कोलम्बिया कनाडा के प्रीमियर डेविड एबी से मुलाकात की। विदेश (INTERNATIONAL) 7. भारतीय मूल के अजय बंगा गाजा पुनर्निर्माण के लिए ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल 17 जनवरी को अमेरिका ने गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए भारतीय मूल के अजय बंगा को गाजा पुनर्निर्माण ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में नॉमिनेट किया है। निधन (DEATH) 8. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे का निधन 17 जनवरी को कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे का निधन हो गया है। वो 102 वर्ष के थे। आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY) 19 जनवरी का इतिहास: —---------- ये करेंट अफेयर भी पढ़ें.... करेंट अफेयर्स 17 जनवरी:मारिया मचाडो ने डोनाल्ड ट्रम्प को अपना नोबेल पीस प्राइज भेंट किया, ट्रेड यूनियन नेता चंद्रशेखर बसु का निधन मारिया मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को अपना नोबेल पीस प्राइज दिया। हेनली एंड पार्टनर्स रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट 5 अंक ऊपर आया। पूरी खबर पढ़ें....
मनु भाकर के ऑस्ट्रेलियन शूटर को बोरियत भगाने के टिप्स:बारीकियां सीखने हरियाणा आए सबसे युवा शूटर; पिता साइंटिस्ट, 9 साल पहले विदेश शिफ्ट
ऑस्ट्रेलिया के सबसे कम उम्र के शूटर सामर्थ्य सांगवान शूटिंग की बारीकियां सीखने इंडिया पहुंचे। वह मार्च में 13 साल के होंगे। सामर्थ्य ने ओलिंपिक की डबल मेडल विजेता मनु भाकर से विशेष तौर पर समय लेकर इंडिया आने का कार्यक्रम बनाया। मनु ने उन्हें प्रैक्टिस के दौरान होने वाली बोरियत टालने के टिप्स दिए। वे झज्जर की झाड़ली स्थित कारगिल शूटिंग रेंज में मनु भाकर के कोच अनिल जाखड़ से भी मिले। भिवानी के शूटिंग कोच प्रदीप बेनीवाल की एकेडमी भी गए। सामर्थ्य ने दोनों ही कोच की शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस भी की। सामर्थ्य के पिता प्रवीन सांगवान मूलरूप से चरखी दादरी के पैंतावास गांव के हैं। अब प्रवीन ऑस्ट्रेलिया में जियो साइंटिस्ट हैं। मां सुनैना दलाल टीचर हैं। प्रवीन सांगवान ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी वहीं सुनैना MDU रोहतक में पढ़ी हैं। वे करीब 9 साल पहले ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे, तब सामर्थ्य 3 साल के थे। अब पढ़िए सामर्थ्य का परिवार व शूटिंग से जुड़ाव... मनु भाकर से मुलाकात से जुड़े 3 अहम तथ्य... अब जानिये…मनु खुद को फ्रेश रखने के लिए क्या करती हैं एक इंटरव्यू में मनु भाकर ने बताया था कि वह सॉन्ग सुनकर किसी चीज से अपना ध्यान हटाने की कोशिश करती हैं। वह सभी थॉट्स से खुद से दूर रखती हैं। इसके अलावा मेडिटेशन, डांस करना, डायरी लिखना और नोवल पढ़कर मन को दूसरी चीजों पर लगाती हैं। जिससे कि अधिक ध्यान लग सके। मनु ने बताया कि लंबे टूर्नामेंट्स और ट्रेनिंग सेशंस के दौरान मानसिक थकान होती है। इससे निपटने के लिए वह सॉन्ग सुनने, किताब पढ़ने, दोस्तों से बातचीत करने और छोटे-छोटे ब्रेक लेकर माइंड को रिलैक्स करने पर जोर देती हैं। खेल जितना फोकस मांगता है, उतना ही जरूरी है दिमाग को हल्का रखना।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)






