'भारत में दो साल में 97 फ़ीसदी बढ़े नफ़रती भाषण', अमेरिकी थिंक टैंक की रिपोर्ट का दावा
इस रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नफ़रती भाषण देने के मामले में शीर्ष पर हैं और सबसे ज़्यादा किसी राज्य में नफ़रती भाषण दर्ज किए गए हैं तो वह उत्तर प्रदेश है.
नूंह में पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ के काफिले की गाड़ी टकराई:दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसा; जयपुर की ओर जा रहे थे
हरियाणा के नूंह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले की एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। वहीं काफिले का पास से गुजर रही एक अन्य गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दूसरा गाड़ी आगे से पूरी तरह से टूट गई। उसका इंजन का हिस्सा भी बाहर निकल गया। पुलिस का कहना है कि हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिल्ली-जयपुर रोड पर जा रहे एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रही एक गाड़ी पीछे से उसमें जा घुसी। इसके बाद काफिले की एक गाड़ी भी इसमें टकरा गई। दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था काफिला दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर नूंह के रिठठ गांव के पास रविवार को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के एस्कॉर्ट में चल रही एक दिल्ली नंबर (DL1CAJ4542) की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में गाड़ी का बोनट टूटकर अंदर घुस गया। गमीनत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, जगदीप धनखड़ का काफिला दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था। हांलाकि अभी यह साफ नहीं हो सका कि उस समय काफिले में जगदीप धनखड़ मौजूद थे या नहीं। ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर चल रहे एक हाईस्पीड ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे उसके पीछे चल रही एक वैगनआर गाड़ी उसमें पीछे से जा घुसी। इसके बाद पीछे चल रही पूर्व उपराष्ट्रपति के एस्कॉर्ट की एक गाड़ी भी उसकी चपेट में आ गई। 2 पॉइंट में पढ़िए पुलिस ने क्या बताया... ट्रक छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर: पीनगवां पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाकर किनारे लगवाया। इसके ट्रैफिक दोबारा शुरू हुआ। काफिले में शामिल सभी अधिकारी, सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित हैं। एर्टिगा गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट: पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हादसे की सूचना मिली थी। पूर्व उपराष्ट्रपति के काफिले में शामिल एर्टिगा गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है। ट्रक ने अचानक ब्रेक क्यों लगाए, इसकी जांच की जा रही है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
BBC News





















