Responsive Scrollable Menu

Gupt Navratri 2026: कल से शुरु होने जा रही है साल की पहली गुप्त नवरात्रि, इन चमत्कारी मंत्र का करें जाप, मां दुर्गा होंगी प्रसन्न

Gupt Navratri 2026: हिंदू परंपरा में साल में चार बार नवरात्रि मनाई जाती है. इनमें माघ और आषाढ़ मास की नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. जबकि चैत्र और आश्विन मास की नवरात्रि को प्रकट नवरात्रि माना जाता है. गुप्त नवरात्रि का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व बहुत खास है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ दस महाविद्याओं की भी उपासना की जाती है. मान्यता है कि इन नौ दिनों में की गई साधना जल्दी फल देती है. घर में शांति बनी रहती है और इच्छाएं पूरी होती हैं. धार्मिक ग्रंथों में आदिशक्ति की आराधना के लिए कई मंत्र बताए गए हैं. इन मंत्रों का जाप अलग-अलग उद्देश्य के लिए किया जाता है.

गुप्त नवरात्रि में करें इन खास मंत्रों का जाप

मंत्र:
ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे.
इसे नवार्ण मंत्र कहा जाता है. इसके जाप से मां दुर्गा की शक्तियां प्रसन्न होती हैं और इच्छाएं पूरी होती हैं.

सुख और समृद्धि के लिए

मंत्र:
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते।
इसका जाप जीवन में खुशहाली और सफलता लाने वाला माना जाता है.

बाधाओं से मुक्ति के लिए

मंत्र:
ऊं सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन-धान्य सुतान्वितः,
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः।
यह मंत्र जीवन की रुकावटों को दूर करने में सहायक माना जाता है.

स्वास्थ्य और आरोग्य के लिए

मंत्र:
देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्,
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि।
इसके जाप से स्वास्थ्य लाभ और यश की प्राप्ति होती है.

गुप्त नवरात्रि 2026 पूजा  विधि

माघ मास की गुप्त नवरात्रि में घर पर कलश स्थापना करें. अपनी इच्छा के अनुसार मंत्र का चयन करें. मान्यता है कि रुद्राक्ष की माला से जाप करना शुभ माना जाता है. यदि मंत्र के उच्चारण में संदेह हो, तो किसी योग्य आचार्य की मदद लें.

गुप्त नवरात्रि का महत्व

मान्यता है कि सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करने से हर काम में सफलता मिलती है. जीवन में सुख और समृद्धि आती है. यह पर्व साधकों, योगियों और तांत्रिकों के लिए विशेष माना जाता है. भले ही इसका नाम गुप्त हो, लेकिन इसकी शक्ति और प्रभाव को गहरा और रहस्यमय बताया गया है.

यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या आज, नोट कर लें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और कथा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है और केवल सूचना के लिए प्रदान की गई है. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Continue reading on the app

IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Daryl Mitchell Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. कीवी टीम को 5 रन के स्कोर पर 2 बड़े झटके लगे, लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला और लगातार दूसरा वनडे शतक जड़ दिया है. इससे पहले दूसरे वनडे में डेरिल मिचेल ने शतक जड़ टीम को जीत दिलाई थी. 

डेरिल मिचेल ने बनाया कीर्तिमान

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सिर्फ 5 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. वहीं हेनरी निकोल्स को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. निकोल्स खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद विल यंग और डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया. हालांकि फिर विल यंग को हर्षित ने चलता किया, लेकिन वहीं दूसरे छोर पर डेरिल मिचेल टिके रहे और शानदार शतक जड़ दिया है. इसी के साथ डेरिल मिचेल ने भारतीय जमीन पर बड़ा कीर्तिमान बनाया.

डेरिल मिचेल अब वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ लगातार दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. डेरिल मिचेल अब सिर्फ केन विलियमसन से पीछे रह गए हैं, जिन्होंने साल 2014 में भारत के खिलाफ लगातार 5 बार फिफ्टी प्लास स्कोर बनाए थे. भारत के खिलाफ डेरिल मिचेल का यह चौथा शतक है. 

डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ लगाया चौथा शतक

बता दें कि डेरिल मिचेल का यह पिछली 7 वनडे पारियों में 6वां 50+ स्कोर है. डेरिल मिचेल अब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारतीय जमीन पर टीम इंडिया के खिलाफ 5 पारियों में 50+ स्कोर बनाने का कारनामा किया है. अब तक कोई बल्लेबाज यह कीर्तिमान नहीं बना पाया था. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ 3rd ODI: शुभमन गिल के काम आया ये टोटका, जानिए किस चालाकी से पलटी बाजी

Continue reading on the app

  Sports

इंडिया ओपन 2026 में कौन-कौन बना चैंपियन? जोनाथन क्रिस्टी को फाइनल में झेलनी पड़ी हार

India Open 2026: बैडमिंटन प्लेयर लिन चुन यी और आन से यंग इंडिया ओपन 2026 चैंपियन बन गए हैं। तीसरी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी को फाइनल में हार झेलनी पड़ी। Sun, 18 Jan 2026 18:34:22 +0530

  Videos
See all

पैसे मांगने पहुंचे लोग, बन गई जंग! #badaun #uttarpradesh #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T13:06:44+00:00

America vs Greenland: भीषण युद्ध की आहट!, ग्रीनलैंड पर अमेरिका Vs Europe! | Trump | Putin | China #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T13:07:27+00:00

Pawan Singh LIVE: Republic Bharat Sangam 2026 में Power Star पवन सिंह का जलवा! | Bhojpuri | R Bharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T13:12:19+00:00

आयुषमान भारत योजना बंगाल में भी लागू हो #pmmodi #westbengal #pmmodispeech #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T13:01:30+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers