Responsive Scrollable Menu

AR Rahman के 'कम्यूनल' बयान पर इन सेलेब्स का फूटा गुस्सा, शान, जावेद अख्तर से लेकर कंगना तक ने दिया ऐसा रिएक्शन

AR Rahman Controversy: इन दिनों मशहूर म्यूजिक कंपोजर ए.आर. रहमान अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को लेकर टिप्पणी करते हुए इसे “बांटने वाली फिल्म” बताया. ए.आर. रहमान के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. जी हां, कंगना रनौत से लेकर जावेद अख्तर के साथ-साथ कई सेलेब्स ने उनका विरोध किया है. 

'अच्छा काम करो, अच्छा म्यूजिक बनाओ '

सिंगर शान ने IANS से कहा, 'काम न मिलने की बात हो तो मैं यहीं आपके सामने खड़ा हूं. मैंने इतने सालों में इतना गाया है, फिर भी कभी-कभी मुझे भी काम नहीं मिलता. लेकिन मैं इसे पर्सनली नहीं लेता, क्योंकि यह एक निजी मामला है. हर किसी की अपनी सोच और अपनी पसंद होती है… अगर ऐसी कोई समस्या है भी, तो मुझे नहीं लगता कि संगीत में कोई सांप्रदायिक या अल्पसंख्यक पहलू है.' उन्होंने आगे कहा, 'म्यूजिक इस तरह काम नहीं करता. अगर ऐसा होता तो पिछले 30 सालों के हमारे तीन सुपरस्टार, जो अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं, वो इतनी तरक्की नहीं कर पाते. ऐसा नहीं है. अच्छा काम करो, अच्छा म्यूजिक बनाओ और इन बातों को लेकर ज्यादा मत सोचो.'

'आपसे ज्यादा नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा'

वहीं हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ए.आर. रहमान के एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “डियर ए.आर. रहमान जी, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काफी भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं, फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने अपनी जिंदगी में आपसे ज्यादा भेदभाव करने वाला और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा.” कंगना ने आगे लिखा कि वह अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ की कहानी ए.आर. रहमान को सुनाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने न सिर्फ कहानी सुनने से इनकार किया बल्कि उनसे मिलने से भी मना कर दिया. कंगना के मुताबिक, उन्हें यह कहा गया कि ए.आर. रहमान किसी “प्रोपेगेंडा फिल्म” का हिस्सा नहीं बनना चाहते.

जावेद अख्‍तर ने एआर रहमान के लिए कही ये बात 

फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दिग्‍गज गीतकार और स्‍क्रीनप्‍ले राइटर जावेद अख्‍तर ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. जावेद अख्तर  ने IANS से बात करते हुए कहा कि उन्होंने मुंबई में कभी ऐसा महसूस नहीं किया है. यही नहीं, उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि इंडस्ट्री में रहमान का आज भी बहुत सम्मान है. जावेद साहब ने कहा, 'मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया. मैं यहां मुंबई में लोगों से मिलता हूं. वे उनका बहुत सम्मान करते हैं.'

जावेद अख्‍तर ने आगे कहा कि कई लोग यह मान सकते हैं कि एआर रहमान अपने बिजी इंटरनेशनल शेड्यूल और बड़े-बड़े शो की वजह से ज्यादातर उपलब्ध नहीं रहते हैं. इनमें काफी समय और कमिटमेंट लगता है. उन्‍होंने कहा, 'लोग सोच सकते हैं कि वह वेस्ट में बहुत बिजी हो गए हैं. वे सोच सकते हैं कि उनके शो बहुत बड़े होते हैं. वह उन शो में बहुत समय बिताते हैं. इसलिए, वह हमारे लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं.' गीतकार ने आगे यह भी बताया कि इंडस्‍ट्री में एआर रहमान का कद इतना बड़ा है कि छोटे प्रोड्यूसर भी अक्सर उनसे संपर्क करने में हिचकिचाते हैं.

शंकर महादेवन

वहीं इस मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में गायक शंकर महादेवन ने कहा, "मैं यही कहूंगा कि जो आदमी गाना बनाता है और आदमी यह तय करता है कि ये गाना मैं लेकर जाऊं कि नहीं, इसकी मार्केटिंग करूं कि नहीं. वो दोनों अलग-अलग लोग होते हैं. जो ये तय करते हैं वो म्यूज़िक के फिल्ड से नहीं होते हैं."

ये भी पढ़ें: AR Rahman ने 'कम्यूनल' बयान पर लिया यू-टर्न, सफाई देते हुए बोले- 'भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहता था'

Continue reading on the app

चीन के युन्नान में 2 दिनों से नहीं बुझ रही जंगल की आग, बचाव अभियान जारी

बीजिंग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत स्थित एक गांव के जंगल में दो दिनों से लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। स्थानीय प्रशासनिक अमले के अनुसार बचाव कार्य के लिए 326 लोगों को तैनात किया गया है।

शुक्रवार को शाम 4:51 बजे नुजियांग प्रांत के अधिकार क्षेत्र स्थित जियाशेंग गांव में आग लग गई। स्थानीय सरकार ने आग बुझाने के लिए वानिकी, घास के मैदान और अग्निशमन विभागों के कर्मियों सहित 326 बचाव कर्मियों को तैनात किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

शनिवार रात दूर से ही आग की लपटें देखी गईं। आग की लपटें लगभग 600 मीटर लंबी हैं और प्रभावित क्षेत्र करीब 600 मु (लगभग 40 हेक्टेयर) है। यह क्षेत्र दूरस्थ है, जहां कोई आवासीय इलाका या महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, लेकिन खड़ी चट्टानें और ऊबड़-खाबड़ इलाका होने से आग बुझाने में चुनौतियां आ रही हैं।

स्थानीय अधिकारियों ने वन, घासभूमि और अग्निशमन विभागों से 326 बचावकर्मियों को तैनात किया है, और रविवार सुबह 8 बजे तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे। किसी के हताहत होने या निकासी की रिपोर्ट नहीं है।

अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने के लिए सभी संसाधन लगाए जा रहे हैं, लेकिन इलाके की जटिलता के कारण चुनौती बनी हुई है।

11 जनवरी को, दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत के शांतौ शहर के क्वेशी उप-जिले स्थित जंगल में भी अचानक आग लग गई थी।

पिछले साल अप्रैल में, उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के पिंग्याओ काउंटी में जंगल में भीषण आग लग गई थी।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया था कि जंगल की आग से लड़ने के लिए 1,000 से अधिक लोगों को जुटाया गया था।

आठ अग्निशमन विमान तैनात किए गए थे, और उन्होंने आग बुझाने के लिए लगातार काम किया था।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

गिल की कप्तानी में बदनुमा दाग... पहली बार न्यूजीलैंड ने इंडिया में किया ये काम, कोई भारतीय कैप्टन नहीं चाहेगा दोहराना

shubman gill creats unwanted records: शुभमन गिल की कप्तानी में बदनुमा दाग उस समय लगा जब न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीती. भारतीय टीम गिल की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 1-2 से हार गई. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय कप्तान अपनी कप्तानी में अपने ही घर में कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज हारा हो. Mon, 19 Jan 2026 05:31:03 +0530

  Videos
See all

UP News : CM Yogi Adityanath ने Akhilesh Yadav पर कसा तंज, कहा, Mafia हटाया, गंदगी हटाई #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T02:02:22+00:00

नहर टूट गई तो यूं निकाली फंसी नाव [UK Engineers Recover Boats Stranded in Canal Collapse] #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T02:00:53+00:00

Iran America War Update: ईरान से लौटे भारतीयों से आंखों देखी सुनो! | Indian | Latest | Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T02:01:05+00:00

UAE President Sheikh Mohammed India Visit | आज भारत आएंगे UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T02:04:10+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers