ऑनलाइन कैसीनो की क्वीन कुई लिजी गिरफ्तार, जानिये अर्श से फर्श तक पहुंचने की कहानी
चीनी कैसीनो अरबपति कुई लिजी को अरेस्ट कर लिया गया है। उन्हें साइपन एयरपोर्ट पर अरेस्ट किया है। जानिये कैसीनो जगत की इस 'रानी' को किस आरोप में अरेस्ट किया गया।
मोदी का सिंगूर मास्टरस्ट्रोक, ममता के पुराने हथियार से ही TMC को घेरा, 830 करोड़ की सौगात से बंगाल फतह की तैयारी!
पश्चिम बंगाल एक बार फिर चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. ममता सरकार के 15 साल के कार्यकाल के सामने भाजपा अपने विकास के एजेंडे को लेकर इस बार मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार ने बंगाल के सिंगूर में अब तक विभिन्न परियोजना के तहत 830 करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे और पोर्ट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया है. यह वही सिंगूर जहां पर 2006-2008 में टाटा नैनो कार का प्लांट लगने वाला था. इसके लिए किसानों की जमीन का अधिग्रहण होना था. ममता बनर्जी ने इसके खिलाफ आंदोलन छेड़ा था. भारी विरोध के बाद टाटा को अपना प्लांट यहां से गुजरात शिफ्ट करना पड़ा था.
34 साल पुरानी वामपंथी सरकार को उखाड़ फेंका था
इस आंदोलन के बाद ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल को बड़ी सफलता हासिल हुई. उसने 34 साल पुरानी वामपंथी सरकार को उखाड़ फेंका और 2011 से अब तक पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज है. मगर अब हालात बदल चुके हैं. अब लोगों को रोजगार, विकास और बेहतर कानून व्यवस्था चाहिए. बंगाल में इन तीन मुद्दों के दम पर भाजपा ने अभी से अपना चुनावी अभियान छेड़ रखा है.
#WATCH | Hooghly, West Bengal: Prime Minister Narendra Modi says, "The Bengali language and literature are very rich, but the Bengali language was granted the status of a classical language only when you formed a BJP government in Delhi (at the Centre)... It is only through the… pic.twitter.com/Iju3XoXDRi
— ANI (@ANI) January 18, 2026
कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास
इस तरह के ममता के हथियार की काट ढूंढ़ ली गई है. जनता के बीच विकास के मुद्दों को सामने रखा जा रहा है. किसानों के लिए लड़कर जिस तरह से ममता ने अपनी मजबूत राजनीतिक जमीन तैयार की थी. वहीं अब दरकती नजर आ रही है. अब राज्य के लोग भाजपा के विकास के सपने संजोने लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में पहुंचे. यहां के सिंगूर में उन्होंने कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने दो अलग-अलग जनसभाओं को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को अगर हासिल करना है तो पूर्वी भारत के विकास पर जोर देना होगा. केंद्र सरकार इस दिशा में लगतार काम कर रही है. पीएम मोदी ने ममता सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि टीएमसी बंगाल के लोगों से दुश्मनी निकाल रही है. केंद्र की योजनाओं को यहां तक पहुंचने नहीं दे रही है.
#WATCH | Singur, Hooghly: Prime Minister Narendra Modi says, "I am constantly striving to serve Bengal's youth, farmers, mothers, and sisters in every possible way, but the TMC government here does not even allow the central government's schemes to reach you properly... I… pic.twitter.com/KZDXJG0Tc2
— ANI (@ANI) January 18, 2026
बंगाल के लोगों से अपनी दुश्मनी निकाल में लगी
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट की क्षमता को बढ़ाया है. यहां पर बड़े पैमाने पर निवेश किया है. सागरमाला योजना के माध्यम से पोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया. यहां पर सड़कों का निर्माण किया. पीएम ने कहा कि टीएमसी बंगाल के लोगों से दुश्मनी निकाल रही है. उनका निरंतर प्रयास रहता है कि बंगाल के नौजवानों, किसानों, माताओं-बहनों की हर संभव सेवा किया जा सके. मगर यहां की टीएमसी सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से पहुंचने ही नहीं देती है. पीएम ने कहा कि टीएमसी तो बंगाल के लोगों से अपनी दुश्मनी निकाल में लगी है.
ममता सरकार के खिलाफ कई चुनौतियां
पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ कई चुनौतियां हैं. ये आने वाले 2026 विधानसभा चुनावों को प्रभावित कर सकती हैं. पश्चिम बंगाल की आर्थिक स्थिति बेहत खराब है. राज्य का जीडीपी में हिस्सा 5.6% है. ये अन्य राज्यों की तुलना में कम है. राज्य में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या की तरह है. कई नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं. इसके अलावा राज्य में सांप्रदायिक तनाव अधिक है. अब तक यहां पर कई जगहों पर हिंसक घटनाएं हुई हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Haribhoomi
News Nation


















