Responsive Scrollable Menu

2026 भारतीय शेयर बाजार के लिए हो सकता है 'गोल्डीलॉक्स' जैसा साल, करीब 11 प्रतिशत रिटर्न की उम्मीद : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। साल 2026 भारतीय शेयर बाजार के लिए गोल्डीलॉक्स जैसा साल साबित हो सकता है। इसका मतलब है कि न तो हालात बहुत ज्यादा खराब होंगे और न ही बहुत ज्यादा गरम, बल्कि निवेश के लिए संतुलित और अनुकूल माहौल रहेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2026 में अर्थव्यवस्था की अच्छी वृद्धि, ब्याज दरों में गिरावट, रुपए की स्थिरता और दुनिया भर में जोखिम कम होने से शेयर बाजार को फायदा मिलेगा। खास तौर पर मेटल, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं (बीएफएसआई), पूंजीगत सामान (कैपिटल गुड्स) और रक्षा क्षेत्र के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2027 में निफ्टी कंपनियों की कमाई करीब 16 प्रतिशत बढ़ सकती है, जिसके आधार पर 2026 में बाजार से लगभग 11 प्रतिशत रिटर्न की उम्मीद जताई गई है। साल के अंत तक निफ्टी का लक्ष्य 28,720 निर्धारित किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2026 में भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार की नीतियों से घरेलू मांग को सपोर्ट मिलेगा। ब्याज दरों में कटौती, सीआरआर में कमी और बाजार में नकदी बढ़ाने जैसे कदमों से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में व्यापार से जुड़ी अनिश्चितता भी कम होने की उम्मीद है। टैरिफ में राहत और 2026 की शुरुआत में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की संभावना से बाजार को सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शेयरों की कीमतों में पहले आई गिरावट और विदेशी निवेशकों की कम हिस्सेदारी से आगे बाजार में तेजी की गुंजाइश बनी हुई है। वहीं, रिकॉर्ड स्तर पर एसआईपी निवेश और नए डीमैट खातों की बढ़ोतरी से घरेलू निवेशकों का समर्थन लगातार बना हुआ है।

साल 2025 में निवेश का रुझान उत्तर एशिया की ओर ज्यादा रहा, जबकि भारत से विदेशी निवेशक लगातार पैसा निकालते रहे, लेकिन 2026 में यह स्थिति बदल सकती है और भारत में फिर से विदेशी निवेश आने की संभावना है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एआई भविष्य में भी एक बड़ा विषय बना रहेगा, जिससे निवेश, उत्पादन क्षमता और कामकाज की गति में बढ़ोतरी होगी।

मेटल सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार के खर्च, नई फैक्ट्रियों की स्थापना और दुनिया भर में कमोडिटी की मांग बढ़ने से इस सेक्टर को मजबूती मिल सकती है।

पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों को भी सरकारी खर्च से फायदा मिल सकता है। हालांकि, रिपोर्ट ने यह भी कहा कि इन शेयरों की कीमतों को लेकर निवेशकों को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2026 के दूसरे हिस्से में आईटी क्षेत्र में एआई की मदद से सुधार देखने को मिल सकता है। वहीं, उपभोग से जुड़े क्षेत्रों में धीरे-धीरे सुधार और महंगे उत्पादों की मांग बढ़ने से कंपनियों के मुनाफे में मदद मिल सकती है।

हालांकि, रिपोर्ट ने कुछ जोखिमों के बारे में भी चेतावनी दी है। अगर एआई से जुड़ी उम्मीदें पूरी नहीं हुईं तो बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है।

इसके अलावा दुनिया में बढ़ता कर्ज, कर्ज से जुड़े संकट और 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के आईपीओ आने से सेंकेंडरी मार्केट में नकदी की कमी भी हो सकती है।

--आईएएनएस

डीबीपी/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Exclusive Interview: पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा ने राहु-केतु को लेकर बताई ये बात

Rahu Ketu Exclusive Interview: राहु-केतु फिल्म की कास्ट ने हाल ही में न्यूज नेशन से खास बातचीत की जहां पुलकित सम्राट ने बताया कि उन्होंने इस स्क्रिप्ट के लिए हां क्यों कहा. पुलकित ने इंटरव्यू में बताया कि स्टोरी में फ्रेशनेस और चरक्टेर्स में गहराई थी. जिसने पुलकित को कहानी से तुरंत कनेक्ट किया. वहीं वरुण ने माना कि शुरुआत में उनके मन में डर था कि कहीं ऑडियंस ये न कह दे, 'की कास्ट पहले जैसी है कही सब रिपीट तो नहीं होगा, लेकिन स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उनका भरोसा पक्का हो गया कि ये फिल्म कुछ अलग है. इंटरव्यू में वरुण शर्मा ने कंटेंट की इम्पोर्टेंस पर जोर देते हुए गुजराती फिल्म लालो का उदाहरण दिया और कहा कि जरूरी नहीं हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो, बल्कि स्ट्रांग कंटेंट ही असली हीरो होता है. वरुण ने ये भी शेयर किया कि जब अमिताभ बच्चन ने राहु-केतु का ट्रेलर शेयर किया, तो वो पल उनके लिए बेहद इमोशनल और करियर का सबसे बड़ा मोमेंट था. इंटरव्यू के दूसरे हिस्से में पुलकित ने बताया कि करीब 3 साल बाद उनका और वरुण का कोलैबोरेशन इसलिए हुआ क्योंकि उनका मानना था कि फुकरे के अलावा किसी और फिल्म में साथ काम करेंगे तो स्क्रिप्ट स्ट्रांग होनी चाहिए. पुलकित ने फुकरे के सफर को याद करते हुए कहा कि रिलीज के एक हफ्ते बाद ही वो ब्लॉकबस्टर बन गई थी. वहीं वरुण ने बताया कि वो किसी भी स्क्रिप्ट को फाइनल करने से पहले अपनी मम्मी से सुझाव लेते हैं. 

ये भी पढ़ें: Rahu Ketu Movie Review: कैसी है पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की 'राहु केतु'? यहां जानिए

Continue reading on the app

  Sports

दो बल्लेबाजों ने गाड़ा खूंटा और रच दिया इतिहास, अंडर-19 वर्ल्ड कप में बना 328 रन का महारिकॉर्ड

Highest Partnerhip Record in U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के आठवें मुकाबले में श्रीलंकाई ओपनर्स दिमंथा महावितान और विरान चामुदिथा ने इतिहास रच दिया. जापान के खिलाफ मुकाबले में दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 328 रन की साझेदारी हुई. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. Sun, 18 Jan 2026 00:23:23 +0530

  Videos
See all

असम में PM मोदी, बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए शामिल | #assam #pmmodi #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T01:44:01+00:00

Live : Mauni Amavsya पर Sangam में उमड़ा जनसैलाब | Prayagraj | Magh Mela | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T01:45:02+00:00

Breaking News : 26 जनवरी से पहले खुफिया विभाग का अलर्ट, देश में बड़ी आतंकी साजिश की तैयारी! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T01:42:39+00:00

Super Fast 100 News LIVE: सुबह की 100 बड़ी खबरें | US-Iran Tension | Trump Vs Khamenei | PM Modi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T01:42:56+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers