Responsive Scrollable Menu

युद्धक्षेत्र में बढ़त हासिल करने में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम निभाएगा अहम भूमिका : एक्सपर्ट्स

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम, पारंपरिक युद्धक्षेत्र के साथ-साथ युद्ध का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बनकर उभरा है और सेंस, सिक्योर एंड स्ट्राइक का एसएसएस मंत्र इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम में बढ़त हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह जानकारी एक्सपर्ट्स की ओर से दी गई।

राष्ट्रीय राजधानी में डीईएससीओएम 2026 को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि एकीकृत रक्षा स्टाफ (नीति योजना और बल विकास) मुख्यालय आईडीएस के उप प्रमुख वाइस एडमिरल विनीत मैककार्टी, एवीएसएम ने कहा कि आधुनिक युद्ध डिजिटल टेक्नोलॉजी, ऑटोनॉमस सिस्टम, एआई और नेटवर्क और संचालन में तीव्र प्रगति से प्रेरित एक बदलाव से गुजर रहा है।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, इसके मूल में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम है जिसके बारे में हम सभी आज बात कर रहे हैं और यह भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष जैसे पारंपरिक युद्ध क्षेत्रों के साथ-साथ युद्ध के एक महत्वपूर्ण क्षेत्र के रूप में उभरा है।

इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम अब केवल एक सहायक कारक नहीं रह गया है; भविष्य के संघर्षों के तेज, अधिक जटिल और अधिक प्रतिस्पर्धी होने के साथ, ये युद्धक्षेत्र में बढ़त हासिल करने के लिए निर्णायक कारक हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि रक्षा बलों को अपनी परिचालन श्रेष्ठता बनाए रखने के लिए स्पेक्ट्रम की आवश्यकता का पुनर्मूल्यांकन करना होगा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जैमिंग और जीपीएस स्पूफिंग में इलेक्ट्रॉनिक युद्ध का व्यापक रूप से उपयोग किया गया था। एडवांस इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमता भविष्य में सफलता सुनिश्चित कर सकती है।

भारतीय सेना के सिग्नल कोर के सिग्नल ऑफिसर-इन-चीफ और कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विवेक डोगरा, एसएम के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया है कि कोई भी क्षेत्र सीमित नहीं है।

डोगरा ने कहा, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम ने सीमाओं को मिटा दिया है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान, दोहरे उपयोग वाली वाणिज्यिक तकनीक ने नागरिक और सैन्य स्पेक्ट्रम के बीच की रेखाओं को धुंधला कर दिया है।

पीएचडीसीसीआई रक्षा एवं एचएलएस समिति के अध्यक्ष अशोक अटुलुरी ने कहा कि प्रतिभा, क्षमता या धन की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा, “हमें बस आगे बढ़ने और भारत में ही तकनीकी रूप से उन्नत युद्ध प्रणालियों को डिजाइन, विकसित और निर्मित करने की इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। सरकार द्वारा शुरू किए गए नए आरडीआई (अनुसंधान, विकास एवं नवाचार) कोष के माध्यम से पहले ही काफी डीप-टेक फंडिंग की जा चुकी है।”

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Mumbai Mayor News: शिंदे के 29 'किंगमेकर्स' कौन? जो ताज होटल में हैं कैद, उद्धव का प्लान हुआ फेल?

BMC Mayor Name: बीएमसी चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. अब मेयर के पद को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. अभी तक की तस्वीर देखी जाए तो यह साफ है ​कि भाजपा से ही मेयर चुना जाना चाहिए. मगर अभी सस्पेंस बरकरार है. इस बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना से बातचीत के बाद ही मेयर का सिलेक्शन हो सकेगा. वहीं दूसरी ओर शिंदे को अपने शिवसैनिकों टूटने का डर सता रहा है. उन्होंने 29 पार्षद को एक फाइव स्टार होटल में शिफ्ट कर दिया है. इस पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने दावा किया कि उनके संपर्क में कई पार्षद हैं. कोई यह नहीं चाहता है कि भाजपा का मेयर बने. खुद एकनाथ शिंदे भी नहीं चाहते हैं कि भाजपा का मेयर बने. इसके कारण एकनाथ शिंदे ने एक होटल को जेल में कंवर्ट कर दिया है.

शिंदे कैंप में हड़कंप मचा 

यह कदम उद्धव ठाकरे के एक बयान के बाद उठाया गया है. उद्धव ने बीते दिनों परिणाम आने के बाद कहा, 'भारत की सबसे अमीर नगर निकाय पर नियंत्रण खोने के बाद मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) का मेयर देखना उनका सपना है. अगर भगवान ने चाहा तो यह सच होगा.' उद्धव ठाकरे के इस बयान से शिंदे कैंप में हड़कंप मच गया. इसके बाद शिंदे गुट ने अपने पार्षदों को एक जगह रखने का प्लान बनाया. 

हॉर्स ट्रेडिंग के डर से होटल में रखा

वहीं दूसरी ओर विशेषज्ञों का कहना है कि ये 29 पार्षद बीएमसी में मेयर चुनाव में पावर बैलेंस का काम करेंगे. वजह है कि 227 सदस्यीय निकाय में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. यहां शिंदे गुट का सपोर्ट जरूरी है. हॉर्स ट्रेडिंग के डर से उन्हें होटल में रखा गया है. इस तरह से उद्धव ठाकरे गुट या अन्य पार्टियां उन्हें तोड़ नहीं सकेंगी. आखिरी मिनट में उन्हें पाला बदलने से बचाया जा सके. इस तरह से गणित बिगड़ सकता है और नगर निकाय पर नियंत्रण पाना कठिन हो सकता है. पार्टी नेताओं के अनुसार, यह कदम एक एहतियाती रूप से उठाया कदम है. ऐसे समय में पाला बदलने से रोकने की तैयारी है. 

शिंदे यहां सभी पार्षदों का मार्गदर्शन करेंगे

इस मामले में बीएमसी के दादा वार्ड 178 से शिवसेना पार्षद अमोल घोले का कहना है कि "किसी को भी वहां जबरन नहीं रखा गया है. हमें आगे की रणनीति पर चर्चा करने को लेकर बुलाया है. शिवसेना प्रमुख शिंदे यहां सभी पार्षदों का मार्गदर्शन करेंगे. जिन्हें यहां पर रखा गया है, उनमें से कई पहली बार पार्षद बने हैं. यहां पर दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. हम उन्हें जानकारी देंगे कि उन्हें किस तरह से काम करना है. उन्हें अधिकारियों से किस तरह से मिलना है और किन मामलों को उठाना है."

ऐसी कोई डिमांड नहीं है

शिवसेना की ओर से बीएमसी महापौर पद की मांग की खबर पर अमोल घोले ने बयान दिया, "ऐसी कोई डिमांड नहीं है. किसी ने भी ऐसी कोई मांग नहीं की है. महायुति का महापौर होगा. दोनों दलों का नेतृत्व इस पर निर्णय ​लेगा. यह भाजपा और शिवसेना का संयुक्त निर्णय होगा." वहीं जानकारों का कहना है, "शिंदे गुट भाजपा के सामने ऐसी कोई डिमांड नहीं रख सकता है. वैसे भी शिवसेना के उद्धव गुट को अधिक सीटें मिली हैं. ऐसे में यह साफ है कि शिंदे गुट काे भाजपा से अगल होकर कुछ नहीं मिलने वाला है, न ही वह किसी तरह की शर्त रखेगी."     
आइए जानते हैं कि एकनाथ शिंदे गुट की ओर से  होटल रखने जाने वाले पार्षदों के नाम और उनके वार्ड नंबर: 
Eknath Shinde (Shiv Sena) – Winning Candidates (29)
1. रेखा यादव (Ward 1)
2. मंगेश पांगारे (Ward 4)
3. संजय घाडी (Ward 5)
4. दिक्षा कारकर (Ward 6)
5. डॉ. अदिती खुरसंगे (Ward 11)
6. संध्या दोशी (Ward 18)
7. धनश्री भरडकर (Ward 42)
8. वर्षा टेंबवलकर (Ward 51)
9. सोफी अब्दुल जब्बार (Ward 78)
10. रितेश राय (Ward 86)
11. सगुण नाईक (Ward 91)
12. राजेश सोनावळे (Ward 119)
13. सुरेश आवळे (Ward 125)
14. निर्मिती कानडे (Ward 133)
15. अपेक्षा खांडेकर (Ward 142)
16. समृद्धी काते (Ward 146)
17. प्रज्ञा सदाफुले (Ward 147)
18. अंजली नाईक (Ward 148)
19. अश्विनी माटेकर (Ward 156)
20. किरण लंगे (Ward 160)
21. विजेंद्र शिंदे (Ward 161)
22. शैला लांडे (Ward 163)
23. मीनल संजय तुर्डे (Ward 166)
24. सातमकर मंगेश (Ward 175)
25. अमेय घोले (Ward 178)
26. तृष्णा विश्वासराव (Ward 180)
27. भास्कर शेट्टी (Ward 188)
28. वनिता नरवणकर (Ward 197)
29. यामिनी जाधव (Ward 209)
( डिस्कलेमर: इसकी लिस्ट पुष्टी न्यूज नेशन नहीं करता है)

Continue reading on the app

  Sports

3 मैच... 352 रन, प्लेयर ऑफ द सीरीज बने डेरिल मिचेल ने भारत में सीरीज जीत को बताया स्पेशल

Daryl Mitchell reacts: भारत को उसके घर में वनडे सीरीज में हराने में डेरिल मिचेल का अहम रोल रहा.मिचेल ने लगातार दो शतक ठोककर अपनी टीम को बचे दो मैच जीतकर सीरीज में जीत दिलाई. मिचेल को तीसरे वनडे में शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और टूर्नार्मेट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया.मिचेल ने कहा कि भारत में सीरीज जीतना खास है. Sun, 18 Jan 2026 23:34:56 +0530

  Videos
See all

तेज रफ्तार कार का कहर, बरेला रोड पर हड़कंप #jabalpur #madhyapradesh #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T22:15:00+00:00

सड़क पर जबरदस्त मारपीट की #uttarpradesh #aligarh #saubaatkiekbaat #viralnews #viralshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T22:30:10+00:00

ट्रंप के ग्रीनलैंड बेस पर भेजे 100 F-35? 'पिटाफ़िक' अड्डे से तीसरा विश्व युद्ध शुरू? | Donald Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T22:30:10+00:00

BREAKING: Two high-speed trains crash in Spain - at least 10 dead and 100 injured | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T22:41:46+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers