IND vs NZ: विराट कोहली की शतक टीम इंडिया के नहीं आई काम, पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीता न्यूजीलैंड
IND vs NZ 3rd ODI न्यूजीलैंड ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत को 41 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रचा है. दरअसल न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुई है. न्यूजीलैंड के दिए 338 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 296 रनों पर सिमट गई. विराट कोहली ने 124 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
रोहित-गिल, राहुल और श्रेयस अय्यर सभी रहे फ्लॉप
न्यूजीलैंड के दिए 338 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. 71 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा (11), शुभमन गिल (23), श्रेयस अय्यर (3) और केएल राहुल (1) के रूप में भारत ने 4 विकेट गंवा दिए.
इसके बाद विराट कोहली और नीतीश कुमार रेड्डी ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और आगे बढ़ाया. दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 88 रनों की शानदार साझेदारी हुई, लेकिन फिर नीतीश रेड्डी 57 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हो गए. 177 रन स्कोर पर रवींद्र जडेजा के रूप में भारत को 6वां झटका लगा. वो सिर्फ 12 रन बनाए.
विराट कोहली ने जड़ा शतक
इसके बाद विराट कोहली ने हर्षित राणा के पास पारी को आगे बढ़ाया. हर्षित राणा दूसरे छोर से चौके-छक्के लगाते रहे, जिसकी वजह से विराट कोहली के ऊपर से दबाव कम हुआ. दोनों खिलाड़ी जब खेल रहे थे, तो ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को अपने नाम कर सकती है. दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई.
विराट कोहली ने जड़ा शतक
इस दौरान विराट कोहली शतक और हर्षित राणा ने अर्धशतक लगाया, लेकिन हर्षित राणा 43 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली भी आउट हो गए, जिसके बाद भारत की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई. विराट कोहली ने 108 गेंदों पर 124 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के लगाए.
ऐसी रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
भारत के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट पर 337 रन बनाए. हालांकि न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी. कीवी टीम ने 5 रन के स्कोर पर 2 और 58 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक लगाया और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. डेरिल मिशेल 131 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली. जबकि ग्लेन फिलिप्स 88 गेंद पर 108 रन बनाए. आखिरी में कप्तान ब्रेसवेल ने 18 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया.
भारत की ओर से हर्षित राणा काफी महंगे रहे और 10 ओवर में 84 रन देकर 3 विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह भी 63 रन खर्च कर 3 विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलता मिली. ये गेंदबाज भी महंगे रहे.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, घर में ऐसा करने वाले बने सिर्फ 6वें खिलाड़ी
हरियाणा: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी नूंह में दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक ड्राइवर फरार
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले में शामिल एक एस्कॉर्ट गाड़ी दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा नूंह जिले के रिठठ गांव के पास तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे गाड़ियों की कतार में टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई …
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Mp Breaking News






















