Responsive Scrollable Menu

कजाकिस्तान में महिला उद्यमियों का दबदबा, एमएसएमई में लीडर के तौर पर बढ़ रहीं आगे

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। कजाकिस्तान के व्यापार जगत में महिला उद्यमियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। यहां की महिलाएं एमएसएमई के बिजनेस में लीडर के तौर पर आगे बढ़ रही हैं। एमएसएमई बिजनेस देश के जीडीपी में लगभग 30 से 40 फीसदी का योगदान देते हैं। ऐसे में यहां की सरकार महिलाओं के बढ़ते बिजनेस का फायदा उठाने और उनके लंबे समय के विकास को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

हाल के सालों में नए सरकारी और प्राइवेट नॉन-प्रॉफिट सपोर्ट सिस्टम सामने आए हैं। सरकार ने देश भर में सेकंड-टियर बैंकों के जरिए प्रिफरेंशियल लेंडिंग (प्राथमिकता के आधार पर लोन देना) बढ़ाया है। सरकार के इस कदम से ज्यादा समय की लोन मैच्योरिटी और कम ब्याज दरें मिलती हैं। महिलाओं के नेतृत्व वाले बिजनेस को आईटी और तकनीक में पब्लिक-प्राइवेट पहलों से भी फायदा होता है।

महिलाओं के नेतृत्व वाले बिजनेस आज मुख्य रूप से सर्विसेज, रिटेल और शिक्षा पर केंद्रित हैं। कृषि से संबंधित व्यापार और क्रिएटिव उद्योग में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। इनमें ब्यूटी और टेलरिंग सर्विसेज से लेकर बच्चों के सेंटर, ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफॉर्म और क्रिएटर के नेतृत्व वाले प्रोडक्ट ब्रांड शामिल हैं।

हालांकि, यूरोपियन बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (ईबीआरडी) का मानना है कि कजाकिस्तान में महिला उद्यमियों को अभी भी पुरुषों के बिजनेस की तरह तेजी से बढ़ना बाकी है। ज्यादातर महिलाएं माइक्रो या इनफॉर्मल उद्योग चलाती हैं, जो तेजी से बढ़ने वाले सेक्टर में सीमित भागीदारी को दिखाता है। महिलाओं के कई बिजनेस ग्रामीण इलाकों में हैं, जहां आगे बढ़ने के अवसर कम हैं।

डीएएमयू एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट फंड का प्रेफरेंशियल लेंडिंग प्रोग्राम महिलाओं के व्यापार के विकास में मदद करने वाले सबसे असरदार तरीकों में से एक रहा है। 2007 से इस फंड ने 7.6 बिलियन यूरो के वित्तीय फंड दिए हैं, जिससे 110,000 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स को मदद मिली। यह इस प्रोग्राम के तहत दिए गए सभी लोन का लगभग 30 प्रतिशत है।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

ईयू से राहत, लेकिन अमेरिका से तनाव: नाइजीरिया को बदलते अंतरराष्ट्रीय रिश्तों से कितना नफा-नुकसान!

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। नाइजीरिया को यूरोपीय संघ (ईयू) ने शुक्रवार को हाई-रिस्क-एएमएल (एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग) सूची से बाहर कर दिया। ये बदलाव जहां इस अफ्रीकी देश के लिए कूटनीतिक और आर्थिक राहत लेकर आया है, वहीं इसी दौर में उसके अमेरिका के साथ रिश्तों में खटास की चर्चा भी तेज हुई है। यह विरोधाभास नाइजीरिया की बदलती विदेश नीति और वैश्विक राजनीति में उसकी स्थिति को समझने के लिए अहम है।

हाल के वर्षों में अमेरिका और नाइजीरिया के रिश्ते पूरी तरह टूटे नहीं हैं, लेकिन उनमें मतभेद जरूर उभरे हैं। 25 दिसंबर 2025 को नाइजीरिया के उन इलाकों पर अमेरिकी विमानों ने बम बरसाए जो कथित तौर पर आईएसआईएस के प्रभाव में थे और जहां आतंकी रहते थे। ट्रंप ने नाइजीरिया को बदनाम देश भी कहा था। हालांकि नाइजीरिया सरकार ने इन दावों को ‘हकीकत का घोर गलत चित्रण’ बताया। उसकी सुरक्षा एजेंसियां जिहादी और आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ लगातार अभियान चला रही हैं, हालांकि चुनौतियां बेहद गंभीर हैं।

अमेरिका की ओर से नाइजीरिया में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं, मानवाधिकारों, चुनावी पारदर्शिता और सुरक्षा बलों की कार्रवाइयों को लेकर सवाल उठाए गए हैं। खासकर आतंकी संगठन बोको हराम और अन्य सशस्त्र समूहों से निपटने के तरीकों पर वॉशिंगटन कई बार असंतोष जता चुका है। इससे सैन्य सहयोग और हथियार आपूर्ति जैसे मुद्दों पर भी तनाव महसूस किया गया।

इसके विपरीत, ईयू ने नाइजीरिया के वित्तीय सुधारों और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ उठाए गए कदमों को प्राथमिकता देते हुए उसे हाई-रिस्क-एएमएल लिस्ट से बाहर किया। यह दिखाता है कि यूरोप फिलहाल नाइजीरिया को मुख्य रूप से एक आर्थिक और संस्थागत सुधार करने वाले साझेदार के रूप में देख रहा है, जबकि अमेरिका का फोकस अधिक राजनीतिक मूल्यों और सुरक्षा नीतियों पर रहा है।

यह अंतर दोनों पश्चिमी शक्तियों की रणनीति को भी उजागर करता है। अमेरिका अक्सर लोकतंत्र और मानवाधिकारों को अपने रिश्तों का केंद्र बनाता है, वहीं ईयू कई बार संस्थागत सुधार और आर्थिक स्थिरता को प्राथमिक संकेतक मानता है। नाइजीरिया इस स्थिति में संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है—एक तरफ अमेरिका के दबाव को संभालना और दूसरी तरफ यूरोप तथा अन्य साझेदारों के साथ आर्थिक रिश्ते मजबूत करना।

नाइजीरिया की घरेलू राजनीति में भी इसका असर दिखता है। ईयू से मिली मान्यता को सरकार अपनी वैश्विक साख की वापसी के रूप में पेश कर सकती है, वहीं अमेरिका से आलोचना को वह अक्सर आंतरिक मामलों में दखल के रूप में चित्रित करती है। इससे नाइजीरिया की विदेश नीति में “रणनीतिक विविधता,” यानी किसी एक शक्ति पर निर्भर न रहने का रुझान मजबूत होता है।

कूटनीतिक रूप से यह स्थिति यह भी बताती है कि अफ्रीकी देश अब सिर्फ अमेरिका या यूरोप की लाइन पर चलने के बजाय अपने हितों के अनुसार अलग-अलग साझेदार चुन रहे हैं। नाइजीरिया के लिए ईयू के साथ बेहतर रिश्ते निवेश और व्यापार के नए रास्ते खोल सकते हैं, जबकि अमेरिका के साथ रिश्तों में आई खटास उसे अपने सुरक्षा और राजनीतिक ढांचे पर पुनर्विचार के लिए मजबूर कर सकती है।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

छक्के के लिए जा रही थी गेंद, बाउंड्री पर खड़े वैभव सूर्यवंशी ने कर दिया करिश्मा, अविश्वसनीय कैच से चौंकाया

Vaibhav Suryavanshi Catch Viral Video: भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला तो बोला ही, लेकिन उनके एक कैच की हर तरफ चर्चा हो रही है. वैभव ने छक्के के लिए जा रही गेंद को अद्भुत तरीके से लपककर हर किसी को हैरान कर दिया. वैभव के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला हुआ है. Sat, 17 Jan 2026 23:40:49 +0530

  Videos
See all

NH 48 पर बदमाशों का तांडव, ड्राइवर मरणासन्न #nh48 #truckdriver #highway #roadrage #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T22:15:01+00:00

Trump Calls Khamenei: आधी रात ट्रंप ने किया खामेनेई को कॉल! | Emergency | Khamenei | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T22:30:06+00:00

Tara Sutaria : Casual लुक में स्पॉट हुईं तारा सुतारिया | Shorts | Top News | Celebrity Fashion | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T22:30:07+00:00

Shorts : Modeling के नाम पर लूट, सोशल मीडिया बना हथियार | Top News | Viral Shorts | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T22:45:02+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers