फॉरेंसिक रिपोर्ट से साफ हुआ वीडियो विवाद का सच, सौरभ भारद्वाज ने रखी जांच की पूरी तस्वीर
Delhi News: दिल्ली विधानसभा में वीडियो विवाद को लेकर मचे बवाल के बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस मामले की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसने आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ी राहत दी है. शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस रिपोर्ट के नतीजों को सार्वजनिक किया.
सौरभ भारद्वाज ने साफ तौर पर कहा कि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट से यह साबित हो गया है कि विवादित वीडियो में 'गुरु' शब्द का कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि यह जांच विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर कराई गई थी ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.
जांच रिपोर्ट की मुख्य बातें:
- नहीं मिला विवादित शब्द: रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि जिस बयान को लेकर विवाद खड़ा किया गया था, उस पूरे वीडियो में कहीं भी 'गुरु' शब्द नहीं बोला गया है.
- पुरानी जांच की पुष्टि: इससे पहले पंजाब पुलिस ने भी इस वीडियो की फॉरेंसिक जांच की थी, जिसमें यही बात सामने आई थी. अब दिल्ली विधानसभा की ओर से कराई गई जांच ने भी उसी सच पर मुहर लगा दी है.
- निष्पक्षता का दावा: भारद्वाज ने बताया कि विधानसभा की अपनी कोई लैब नहीं होती, इसलिए यह जांच केंद्रीय एजेंसियों या दिल्ली पुलिस के माध्यम से ही कराई गई है. इससे साफ है कि रिपोर्ट पूरी तरह निष्पक्ष है.
तथ्यों को लेकर भ्रम न फैलाएं
सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कोई सामान्य व्यक्ति भी उस वीडियो को ध्यान से सुनेगा, तो उसे समझ आ जाएगा कि ऐसा कोई शब्द नहीं कहा गया. उन्होंने अपील की कि अब जबकि फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई है, तो तथ्यों को लेकर भ्रम फैलाना बंद होना चाहिए.
जनता के बीच ले जाएंगे रिपोर्ट
कैबिनेट मंत्री ने यह भी कहा कि अगर किसी को इस सरकारी रिपोर्ट पर संदेह है, तो उसे बेवजह शोर मचाने के बजाय कानूनी रास्ता अपनाना चाहिए. आम आदमी पार्टी का कहना है कि वे इस रिपोर्ट को जनता के बीच ले जाएंगे ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके और झूठ की राजनीति खत्म हो.
यह भी पढ़ें: शालीमार बाग में मकान तोड़ने की कार्रवाई पर AAP का विरोध, संजीव झा ने प्रभावित परिवारों से की मुलाकात
बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच भारतीय छात्रों में बढ़ता डर
ढाका, 17 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में पढ़ रहे हजारों भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए डर अब रोजमर्रा की सच्चाई बन गया है। राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ती भारत-विरोधी भावना ने उस देश की छवि बदल दी है, जिसे कभी उच्च शिक्षा के लिए सुरक्षित और किफायती गंतव्य माना जाता था।
इस समय बांग्लादेश में 9,000 से अधिक भारतीय मेडिकल छात्र अध्ययनरत हैं। भारत के महंगे निजी मेडिकल कॉलेजों की तुलना में कम फीस के कारण वर्षों तक भारतीय छात्रों के लिए बांग्लादेश एक आकर्षक विकल्प रहा। लंबे समय तक यह व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही और भारतीय छात्र ढाका के शैक्षणिक माहौल में सहज रूप से घुल-मिल गए, द साउथ एशियन टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है।
हालांकि अगस्त 2024 में छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलन और हिंसक कार्रवाई के बाद शेख हसीना की सत्ता से विदाई के साथ ही यह संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया।
दिसंबर में एक भारतीय छात्र पर स्थानीय गिरोह ने हमला कर उसका मोबाइल फोन और बटुआ लूट लिया। सीसीटीवी में कैद इस घटना ने कैंपसों में सनसनी फैला दी और यह धारणा और मजबूत हुई कि अब असुरक्षा की पहचान राष्ट्रीयता से जुड़ गई है। छात्रों का कहना है कि वे खुद ही कर्फ्यू जैसा जीवन जीने लगे हैं, धीमी आवाज में बात करते हैं और हर समय सतर्क रहते हैं।
द साउथ एशियन टाइम्स में बांग्लादेश स्थित राजनीतिक और रक्षा विश्लेषक एम. ए. हुसैन ने लिखा, “स्थिति को और गंभीर बनाने वाला पहलू इसका समय है। बांग्लादेश बढ़ती राजनीतिक हिंसा के बीच राष्ट्रीय चुनाव की ओर बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था की मौजूदगी बढ़ी है, लेकिन बयानबाजी भी तेज हुई है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार का दावा है कि व्यवस्था नियंत्रण में है, अपराध दर स्थिर है और विदेशियों पर कोई संगठित खतरा नहीं है। ये दावे आंकड़ों के लिहाज से सही हो सकते हैं, लेकिन मनोवैज्ञानिक रूप से अपर्याप्त हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “भारतीय हिंदू छात्रों के लिए चिंता और भी गहरी है। हसीना की सत्ता से विदाई के बाद धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हमलों की खबरें बढ़ी हैं। ढाका का कहना है कि ये घटनाएं राजनीतिक हैं, सांप्रदायिक नहीं। लेकिन उस छात्र को इससे कोई दिलासा नहीं मिलता, जिसकी पहचान सामने आते ही परीक्षक का लहजा सख्त हो जाता है। राजनीति में मंशा से ज्यादा असर मायने रखता है।”
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय छात्र बांग्लादेशी संस्थानों को न सिर्फ ट्यूशन फीस के रूप में राजस्व देते हैं, बल्कि शैक्षणिक आदान-प्रदान और आपसी सद्भावना को भी बढ़ावा देते हैं, ऐसे में दांव काफी ऊंचे हैं।
शिक्षा को आम तौर पर राजनीति के तूफानों से अलग, एक निष्पक्ष क्षेत्र माना जाता है। लेकिन आज के बांग्लादेश में यह सुरक्षा परत दरकती नजर आ रही है। डिग्रियां अटक रही हैं, भविष्य अनिश्चित हो गया है और अनिश्चितता के माहौल में छात्रों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















