Responsive Scrollable Menu

केप टाउन में हुए नेवी अभ्यास में शामिल नहीं हुआ भारत, विदेश मंत्रालय बोला- 'यह रेगुलर ब्रिक्स गतिविधि नहीं है'

नई दिल्ली/केपटाउन, 17 जनवरी (आईएएनएस)। केपटाउन में हाल ही में एक नवल एक्सरसाइज का आयोजन किया गया था। भारत के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी कि केपटाउन टाउन में हाल ही में खत्म हुई नौसेना का अभ्यास पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका की पहल थी। इस अभ्यास में कुछ ब्रिक्स सदस्य देशों ने हिस्सा लिया था, लेकिन भारत शामिल नहीं हुआ।

एक्सरसाइज विल फॉर पीस 2026 में भारत ने हिस्सा नहीं लिया। अभ्यास में भारत के शामिल न होने के कारणों पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी किया और कहा कि तथाकथित ‘ब्रिक्स नेवल एक्सरसाइज’ में भारत के हिस्सा न लेने से जुड़े कमेंट्स पर मीडिया के सवालों के जवाब में एमईए के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने टिप्पणी की है।

रणधीर जायसवाल ने कहा, हम साफ करना चाहते हैं कि जिस एक्सरसाइज की बात हो रही है, वह पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका की पहल थी, जिसमें कुछ ब्रिक्स सदस्यों ने हिस्सा लिया था। यह कोई रेगुलर या इंस्टीट्यूशनल ब्रिक्स गतिविधि नहीं थी, और न ही सभी ब्रिक्स सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया था। भारत ने पहले ऐसी गतिविधि में हिस्सा नहीं लिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे कहा, इस मामले में भारत जिस रेगुलर अभ्यास का हिस्सा है, वह आईबीएसएएमएआर मैरीटाइम एक्सरसाइज है जो भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नेवी को एक साथ लाती है। आईबीएसएएमएआर का पिछला संस्करण अक्टूबर 2024 में हुआ था।

दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, चीन के नेतृत्व में संयुक्त, इंटर-एजेंसी, इंटर-डिपार्टमेंटल, मल्टीनेशनल एक्सरसाइज का आयोजन 9 से लेकर 16 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के मरीन में किया गया था।

इस अभ्यास को लेकर दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने 30 दिसंबर को कहा, अभ्यास विल फॉर पीस 2026 ब्रिक्स प्लस देशों की नौसेनाओं को संयुक्त मैरीटाइम सुरक्षा ऑपरेशन्स, इंटरऑपरेबिलिटी ड्रिल्स और मैरीटाइम प्रोटेक्शन सीरियल्स के एक इंटेंसिव प्रोग्राम के लिए एक साथ लाता है। हिस्सा लेने वाले देशों ने मिलकर अभ्यास की थीम पर सहमति जताई है, शिपिंग और मैरीटाइम आर्थिक गतिविधि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त एक्शंस।

बयान में आगे कहा गया, यह थीम मैरीटाइम व्यापार के रास्तों की सुरक्षा, साझा की गई ऑपरेशनल प्रक्रिया को बढ़ाने और शांतिपूर्ण मैरीटाइम सेफ्टी इनिशिएटिव्स के समर्थन में सहयोग को गहरा करने के लिए सभी हिस्सा लेने वाली नौसेनाओं के संयुक्त प्रतिबद्धता को दिखाता है।

इसके अलावा, चीनी विदेश मंत्रालय ने बताया कि गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर तांगशान और चीनी पीएलए से जुड़े व्यापक सप्लाई शिप ताइहू ने रूसी नौसेना के कॉर्वेट स्टोइकी और दक्षिण अफ्रीकी नेवी के फ्रिगेट अमाटोला जैसे शिप के साथ अभ्यास में हिस्सा लिया।

चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, नेविगेशन के दौरान चीनी पक्ष के कमांड में हिस्सा लेने वाले नेवी के जहाजों ने सिंगल लाइन अहेड फॉर्मेशन में मैन्यूवर किया और प्लान के मुताबिक फॉर्मेशन में बदलाव किए। अभ्यास में मैरीटाइम स्ट्राइक, हाईजैक हुए जहाजों को बचाने, संयुक्त मैरीटाइम सर्च और रेस्क्यू, और दूसरे सब्जेक्ट्स पर फोकस किया गया। अलग-अलग देशों के हिस्सा लेने वाले नेवी के सैनिकों ने करीबी समन्वय में एक-दूसरे को कवर और समर्थन किया।

चीनी डिफेंस मिनिस्ट्री ने आगे कहा कि संयुक्त अभ्यास के दौरान हिस्सा लेने वाले सभी सैनिकों ने कम्युनिकेशन, एंकरेज ग्राउंड डिफेंस, और वायुसेना जैसे सब्जेक्ट्स पर एक के बाद एक कई अभ्यास किए।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

सिडनी में तूफान से तबाही: कार पर गिरा पेड़, महिला की मौत

सिडनी, 17 जनवरी (आईएएनएस)। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण सिडनी में एक पेड़ गिर गया। कार में बैठी महिला इसकी चपेट में आई और उसकी मौत हो गई।

शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम करीब 4 बजे , सेंट्रल सिडनी से लगभग 90 किमी दक्षिण में एक गाड़ी पर पेड़ की डाल गिरने की खबर मिलने पर इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया।

कार ड्राइव कर रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि आगे की सीट पर बैठे पुरुष यात्री को मामूली चोट आई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पीछे की सीट पर बैठे दो यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।

शनिवार को न्यू साउथ वेल्स के पूर्वी तटवर्ती राज्य में गंभीर तूफान आया, जिससे उत्तरी सिडनी में अचानक बाढ़ आ गई और सिडनी एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी हुई।

राज्य इमरजेंसी सेवा ने कहा कि उसे पूरे राज्य से मदद के लिए सैकड़ों कॉल आए और अधिकारियों ने चार लोगों को बचाया।

इमरजेंसी सेवा के सुपरिटेंडेंट मैट किर्बी ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन को बताया कि रविवार तक हालात में कोई सुधार नहीं होगा; सिडनी और उत्तर-दक्षिण के पड़ोसी क्षेत्रों में भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, हम लोगों को याद दिलाते हैं कि वे बाढ़ के पानी में गाड़ी न चलाएं और इस बात का भी ध्यान रखें कि आप अपनी गाड़ियां कहां पार्क करते हैं, क्योंकि पेड़ कभी भी गिर सकते हैं।

तेज लहरों से होने वाले खतरे के कारण सिडनी के आसपास के समुद्र तट बंद कर दिए गए थे, और पुलिस ने लोगों से बड़ी लहरों वाले इलाकों के पास चलने से बचने का आग्रह किया है।

इस बीच, गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के तटीय शहरों के लिए अचानक बाढ़ की इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया।

गुरुवार को मेलबर्न से लगभग 120 किमी दक्षिण-पश्चिम में, मशहूर ग्रेट ओशन रोड के किनारे वाले क्षेत्रों में तबाही का मंजर सोशल मीडिया पर खूब दिखा। गाड़ियां पानी में बहती देखी गईं। यहां घंटों बिजली गुल रही।

राज्य इमरजेंसी सेवा की एरिन मेसन ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) रेडियो को बताया कि उस दौरान किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली थी।

एबीसी ने बताया था कि लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन लॉर्न शहर के पास सुबह 9 बजे से सात घंटों में 170 मिलीमीटर (मिमी) बारिश रिकॉर्ड की, जो दिसंबर 2021 में बने पिछले डेली रिकॉर्ड 123 मिमी से अधिक है।

गुरुवार को इससे पहले, विक्टोरिया के इमरजेंसी मैनेजमेंट कमिश्नर टिम वीबुश ने कहा कि राज्य में चल रहे बुशफायर संकट से नष्ट हुई संपत्तियों की संख्या बढ़कर 900 हो गई है, जिसमें लगभग 260 घर शामिल हैं।

वीबुश ने कहा कि गुरुवार तक आग लगी हुई थी और पूरे राज्य में लगभग 410,000 हेक्टेयर जमीन जल कर खाक हो गई थी।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, कांग्रेस की तमिलनाडु-पुडुचेरी के पार्टी नेताओं के साथ बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

कांग्रेस ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस ने शनिवार, 17 जनवरी 2026 को मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की। जिसमें दोनों राज्यों में आगामी चुनाव को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में क्या चर्चा हुई? … Sat, 17 Jan 2026 23:29:37 GMT

  Videos
See all

BMC Election Result 2026 : BJP की जीत पर केजरीवाल ने उठाए सवाल ! #arvindkejriwal #bmcelection2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T18:12:55+00:00

कौन बनेगा BJP का नया अध्यक्ष? चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान #shortsvideo #aajtak #hindinews #bjp #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T18:05:54+00:00

ChakraView : ईरान में Irfan Sultani की सजा कैसे बन गई खामेनेई के गले की फांस ? Sumit Awasthi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T18:16:04+00:00

BMC Election Result 2026 : बुर्के वाली महिला ने जीता BMC चुनाव ! #owaisi #bmcelection2026 #aimim #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T18:16:50+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers