Responsive Scrollable Menu

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच भारतीय छात्रों में बढ़ता डर

ढाका, 17 जनवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश में पढ़ रहे हजारों भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए डर अब रोजमर्रा की सच्चाई बन गया है। राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ती भारत-विरोधी भावना ने उस देश की छवि बदल दी है, जिसे कभी उच्च शिक्षा के लिए सुरक्षित और किफायती गंतव्य माना जाता था।

इस समय बांग्लादेश में 9,000 से अधिक भारतीय मेडिकल छात्र अध्ययनरत हैं। भारत के महंगे निजी मेडिकल कॉलेजों की तुलना में कम फीस के कारण वर्षों तक भारतीय छात्रों के लिए बांग्लादेश एक आकर्षक विकल्प रहा। लंबे समय तक यह व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही और भारतीय छात्र ढाका के शैक्षणिक माहौल में सहज रूप से घुल-मिल गए, द साउथ एशियन टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है।

हालांकि अगस्त 2024 में छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलन और हिंसक कार्रवाई के बाद शेख हसीना की सत्ता से विदाई के साथ ही यह संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया।

दिसंबर में एक भारतीय छात्र पर स्थानीय गिरोह ने हमला कर उसका मोबाइल फोन और बटुआ लूट लिया। सीसीटीवी में कैद इस घटना ने कैंपसों में सनसनी फैला दी और यह धारणा और मजबूत हुई कि अब असुरक्षा की पहचान राष्ट्रीयता से जुड़ गई है। छात्रों का कहना है कि वे खुद ही कर्फ्यू जैसा जीवन जीने लगे हैं, धीमी आवाज में बात करते हैं और हर समय सतर्क रहते हैं।

द साउथ एशियन टाइम्स में बांग्लादेश स्थित राजनीतिक और रक्षा विश्लेषक एम. ए. हुसैन ने लिखा, “स्थिति को और गंभीर बनाने वाला पहलू इसका समय है। बांग्लादेश बढ़ती राजनीतिक हिंसा के बीच राष्ट्रीय चुनाव की ओर बढ़ रहा है। कानून व्यवस्था की मौजूदगी बढ़ी है, लेकिन बयानबाजी भी तेज हुई है। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार का दावा है कि व्यवस्था नियंत्रण में है, अपराध दर स्थिर है और विदेशियों पर कोई संगठित खतरा नहीं है। ये दावे आंकड़ों के लिहाज से सही हो सकते हैं, लेकिन मनोवैज्ञानिक रूप से अपर्याप्त हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “भारतीय हिंदू छात्रों के लिए चिंता और भी गहरी है। हसीना की सत्ता से विदाई के बाद धार्मिक अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हमलों की खबरें बढ़ी हैं। ढाका का कहना है कि ये घटनाएं राजनीतिक हैं, सांप्रदायिक नहीं। लेकिन उस छात्र को इससे कोई दिलासा नहीं मिलता, जिसकी पहचान सामने आते ही परीक्षक का लहजा सख्त हो जाता है। राजनीति में मंशा से ज्यादा असर मायने रखता है।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय छात्र बांग्लादेशी संस्थानों को न सिर्फ ट्यूशन फीस के रूप में राजस्व देते हैं, बल्कि शैक्षणिक आदान-प्रदान और आपसी सद्भावना को भी बढ़ावा देते हैं, ऐसे में दांव काफी ऊंचे हैं।

शिक्षा को आम तौर पर राजनीति के तूफानों से अलग, एक निष्पक्ष क्षेत्र माना जाता है। लेकिन आज के बांग्लादेश में यह सुरक्षा परत दरकती नजर आ रही है। डिग्रियां अटक रही हैं, भविष्य अनिश्चित हो गया है और अनिश्चितता के माहौल में छात्रों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

इसे खरीद लूं? ट्विटर के बाद अब इस एयरलाइन के पीछे पड़े एलन मस्क, CEO को बताया बेवकूफ

अरबपति सीईओ एलन मस्क ने आयरिश एयरलाइन रयान एयर के साथ अपने विवाद को बढ़ा दिया है। फ्लाइट में स्टारलिंक इंटरनेट के इस्तेमाल से इनकार करने से शुरू हुआ यह विवाद अब मस्क के लिए ईगो का सवाल बन गया है। एयरलाइन के सीईओ ने मस्क को बेवकूफ कहा था।

Continue reading on the app

  Sports

दो बल्लेबाजों ने गाड़ा खूंटा और रच दिया इतिहास, अंडर-19 वर्ल्ड कप में बना 328 रन का महारिकॉर्ड

Highest Partnerhip Record in U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के आठवें मुकाबले में श्रीलंकाई ओपनर्स दिमंथा महावितान और विरान चामुदिथा ने इतिहास रच दिया. जापान के खिलाफ मुकाबले में दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 328 रन की साझेदारी हुई. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. Sun, 18 Jan 2026 00:23:23 +0530

  Videos
See all

Mauni Amavasya 2026: प्रयागराज संगम स्नान की तैयारी और रौनक | Mauni Amavasya Snan Shubh Muhurat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T21:00:35+00:00

Indian Students Rescued from Iran: भारतीयों की सुरक्षित 'घर वापसी', PM Modi को कहा धन्यवाद! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T22:00:05+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha : मोदी-फडणवीस ने महाराष्ट्र में कैसे 'चमत्कार' कर दिया? | BMC #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T20:42:15+00:00

Iran America War Update: 3 बजते ही खामेनेई का हो गया तख्तापलट! Khameni Trump | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T21:30:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers