Vehicle Export में भारत का नया Record, 24% की जबरदस्त ग्रोथ के साथ 63 लाख गाड़ियां विदेश भेजीं
इसे भी पढ़ें: Forex reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल, जानिए कितने अरब डॉलर हुआ और कितने महीनों के लिए है पर्याप्त
इसे भी पढ़ें: ICICI Bank का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 2.68 प्रतिशत गिरकर 12,538 करोड़ रुपये रहा
चीन 2025 में पहली बार मध्य एशिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना : चीनी वाणिज्य मंत्रालय
बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, 2025 में राष्ट्राध्यक्ष की कूटनीतिक रणनीति के मार्गदर्शन में चीन और मध्य एशियाई देशों के बीच आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई।
चीनी सीमा शुल्क के आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि दोनों क्षेत्रों के बीच वस्तुओं का कुल आयात-निर्यात 106.3 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो 2024 की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है। इसके साथ ही, विकास दर में 6 प्रतिशत अंकों की वृद्धि हुई है।
व्यापारिक मात्रा ने नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है। चीन व मध्य एशिया के बीच आयात-निर्यात का कुल मूल्य पहली बार 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है। लगातार पांच वर्षों से यह सकारात्मक वृद्धि बनाए हुए है।
चीन अब पहली बार मध्य एशियाई देशों का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है, जिससे चीन के विदेशी व्यापार में मध्य एशिया की हिस्सेदारी और भी सुदृढ़ हुई है।
वस्तु संरचना में नवाचार और अनुकूलन भी देखने को मिला है। 2025 में मध्य एशिया को चीन का निर्यात 71.2 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। विशेष रूप से मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और उच्च-प्रौद्योगिकी उत्पादों की आपूर्ति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
वहीं, मध्य एशिया से चीन का आयात 35.1 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा, जो 14 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है। इसमें रसायन, इस्पात और कृषि उत्पादों जैसे गैर-संसाधन क्षेत्रों की विविधता ने आर्थिक संबंधों को और मजबूत किया है।
नए व्यावसायिक मॉडल दोनों पक्षों की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान कर रहे हैं। चीन और मध्य एशिया के बीच सीमा पार ई-कॉमर्स में तीव्र वृद्धि जारी रही है। साथ ही भंडारण और लॉजिस्टिक्स संरचना में निरंतर सुधार हुआ है, जबकि सीमा पार भुगतान सहयोग पूरी तरह से लागू हो चुका है।
इसी क्रम में चीन के ज्यांग्सू प्रांत के नानचिंग में चीन–मध्य एशिया व्यापार सुविधा सहयोग मंच का औपचारिक शुभारंभ किया गया। सिल्क रोड ई-कॉमर्स व्यापार को सुगम बनाने का एक प्रभावी माध्यम बनकर उभरा है।
निवेश और व्यापार का एकीकृत विकास नए अवसर प्रस्तुत कर रहा है। बेल्ट एंड रोड पहल के तहत उच्च गुणवत्ता वाले सहयोग को और गहराई मिली है। उपकरण निर्माण, हरित खनन और आधुनिक कृषि जैसे क्षेत्रों में कई बड़े पैमाने की परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इन पहलों ने न केवल चीन से मध्य एशिया को निर्यात में सहयोग दिया है, बल्कि मध्य एशियाई देशों के औद्योगिक उन्नयन और आर्थिक पुनर्जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
News Nation




















