Responsive Scrollable Menu

Uttar Pradesh: बदायूं में दो सांडों के सामने आने से मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र में बितरोई रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बदायूं से कासगंज जा रही एक मालगाड़ी के सामने अचानक दो सांडों के आ जाने के कारण उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस घटना के कारण बरेली-बदायूं -कासगंज रेल मार्ग पर कई ट्रेन का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि भीषण कोहरा और जीरो दृश्यता के चलते राहत व मरम्मत कार्य में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रेलवे की राहत व मरम्मत टीम के प्रयास से शनिवार सुबह तक इस मार्ग पर ट्रेन सेवा बहाल कर दी गई। इस दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, दोनों सांडों की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई।

बदायूं के वरिष्ठ स्टेशन मास्टर (एसएसएम) अफसर हुसैन ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को बितरोई रेलवे स्टेशन के बदायूं से कासगंज जा रही एक मालगाड़ी के सामने अचानक से दो सांड आ गए और मालगाड़ी से टकराने से उनकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सांडों के अवशेष फंसने से इंजन के बाद वाला डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे रेल मार्ग बाधित हो गया और कई घंटे यातायात प्रभावित रहा। उन्होंने बताया कि शून्य दृश्यता के कारण मरम्मत कार्य में कुछ दिक्कत आई किंतु कासगंज और बरेली से आई राहत व मरम्मत टीम ने कुछ घंटे में ही पटरी की मरम्मत करके मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। इसके बाद रेल यातायात पूरी तरह से सामान्य हो गया।

Continue reading on the app

Cairo में पतंगों से Diplomacy, मंत्री Kirti Vardhan Singh ने Egypt संग बढ़ाई रणनीतिक साझेदारी

विदेश मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने मिस्र में रहने वाले भारतीय प्रवासियों द्वारा आयोजित पतंग उत्सव में भाग लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, काहिरा में भारतीय प्रवासियों के साथ पतंग उत्सव में भाग लेकर मुझे बहुत खुशी हुई। सिंह ने विदेशों में रहने वाले भारतीय समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि वे भारतीय संस्कृति को सीमाओं से परे बढ़ावा दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और सीमाओं से परे हमारी परंपराओं को संरक्षित करने के प्रयासों के लिए मैं गतिशील भारतीय समुदाय की प्रशंसा करता हूं।

इसे भी पढ़ें: तिहाड़ जेल से Engineer Rashid की Jaishankar को चिट्ठी, Iran में फंसे छात्रों को बचाने की अपील

इससे पहले, सिंह ने मिस्र के विदेश मंत्री बदर अब्देलत्ती से मुलाकात की और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से व्यापक चर्चा की। राज्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि मिस्र के विदेश मंत्री महामहिम बदर अब्देलट्टी से मिलकर खुशी हुई और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर व्यापक चर्चा हुई। चर्चा में आगामी भारत-अरब विदेश मंत्रिस्तरीय बैठक, फार्मास्यूटिकल्स और स्वास्थ्य सेवा, व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और पर्यटन में भारत-मिस्र सहयोग को मजबूत करने जैसे विषय भी शामिल थे। 

इसे भी पढ़ें: S Jaishankar on Army Day: जवानों के साहस को सलाम, देश उनकी निस्वार्थ सेवा का सदा ऋणी रहेगा

राज्य मंत्री सिंह ने स्थानीय विकास एवं पर्यावरण मंत्री से भी मुलाकात की। मंत्री ने आगे बताया,स्थानीय विकास एवं पर्यावरण मंत्री महामहिम डॉ. मनल अवद के साथ सार्थक बैठक हुई। चर्चा का मुख्य केंद्र सतत विकास, जलवायु वित्तपोषण, नवीकरणीय ऊर्जा और हरित परिवर्तन में सहयोग सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को मजबूत करने के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को सुदृढ़ करना था। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा कि ग्रामीण विकास, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक पुनर्चक्रण एवं प्रबंधन पद्धतियों, ऊर्जा उत्पादन, कृषि एवं सिंचाई पद्धतियों के क्षेत्रों में भी सार्थक बातचीत हुई। अक्टूबर 2025 में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने मिस्र के समकक्ष विदेश मंत्री बदर अब्देलट्टी के साथ पहले भारत-मिस्र रणनीतिक संवाद की सह-अध्यक्षता की, जो दोनों देशों के बीच गहन साझेदारी में एक नए चरण का प्रतीक है।

Continue reading on the app

  Sports

जिस भी प्रदेश में जाऊंगा, यूपी सरकार का उदाहरण दूंगा…UP के ज्यूडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ कर बोले जस्टिस सूर्यकांत

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने उत्तर प्रदेश सरकार के न्यायिक अवसंरचना (ज्यूडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर) मॉडल की खुले तौर पर प्रशंसा की है। शनिवार को चंदौली में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि वह अन्य राज्यों में यूपी सरकार के इस कार्य का उदाहरण देंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश में … Sun, 18 Jan 2026 08:39:08 GMT

  Videos
See all

Bhagya Chakra: भाग्य पहर में क्या करें? जानिए | Shailendra Pandey | Bhagya Pahar | #shortsvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T04:09:15+00:00

Bhagya Chakra: आज का Lucky नंबर क्या है #shorts #shortsviral #rashifal #aajtakdigital #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T04:08:26+00:00

बहराइच से विशाल बाघ को किया गया रेस्क्यू | #bahraich #tigerrescue #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T04:07:59+00:00

Bhagya Chakra: मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? | Horoscope | Meen Rashi | #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T04:08:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers