चीन 2025 में पहली बार मध्य एशिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना : चीनी वाणिज्य मंत्रालय
बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, 2025 में राष्ट्राध्यक्ष की कूटनीतिक रणनीति के मार्गदर्शन में चीन और मध्य एशियाई देशों के बीच आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई।
चीनी सीमा शुल्क के आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि दोनों क्षेत्रों के बीच वस्तुओं का कुल आयात-निर्यात 106.3 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो 2024 की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। इसके साथ ही, विकास दर में 6 प्रतिशत अंकों की वृद्धि हुई है।
व्यापारिक मात्रा ने नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। चीन व मध्य एशिया के बीच आयात-निर्यात का कुल मूल्य पहली बार 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है। लगातार पांच वर्षों से यह सकारात्मक वृद्धि बनाए हुए है।
चीन अब पहली बार मध्य एशियाई देशों का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है, जिससे चीन के विदेशी व्यापार में मध्य एशिया की हिस्सेदारी और भी सुदृढ़ हुई है।
वस्तु संरचना में नवाचार और अनुकूलन भी देखने को मिला है। 2025 में मध्य एशिया को चीन का निर्यात 71.2 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। विशेष रूप से मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और उच्च-प्रौद्योगिकी उत्पादों की आपूर्ति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
वहीं, मध्य एशिया से चीन का आयात 35.1 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा, जो 14 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है। इसमें रसायन, इस्पात और कृषि उत्पादों जैसे गैर-संसाधन क्षेत्रों की विविधता ने आर्थिक संबंधों को और मजबूत किया है।
नए व्यावसायिक मॉडल दोनों पक्षों की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान कर रहे हैं। चीन और मध्य एशिया के बीच सीमा पार ई-कॉमर्स में तीव्र वृद्धि जारी रही है। साथ ही भंडारण और लॉजिस्टिक्स संरचना में निरंतर सुधार हुआ है, जबकि सीमा पार भुगतान सहयोग पूरी तरह से लागू हो चुका है।
इसी क्रम में चीन के ज्यांग्सू प्रांत के नानचिंग में चीन–मध्य एशिया व्यापार सुविधा सहयोग मंच का औपचारिक शुभारंभ किया गया। सिल्क रोड ई-कॉमर्स व्यापार को सुगम बनाने का एक प्रभावी माध्यम बनकर उभरा है।
निवेश और व्यापार का एकीकृत विकास नए अवसर प्रस्तुत कर रहा है। बेल्ट एंड रोड पहल के तहत उच्च गुणवत्ता वाले सहयोग को और गहराई मिली है। उपकरण निर्माण, हरित खनन और आधुनिक कृषि जैसे क्षेत्रों में कई बड़े पैमाने की परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इन पहलों ने न केवल चीन से मध्य एशिया को निर्यात में सहयोग दिया है, बल्कि मध्य एशियाई देशों के औद्योगिक उन्नयन और आर्थिक पुनर्जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
चिली में जंगल की आग से 'बड़ी तबाही का खतरा', 20 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया
नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिणी अमेरिकी देश चिली में जंगल की भीषण आग के कारण 20 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। पेन्को वाइल्डफायर चिली के कॉन्सेप्सियन में 23 किमी के इलाके में बेकाबू होकर फैल रही है, जिससे 3000 घरों और पेन्को-लिर्कुएन हॉस्पिटल को खतरा है। अगर हवाएं आग को इंदुरा गैस प्लांट की तरफ धकेलती हैं, तो आग से बड़ी तबाही हो सकती है।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, 20,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सोशल मीडिया पर भयावह वीडियो सामने आए जिनमें आवासीय क्षेत्रों और इंदुरा गैस संयंत्र के पास की पहाड़ियों को आग की लपटों में घिरा दिखाया गया है। अगर आग उन तक पहुंच गई तो बड़ी तबाही मच सकती है।
पुएलचे की तेज हवाओं और दशकों से चल रहे भीषण सूखे ने बायोबियो में फैले ज्वलनशील चीड़ और यूकेलिप्टस के वृक्षारोपण में आग के फैलाव को और तेज कर दिया।
चिली के राष्ट्रीय वानिकी निगम ने इसे उच्चतम जोखिम वाले क्षेत्र के रूप में वर्गीकृत किया है, क्योंकि यह वन्यभूमि-शहरी सीमा क्षेत्र है जहां घर घने विदेशी जंगलों से सटे हुए हैं। दमकलकर्मी तेज हवाओं के बीच कठिन भूमि मार्गों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन हवा की दिशा बदलने की प्रार्थना कर रहे थे।
अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों को संभावित एयरलिफ्ट या जमीनी स्थानांतरण की तैयारी की गई। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन निकासी की तैयारी जारी है। कॉन्सेप्सियन के निवासियों ने नारंगी आसमान और गहरे धुएं के गुबार के वीडियो साझा किए हैं।
इस बीच चिली की आपदा रोकथाम और प्रतिक्रिया राष्ट्रीय सेवा दल (एसईएनएपीआरईडी) ने स्थानीय लोगों से कुछ इलाकों को खाली करने का अनुरोध किया है। बचाव के लिए एसएई मैसेजिंग एक्टिवेट कर दी है। आम लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है। एडवाइजरी जारी कर लोगों से प्रार्थना की है कि वो शांत रहें और अधिकारियों और रिस्पॉन्स टीमों के निर्देशों का पालन करें।
--आईएएनएस
केआर/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation



















