शादी के 9 साल बाद मोनालिसा का कमबैक, पति संग रियलिटी शो 'द 50' में दिखाएंगी दम, VIDEO शेयर कर सुनाई खुशखबरी
रियलिटी शो 'द 50' 1 फरवरी 2026 से जियो हॉटस्टार और कलर्स पर आएगा. शो में मोनालिसा-विक्रांत की एंट्री हुई है. उन्होंने मजेदार वीडियो शेयर करके फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की. शो में मोनालिसा-विक्रांत के अलावा दिव्या अग्रवाल, करण पटेल, मिस्टर फैसू जैसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं. इसे फराह खान होस्ट कर रही हैं.
सोनू निगम ने जावेद अख्तर के लिए गाया 'बार-बार दिन आए', इवेंट मे लॉन्च हुआ 'गुनगुनालो'
जावेद अख्तर के बर्थडे पर सोनू निगम ने बार बार दिन ये आए गाना गाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सोनू के साथ शंकर महादेवन और शेरली सिंह समेत कई सिंगर और म्युजिशियन मौजूद रहे. इस मौके पर 'गुनगुनालो' लॉन्च इवेंट हुआ. इस इवेंट में 100 ऑरिजनल सॉन्ग को लॉन्च किया गया. इन 100 गीतों में सिंगर्स, संगीतकारों, प्रोड्यूसर्स और गीतकारों ने बराबरी के कोलबोरेशन किया. इसके लिए किसी ने कोई फीस भी नहीं ली. जिस इंडस्ट्री में वर्षों से बिल, एडवांस और गेटकीपिंग हावी रही है, वहां कलाकारों ने एक बिल्कुल अलग रास्ता चुना. गुनगुनालो पर हर सहयोगी कलाकार अपने बनाए म्युजिक का को-ऑनर और कॉपीराइट अपने पास रखता है. गुनगुनालो' के को-फाउंडर श्रीधर रंगनाथन और सीईओ शेरली सिंह हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18





















