Responsive Scrollable Menu

Mumbai Mayor News: शिंदे के 29 'किंगमेकर्स' कौन? जो ताज होटल में हैं कैद, उद्धव का प्लान हुआ फेल?

BMC Mayor Name: बीएमसी चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. अब मेयर के पद को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. अभी तक की तस्वीर देखी जाए तो यह साफ है ​कि भाजपा से ही मेयर चुना जाना चाहिए. मगर अभी सस्पेंस बरकरार है. इस बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना से बातचीत के बाद ही मेयर का सिलेक्शन हो सकेगा. वहीं दूसरी ओर शिंदे को अपने शिवसैनिकों टूटने का डर सता रहा है. उन्होंने 29 पार्षद को एक फाइव स्टार होटल में शिफ्ट कर दिया है. इस पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने दावा किया कि उनके संपर्क में कई पार्षद हैं. कोई यह नहीं चाहता है कि भाजपा का मेयर बने. खुद एकनाथ शिंदे भी नहीं चाहते हैं कि भाजपा का मेयर बने. इसके कारण एकनाथ शिंदे ने एक होटल को जेल में कंवर्ट कर दिया है.

शिंदे कैंप में हड़कंप मचा 

यह कदम उद्धव ठाकरे के एक बयान के बाद उठाया गया है. उद्धव ने बीते दिनों परिणाम आने के बाद कहा, 'भारत की सबसे अमीर नगर निकाय पर नियंत्रण खोने के बाद मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) का मेयर देखना उनका सपना है. अगर भगवान ने चाहा तो यह सच होगा.' उद्धव ठाकरे के इस बयान से शिंदे कैंप में हड़कंप मच गया. इसके बाद शिंदे गुट ने अपने पार्षदों को एक जगह रखने का प्लान बनाया. 

हॉर्स ट्रेडिंग के डर से होटल में रखा

वहीं दूसरी ओर विशेषज्ञों का कहना है कि ये 29 पार्षद बीएमसी में मेयर चुनाव में पावर बैलेंस का काम करेंगे. वजह है कि 227 सदस्यीय निकाय में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. यहां शिंदे गुट का सपोर्ट जरूरी है. हॉर्स ट्रेडिंग के डर से उन्हें होटल में रखा गया है. इस तरह से उद्धव ठाकरे गुट या अन्य पार्टियां उन्हें तोड़ नहीं सकेंगी. आखिरी मिनट में उन्हें पाला बदलने से बचाया जा सके. इस तरह से गणित बिगड़ सकता है और नगर निकाय पर नियंत्रण पाना कठिन हो सकता है. पार्टी नेताओं के अनुसार, यह कदम एक एहतियाती रूप से उठाया कदम है. ऐसे समय में पाला बदलने से रोकने की तैयारी है. 

शिंदे यहां सभी पार्षदों का मार्गदर्शन करेंगे

इस मामले में बीएमसी के दादा वार्ड 178 से शिवसेना पार्षद अमोल घोले का कहना है कि "किसी को भी वहां जबरन नहीं रखा गया है. हमें आगे की रणनीति पर चर्चा करने को लेकर बुलाया है. शिवसेना प्रमुख शिंदे यहां सभी पार्षदों का मार्गदर्शन करेंगे. जिन्हें यहां पर रखा गया है, उनमें से कई पहली बार पार्षद बने हैं. यहां पर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. हम उन्हें जानकारी देंगे कि उन्हें किस तरह से काम करना है. उन्हें अधिकारियों से किस तरह से मिलना है और किन मामलों को उठाना है."

ऐसी कोई डिमांड नहीं है

शिवसेना की ओर से बीएमसी महापौर पद की मांग की खबर पर अमोल घोले ने बयान दिया, "ऐसी कोई डिमांड नहीं है. किसी ने भी ऐसी कोई मांग नहीं की है. महायुति का महापौर होगा. दोनों दलों का नेतृत्व इस पर निर्णय ​लेगा. यह भाजपा और शिवसेना का संयुक्त निर्णय होगा." वहीं जानकारों का कहना है, "शिंदे गुट भाजपा के सामने ऐसी कोई डिमांड नहीं रख सकता है. वैसे भी शिवसेना के उद्धव गुट को अधिक सीटें मिली हैं. ऐसे में यह साफ है कि शिंदे गुट काे भाजपा से अगल होकर कुछ नहीं मिलने वाला है, न ही वह किसी तरह की शर्त रखेगी."     
आइए जानते हैं कि एकनाथ शिंदे गुट की ओर से  होटल रखने जाने वाले पार्षदों के नाम और उनके वार्ड नंबर: 
Eknath Shinde (Shiv Sena) – Winning Candidates (29)
1. रेखा यादव (Ward 1)
2. मंगेश पांगारे (Ward 4)
3. संजय घाडी (Ward 5)
4. दिक्षा कारकर (Ward 6)
5. डॉ. अदिती खुरसंगे (Ward 11)
6. संध्या दोशी (Ward 18)
7. धनश्री भरडकर (Ward 42)
8. वर्षा टेंबवलकर (Ward 51)
9. सोफी अब्दुल जब्बार (Ward 78)
10. रितेश राय (Ward 86)
11. सगुण नाईक (Ward 91)
12. राजेश सोनावळे (Ward 119)
13. सुरेश आवळे (Ward 125)
14. निर्मिती कानडे (Ward 133)
15. अपेक्षा खांडेकर (Ward 142)
16. समृद्धी काते (Ward 146)
17. प्रज्ञा सदाफुले (Ward 147)
18. अंजली नाईक (Ward 148)
19. अश्विनी माटेकर (Ward 156)
20. किरण लंगे (Ward 160)
21. विजेंद्र शिंदे (Ward 161)
22. शैला लांडे (Ward 163)
23. मीनल संजय तुर्डे (Ward 166)
24. सातमकर मंगेश (Ward 175)
25. अमेय घोले (Ward 178)
26. तृष्णा विश्वासराव (Ward 180)
27. भास्कर शेट्टी (Ward 188)
28. वनिता नरवणकर (Ward 197)
29. यामिनी जाधव (Ward 209)
( डिस्कलेमर: इसकी लिस्ट पुष्टी न्यूज नेशन नहीं करता है)

Continue reading on the app

AR Rahman के 'कम्यूनल' बयान पर इन सेलेब्स का फूटा गुस्सा, शान, जावेद अख्तर से लेकर कंगना तक ने दिया ऐसा रिएक्शन

AR Rahman Controversy: इन दिनों मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को लेकर टिप्पणी करते हुए इसे “बांटने वाली फिल्म” बताया. ए.आर. रहमान के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. जी हां, कंगना रनौत से लेकर जावेद अख्तर के साथ-साथ कई सेलेब्स ने उनका विरोध किया है. 

'अच्छा काम करो, अच्छा म्यूजिक बनाओ '

सिंगर शान ने IANS से कहा, 'काम न मिलने की बात हो तो मैं यहीं आपके सामने खड़ा हूं. मैंने इतने सालों में इतना गाया है, फिर भी कभी-कभी मुझे भी काम नहीं मिलता. लेकिन मैं इसे पर्सनली नहीं लेता, क्योंकि यह एक निजी मामला है. हर किसी की अपनी सोच और अपनी पसंद होती है… अगर ऐसी कोई समस्या है भी, तो मुझे नहीं लगता कि संगीत में कोई सांप्रदायिक या अल्पसंख्यक पहलू है.' उन्होंने आगे कहा, 'म्यूजिक इस तरह काम नहीं करता. अगर ऐसा होता तो पिछले 30 सालों के हमारे तीन सुपरस्टार, जो अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं, वो इतनी तरक्की नहीं कर पाते. ऐसा नहीं है. अच्छा काम करो, अच्छा म्यूजिक बनाओ और इन बातों को लेकर ज्यादा मत सोचो.'

'आपसे ज्यादा नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा'

वहीं हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ए.आर. रहमान के एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “डियर ए.आर. रहमान जी, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काफी भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं, फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने अपनी जिंदगी में आपसे ज्यादा भेदभाव करने वाला और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा.” कंगना ने आगे लिखा कि वह अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी ए.आर. रहमान को सुनाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने न सिर्फ कहानी सुनने से इनकार किया बल्कि उनसे मिलने से भी मना कर दिया. कंगना के मुताबिक, उन्हें यह कहा गया कि ए.आर. रहमान किसी “प्रोपेगेंडा फिल्म” का हिस्सा नहीं बनना चाहते.

जावेद अख्‍तर ने एआर रहमान के लिए कही ये बात 

फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दिग्‍गज गीतकार और स्‍क्रीनप्‍ले राइटर जावेद अख्‍तर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. जावेद अख्तर  ने IANS से बात करते हुए कहा कि उन्होंने मुंबई में कभी ऐसा महसूस नहीं किया है. यही नहीं, उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि इंडस्ट्री में रहमान का आज भी बहुत सम्मान है. जावेद साहब ने कहा, 'मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया. मैं यहां मुंबई में लोगों से मिलता हूं. वे उनका बहुत सम्मान करते हैं.'

जावेद अख्‍तर ने आगे कहा कि कई लोग यह मान सकते हैं कि एआर रहमान अपने बिजी इंटरनेशनल शेड्यूल और बड़े-बड़े शो की वजह से ज्यादातर उपलब्ध नहीं रहते हैं. इनमें काफी समय और कमिटमेंट लगता है. उन्‍होंने कहा, 'लोग सोच सकते हैं कि वह वेस्ट में बहुत बिजी हो गए हैं. वे सोच सकते हैं कि उनके शो बहुत बड़े होते हैं. वह उन शो में बहुत समय बिताते हैं. इसलिए, वह हमारे लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं.' गीतकार ने आगे यह भी बताया कि इंडस्‍ट्री में एआर रहमान का कद इतना बड़ा है कि छोटे प्रोड्यूसर भी अक्सर उनसे संपर्क करने में हिचकिचाते हैं.

शंकर महादेवन

वहीं इस मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में गायक शंकर महादेवन ने कहा, "मैं यही कहूंगा कि जो आदमी गाना बनाता है और आदमी यह तय करता है कि ये गाना मैं लेकर जाऊं कि नहीं, इसकी मार्केटिंग करूं कि नहीं. वो दोनों अलग-अलग लोग होते हैं. जो ये तय करते हैं वो म्यूज़िक के फिल्ड से नहीं होते हैं."

ये भी पढ़ें: AR Rahman ने 'कम्यूनल' बयान पर लिया यू-टर्न, सफाई देते हुए बोले- 'भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहता था'

Continue reading on the app

  Sports

CUET UG 2026 के जरिए मिलेगा इन Law कॉलेजों में दाखिला, LLB के लिए अच्छा विकल्प, देखें लिस्ट 

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET UG 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। कक्षा 12वीं पास या 12वीं के स्टूडेंट इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। कई स्टूडेंट्स लॉ को एक बेहतरीन करियर ऑप्शन समझते हैं। इस प्रोग्राम को पूरा करने के बाद वकील और जज बनने का मौका मिलता है। स्टूडेंट्स को … Sun, 18 Jan 2026 23:38:27 GMT

  Videos
See all

Odisha CM मोहन चरण माझी ने किया कालाहांडी घूमुरा महोत्सव में शिरकत #shorts #viralvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T23:59:05+00:00

News Ki Pathshala| Sushant Sinha | मुनीर 'सिंदूर 2.0' चाहता...बॉर्डर पार बैक टू बैक सबूत दिखा ! PAK #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T23:46:12+00:00

Europe warns Trump of “dangerous downward spiral” and threatens tariff retaliation | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T23:36:06+00:00

Rain Alert: कुछ घंटों में होगी मूसलाधार बारिश! | Cold | IMD Alert | Temperature | Fog | UP Weather #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T00:01:08+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers