Responsive Scrollable Menu

पाकिस्तान–सऊदी रक्षा साझेदारी से उभरते चिंताजनक भू-राजनीतिक संकेत

इस्लामाबाद, 17 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान और सऊदी अरब के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच हाल ही में हुई बैठकों ने रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के संकेत दिए हैं। यह पहल मध्य पूर्व और उससे बाहर बदलते भू-राजनीतिक समीकरणों को रेखांकित करती है। पहली नजर में यह कदम एक साधारण हथियार सौदे जैसा दिख सकता है, लेकिन वास्तव में यह रणनीतिक गठबंधनों के व्यापक पुनर्संतुलन का हिस्सा है, एक रिपोर्ट में कहा गया है।

रिपोर्टों के मुताबिक, रियाद पाकिस्तान को दिए गए करीब 2 अरब डॉलर के ऋण को हथियार सौदे में बदलने पर विचार कर रहा है, जिसका केंद्र संयुक्त रूप से पाकिस्तान और चीन द्वारा विकसित जेएफ-17 लड़ाकू विमान हो सकता है। इस व्यवस्था से पाकिस्तान को अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति में राहत मिलेगी, जबकि सऊदी अरब को पश्चिमी देशों के महंगे विमानों के मुकाबले कम लागत वाला विकल्प मिल सकेगा।

हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि यह सौदा चीन की बड़ी रणनीति को भी दर्शाता है। बीजिंग उन बाजारों में दोबारा प्रवेश करना चाहता है, जहां पहले उसके रक्षा निर्यात को खास सफलता नहीं मिली थी। इसमें पाकिस्तान को एक राजनीतिक रूप से स्वीकार्य मध्यस्थ के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। एशियाई मीडिया में इसे “कर्ज के बदले हथियार” (डेट-फॉर-आर्म्स) मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।

यूरोपीय मीडिया आउटलेट ईयू रिपोर्टर के अनुसार, “पहली नजर में यह समझौता एक पारंपरिक कर्ज-बदले-हथियार सौदे जैसा लगता है, लेकिन जेएफ-17 का निर्यात इतिहास गंभीर सवाल खड़े करता है। करीब एक दशक पहले चीन ने इस विमान को कम लागत वाले बहुउद्देश्यीय फाइटर के तौर पर बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार और सऊदी अरब जैसे देशों को आक्रामक तरीके से पेश किया था। इनमें से अधिकांश देशों ने अंततः सौदे से दूरी बना ली। म्यांमार ही इसका एकमात्र खरीदार बना, लेकिन 2023 तक उसके ज्यादातर विमान इंजन, एवियोनिक्स, रडार और ढांचागत थकान जैसी पुरानी समस्याओं के कारण ग्राउंडेड बताए गए, जिससे इसकी परिचालन क्षमता पर गंभीर सवाल उठे।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस पृष्ठभूमि में पाकिस्तान ने लीबिया, बांग्लादेश और अब सऊदी अरब के साथ संभावित रक्षा निर्यात सौदों को आगे बढ़ाया है। पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह एक सुनियोजित रणनीति है, जिसके तहत पाकिस्तान खुद को मुस्लिम बहुल देशों के लिए एक रक्षा केंद्र के रूप में स्थापित करना चाहता है और जेएफ-17 को चीन या रूस पर सीधे निर्भर हुए बिना एक “तटस्थ” विकल्प के रूप में पेश कर रहा है। हालांकि, पाकिस्तान की सीमित औद्योगिक क्षमता को देखते हुए, पर्दे के पीछे चीन की भूमिका- चाहे वह पूर्ण विमान आपूर्ति हो या अहम तकनीकी घटक-अनिवार्य मानी जा रही है।

विश्लेषकों ने इसे चीन की “बैकडोर रणनीति” करार दिया है, जिससे वह राजनीतिक विरोध और प्रतिष्ठा से जुड़े जोखिमों को दरकिनार कर सकता है। यूरोप के लिए इसके निहितार्थ चिंताजनक बताए गए हैं। इस तरह के अप्रत्यक्ष हथियार निर्यात से यूरोपीय संघ की मानवाधिकार सुरक्षा और हथियारों के अंतिम उपयोग की शर्तें लागू कराने की क्षमता कमजोर होती है। इससे वैश्विक हथियार शासन में मानक तय करने वाली संस्था के रूप में ईयू की भूमिका और उसकी सॉफ्ट पावर भी प्रभावित होती है।

ईयू रिपोर्टर के मुताबिक, “अमेरिका के लिए भी इसके गंभीर परिणाम हैं। पाकिस्तान को मध्यस्थ बनाकर बीजिंग अपनी रक्षा उपस्थिति का विस्तार कर सकता है, बिना सीधे तौर पर अमेरिकी ‘रेड लाइन्स’ को छुए। इससे प्रतिबंधों, राजनीतिक दबाव और कूटनीतिक रोकथाम की प्रभावशीलता घटती है। खास चिंता यह है कि चीनी तकनीक- भले ही अप्रत्यक्ष रूप से सऊदी अरब जैसे अमेरिका के करीबी सहयोगी देशों की वायु सेनाओं में शामिल हो सकती है। ऐसे में इंटरऑपरेबिलिटी, डेटा सुरक्षा और भविष्य के रणनीतिक गठबंधन जैसे सवाल अहम हो जाते हैं, खासकर उस समय जब अमेरिका हिंद-प्रशांत और मध्य पूर्व दोनों क्षेत्रों में सुरक्षा गुटों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।”

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

खामेनेई ने प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिए ट्रंप को ‘अपराधी’ बताया

खामेनेई ने प्रदर्शनों का समर्थन करने के लिए ट्रंप को 'अपराधी' बताया

Continue reading on the app

  Sports

31 जनवरी 2026 को शुक्र का धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर, ज्योतिष में जानें मंगल-शुक्र के इस संयोग का क्या है अर्थ

नई दिल्ली: ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, 31 जनवरी 2026 को शुक्र ग्रह का एक महत्वपूर्ण गोचर होने जा रहा है। इस दिन शुक्र, मंगल के आधिपत्य वाले धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में इस घटना को केवल एक खगोलीय परिवर्तन के रूप में नहीं, बल्कि ऊर्जाओं के एक विशेष संयोग के तौर पर … Sun, 18 Jan 2026 00:30:05 GMT

  Videos
See all

Shorts : Modeling के नाम पर लूट, सोशल मीडिया बना हथियार | Top News | Viral Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T22:45:02+00:00

NH 48 पर बदमाशों का तांडव, ड्राइवर मरणासन्न #nh48 #truckdriver #highway #roadrage #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T22:15:01+00:00

सरकारी कार के निजी इस्तेमाल का आरोप #delhi #viralnews #viralshorts #newsupdate #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T22:30:07+00:00

Trump Calls Khamenei: आधी रात ट्रंप ने किया खामेनेई को कॉल! | Emergency | Khamenei | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T22:30:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers