Responsive Scrollable Menu

चिली में जंगल की आग से 'बड़ी तबाही का खतरा', 20 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिणी अमेरिकी देश चिली में जंगल की भीषण आग के कारण 20 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। पेन्को वाइल्डफायर चिली के कॉन्सेप्सियन में 23 किमी के इलाके में बेकाबू होकर फैल रही है, जिससे 3000 घरों और पेन्को-लिर्कुएन हॉस्पिटल को खतरा है। अगर हवाएं आग को इंदुरा गैस प्लांट की तरफ धकेलती हैं, तो आग से बड़ी तबाही हो सकती है।

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, 20,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सोशल मीडिया पर भयावह वीडियो सामने आए जिनमें आवासीय क्षेत्रों और इंदुरा गैस संयंत्र के पास की पहाड़ियों को आग की लपटों में घिरा दिखाया गया है। अगर आग उन तक पहुंच गई तो बड़ी तबाही मच सकती है।

पुएलचे की तेज हवाओं और दशकों से चल रहे भीषण सूखे ने बायोबियो में फैले ज्वलनशील चीड़ और यूकेलिप्टस के वृक्षारोपण में आग के फैलाव को और तेज कर दिया।

चिली के राष्ट्रीय वानिकी निगम ने इसे उच्चतम जोखिम वाले क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत किया है, क्योंकि यह वन्यभूमि-शहरी सीमा क्षेत्र है जहां घर घने विदेशी जंगलों से सटे हुए हैं। दमकलकर्मी तेज हवाओं के बीच कठिन भूमि मार्गों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन हवा की दिशा बदलने की प्रार्थना कर रहे थे।

अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों को संभावित एयरलिफ्ट या जमीनी स्थानांतरण की तैयारी की गई। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन निकासी की तैयारी जारी है। कॉन्सेप्सियन के निवासियों ने नारंगी आसमान और गहरे धुएं के गुबार के वीडियो साझा किए हैं।

इस बीच चिली की आपदा रोकथाम और प्रतिक्रिया राष्ट्रीय सेवा दल (एसईएनएपीआरईडी) ने स्थानीय लोगों से कुछ इलाकों को खाली करने का अनुरोध किया है। बचाव के लिए एसएई मैसेजिंग एक्टिवेट कर दी है। आम लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है। एडवाइजरी जारी कर लोगों से प्रार्थना की है कि वो शांत रहें और अधिकारियों और रिस्पॉन्स टीमों के निर्देशों का पालन करें।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

MP Road Accident: जबलपुर में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे मजदूरों को रौंदा, 2 की मौत; 20 से अधिक घायल

Jabalpur Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. बरेला हाईवे रोड पर तेज रफ्तार एक कार ने सड़क किनारे बैठे मजदूरों को कुचल दिया. इस हादसे में दो महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना बरेला थाना क्षेत्र के एकता चौक के पास की है. यहां सड़क के डिवाइडर की सफाई और पेंटिंग का काम चल रहा था. एनएचआई के तहत यह काम किया जा रहा था, जिसमें करीब दो दर्जन मजदूर लगे हुए थे. दोपहर करीब 2 बजे मजदूर काम के दौरान सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार सफेद रंग की क्रिएटा कार अचानक बेकाबू हो गई और मजदूरों को रौंदते हुए आगे निकल गई.

Continue reading on the app

  Sports

Team India के लिए सिरदर्द बने Daryl Mitchell, लगातार 5 Fifties जड़कर रचा नया इतिहास

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी डैरिल मिशेल ने रविवार, 18 जनवरी को भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज के निर्णायक क्षणों में मिशेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे वनडे में एक और पचास से अधिक का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने अपने पिछले सात वनडे मैचों में छह बार पचास से अधिक का स्कोर बनाया है और यह उनका लगातार चौथा ऐसा स्कोर था। भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में वह शानदार फॉर्म में हैं और राजकोट में दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की जीत में उनकी अहम भूमिका थी, जो आठ साल बाद इस फॉर्मेट में उनकी पहली जीत थी।

इसे भी पढ़ें: बीच समुंदर 16 भारतीयों को उठा ले गया ईरान, PM मोदी को लिखी गई चिट्ठी

मिचेल ने निर्णायक मैच में एक और पचास से अधिक रन बनाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने भारत में लगातार पांच मैचों में पचास से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया है। इन पांच पारियों की बात करें तो, तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाने से पहले, मिचेल ने पहले दो वनडे में 131* और 84 रन बनाए थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वानखेड़े में भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में 134 रन बनाए थे और इससे पहले धर्मशाला में टूर्नामेंट के लीग चरण के मैच में 130 रन बनाए थे।

इसे भी पढ़ें: IPL विवाद के बाद अब U-19 World Cup में तल्खी, India-Bangladesh के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ

मैच की बात करें तो, भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। टॉस के समय भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। (सीरीज के निर्णायक मैच में खेलने के बारे में) हमने इसी बारे में बात की थी, यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है, न्यूजीलैंड हम पर थोड़ा दबाव बना रहा है, ये वो पल हैं जिनका सभी खिलाड़ी इंतजार करते हैं।
Sun, 18 Jan 2026 17:58:53 +0530

  Videos
See all

America vs Greenland: भीषण युद्ध की आहट!, ग्रीनलैंड पर अमेरिका Vs Europe! | Trump | Putin | China #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T13:07:27+00:00

Pawan Singh LIVE: Republic Bharat Sangam 2026 में Power Star पवन सिंह का जलवा! | Bhojpuri | R Bharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T13:12:19+00:00

Noida Techie Death: कैसे हुई युवराज की मौत? पिता राजकुमार मेहता से जानिए | Yuvraj Mehta | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T13:01:45+00:00

आयुषमान भारत योजना बंगाल में भी लागू हो #pmmodi #westbengal #pmmodispeech #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T13:01:30+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers