Uttar Pradesh के बांदा में जंगल से एक व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस को हत्या का अंदेशा
बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। नरैनी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कृष्ण कांत त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव के जंगल से शनिवार को 45 साल के व्यक्ति का शव बरामद किया जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।
उन्होंने बताया कि शव में धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान पाए जाने से ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कर शव जंगल में फेंका गया है। सीओ ने बताया कि शव की पहचान करने के प्रयास जारी है और मामले की जांच की जा रही है।
Ranchi में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प में तीन लोग गोली लगने से घायल
झारखंड की राजधानी रांची में जमीन से जुड़े विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में दो भाइयों समेत तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार रात पिस्का मोड़ के पास हुई, जब जमीन के सौदे में 55 लाख रुपये के बंटवारे को लेकर दो गुटों के बीच हिंसा शुरू हो गयी।
रांची के पुलिस अधीक्षक (शहर) पारस राणा ने बताया, ‘‘दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसमें एक समूह के दो भाई आकाश सिंह और विकास सिंह तथा दूसरे समूह का एक अन्य व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गए।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ के लिए 10 लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि घायलों का एक अस्पताल में उपचार हो रहा है। मामले की जांच जारी है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
















/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)




