18 January Numerology Horoscope 2026: आज का फोकस ईगो पर नहीं, बल्कि समझदारी और करुणा पर है. पुराने मनमुटाव सुलझाने, किसी को माफ करने या दिल की बात कहने के लिए अच्छा दिन है. मदद करना, अच्छा सोचना और दूसरों की फीलिंग्स समझना आपको अंदर से अच्छा फील कराएगा. जब आप दिल से सुनते और सच्चाई से काम करते हैं, तो दिन पॉजिटिव और सुकून भरा लगता है.
Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या 2026 आत्मशुद्धि का महापर्व है. इस तिथि पर ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान से पाप कटते हैं और आंतरिक शुद्धता मिलती है. शास्त्रों के अनुसार, इस पवित्र समय में मौन रहकर स्नान करने और भगवान विष्णु की पूजा करने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.