ट्विंकल-अक्षय ने की पैराग्लाइडिंग, 25वीं सालगिरह पर हीरोइन ने शेयर किया पहाड़ों से कूदने का वीडियो
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने साल 2001 में आज ही के दिन शादी की थी. शादी के 25 साल पूरे होने पर ट्विंकल खन्ना ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ट्विंकल और अक्षय पैराग्लाडिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में अक्षय की फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी का टाइटल ट्रैक चल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र किनार बनी एक ऊंची पहाड़ी से ट्विंकल पैरग्लाइडिंग के लिए बेल्ट बांधती है. फिर चिल्लाती हैं और देखते ही देखते हवा में उड़ने लगती हैं. इसी तरह बाद में अक्षय पैरग्लाइडिंग करते हैं. ट्विंकल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"हमारी शादी की सबसे अच्छी बात? हम हमेशा एक-दूसरे को उड़ने के लिए हिम्मत देते हैं. कभी-कभी सचमुच, जैसे आज! प्यार, साथ और पहाड़ों से कूदने के 25 साल पूरे होने पर!" वीडियो पर फैंस और फॉलोवर्स कमेंट कर रहे हैं. कपल्स को शादी की 25वीं सालगिरह की बधाई दे रहे हैं.
लता मंगेशकर-मुकेश का 58 साल पुराना गाना, जितेंद्र ने टिकट खरीदकर बनाया सुपरहिट, डांस के चलते कहलाए 'जंपिंग जैक'
नई दिल्ली: हिंदी गानों के दीवानों ने 1967 में आई फिल्म 'फर्ज' का एक गाना जरूर सुना होगा, जिसे लता मंगेशकर और मुकेश ने गाया था. फिल्म 'फर्ज' जितेंद्र के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई. फिल्म के साथ-साथ गाना 'हम तो तेरे आशिक है' भी सुपरहिट हुआ. उन्हें बबीता के साथ अनूठे डांस स्टेस की वजह से 'जंपिंग जैक' का तमगा मिला. कहते हैं कि शुरू में फिल्म को सभी फ्लॉप मान रहे थे, लेकिन जितेंद्र की एक कोशिश रंग लाइ. उन्होंने फिल्म को थियेटर में बनाए रखने के लिए बड़ी तादाद में टिकटें खरीदी थीं. फिल्म का कलेक्शन धीरे-धीरे बढ़ा और एक फ्लॉप समझी गई मूवी ब्लॉकबस्टर बन गई.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18





















