Responsive Scrollable Menu

अचानक 114 राफेल विमान खरीदने की जरूरत क्यों पड़ गयी? इस सौदे में भारत ने क्या शर्तें रखी हैं?

भारत की सेनाओं को आधुनिक हथियारों और अत्याधुनिक तकनीक से लैस करने, सीमाओं की सुरक्षा को अभेद्य बनाने और हर मोर्चे पर दुश्मन को करारा जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी पीछे नहीं रहते। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर उनकी नीति साफ है कि ताकत ही शांति की सबसे मजबूत गारंटी होती है। इसी सोच के तहत भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला एक और निर्णायक कदम अब आकार ले रहा है। राफेल लड़ाकू विमानों की संख्या बढ़ाने की दिशा में सरकार की ताजा पहल न केवल वायुसेना की कमजोर पड़ती स्क्वाड्रन ताकत को संबल देगी, बल्कि बदलते सामरिक परिदृश्य में भारत को निर्णायक बढ़त भी दिलाएगी।

हम आपको बता दें कि रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता वाले रक्षा खरीद बोर्ड ने फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन से 114 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी औपचारिक प्रक्रिया का पहला ठोस चरण है, जिसके बाद प्रस्ताव रक्षा अधिग्रहण परिषद के सामने जाएगा और अंतत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट समिति से अंतिम स्वीकृति मिलेगी। अनुमान है कि यह सौदा करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का होगा, जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा रक्षा सौदा बन सकता है।

इसे भी पढ़ें: 114 नए विमान, कांप उठेंगे चीन-पाकिस्तान, क्यों इसे कहा जा रहा अब तक का सबसे बड़ा रक्षा सौदा

यह मंजूरी ऐसे समय आई है जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के भारत दौरे की तैयारी चल रही है। यदि मूल्य वार्ता और अन्य स्वीकृतियां समय पर पूरी होती हैं तो दोनों देशों के बीच अंतर सरकारी समझौते के तहत सौदे पर हस्ताक्षर संभव हैं। इस मॉडल में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होगी और सीधे आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

हम आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना पहले ही 36 राफेल विमानों का संचालन कर रही है और नौसेना ने भी इसी श्रेणी के 26 समुद्री संस्करण मंगाए हैं। नए सौदे के तहत 18 विमान सीधे उड़ान योग्य स्थिति में मिलेंगे, जबकि शेष का निर्माण भारत में होगा। नागपुर स्थित डसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस में अंतिम संयोजन लाइन स्थापित होने की तैयारी है, जहां टाटा, महिंद्रा और डायनामेटिक टेक्नोलॉजीज जैसी भारतीय कंपनियां साझेदार बनेंगी। स्वदेशी सामग्री की हिस्सेदारी 55 से 60 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है।

हम आपको यह भी बता दें कि इस सौदे में भारत ने कुछ बड़ी शर्तें रखी हैं, जिनमें सभी विमानों पर भारतीय हथियारों और मिसाइलों का एकीकरण, सुरक्षित डेटा लिंक और एयरफ्रेम, इंजन तथा एवियोनिक्स में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण शामिल है। राफेल के उन्नत F-4 और भविष्य के F-5 संस्करणों की मांग भी रखी गई है, जिनमें नई पीढ़ी का एईएसए रडार, बेहतर आत्म सुरक्षा प्रणाली, लंबी दूरी की मारक क्षमता और कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित सहायता शामिल होगी।

यह सब ऐसे समय हो रहा है जब वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या घटकर 29 रह गई है, जबकि स्वीकृत संख्या 42 है। मिग-21 जैसे पुराने विमानों की विदाई और तेजस परियोजना में देरी ने यह अंतर और गहरा कर दिया है। चीन और पाकिस्तान के साथ दो मोर्चों की चुनौती और बांग्लादेश की ओर से उभरती सुरक्षा चिंता ने इस खरीद को अनिवार्य बना दिया है।

देखा जाये तो राफेल की बहु भूमिका क्षमता, गहरी मार, नेटवर्क केंद्रित युद्ध क्षमता और घातक सटीकता भारतीय वायुसेना को वह धार देती है जिसकी आज सख्त जरूरत है। यह विमान हवा में प्रभुत्व स्थापित करने के साथ साथ जमीनी ठिकानों पर सर्जिकल वार और समुद्री क्षेत्र में भी निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

इस सौदे का सबसे बड़ा लाभ यह है कि भारत केवल उपभोक्ता नहीं रहेगा, बल्कि निर्माता बनेगा। एयरफ्रेम, इंजन और एवियोनिक्स में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण से भारतीय उद्योग को जबरदस्त बल मिलेगा। यह आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को ठोस जमीन देता है और भविष्य की परियोजनाओं के लिए कौशल तथा आधारभूत ढांचा तैयार करता है। साथ ही बड़ी संख्या में एक ही प्लेटफार्म होने से रखरखाव लागत घटेगी और उपलब्धता बढ़ेगी।

सामरिक परिदृश्य में इसका प्रभाव दूरगामी होगा। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स और पाकिस्तान की वायुसेना दोनों को अब ऐसे प्रतिद्वंद्वी का सामना करना होगा, जो सेंसर, हथियार और नेटवर्क के स्तर पर उनसे आगे है। राफेल की तैनाती से भारत की निवारक क्षमता मजबूत होगी और किसी भी दुस्साहस की कीमत दुश्मन के लिए असहनीय बनेगी। बहरहाल, राफेल सौदा भारत के संप्रभु निर्णय का प्रतीक है। यह बताता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होगा। भारत अब निर्णायक प्रतिकार की पूरी तैयारी कर चुका है यही संदेश राफेल के पंखों पर सवार होकर आसमान में गूंजेगा।

-नीरज कुमार दुबे

Continue reading on the app

Mumbai: ओशिवारा के एक फ्लैट में आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत

मुंबई के ओशिवारा इलाके में एक आवासीय परिसर के फ्लैट में शनिवार को आग लग जाने से 73 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। एक नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे ओशिवारा इलाके के लोखंडवाला में ‘हाई प्वाइंट’ होटल के पास ‘ब्रिज बिल्डिंग’ में आग लगने की सूचना मिली तथा दमकल की चार गाड़ियों एवं अन्य अग्निशमन वाहनों की मदद से 12 बजकर नौ मिनट तक उसपर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नागरिक हिरू चेतलानी आग से बुरी तरह झुलस गयीं। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका संचालित कूपर अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

Continue reading on the app

  Sports

दो बल्लेबाजों ने गाड़ा खूंटा और रच दिया इतिहास, अंडर-19 वर्ल्ड कप में बना 328 रन का महारिकॉर्ड

Highest Partnerhip Record in U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के आठवें मुकाबले में श्रीलंकाई ओपनर्स दिमंथा महावितान और विरान चामुदिथा ने इतिहास रच दिया. जापान के खिलाफ मुकाबले में दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 328 रन की साझेदारी हुई. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. Sun, 18 Jan 2026 00:23:23 +0530

  Videos
See all

Mauni Amavasya 2026: प्रयागराज संगम स्नान की तैयारी और रौनक | Mauni Amavasya Snan Shubh Muhurat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T21:00:35+00:00

Iran America Conflict: 2 बजते ही ईरान पर अमेरिका का बहुत बड़ा फैसला? Khamenei PM Modi | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T20:30:06+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha : मोदी-फडणवीस ने महाराष्ट्र में कैसे 'चमत्कार' कर दिया? | BMC #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T20:42:15+00:00

Cab Driver Murder Case Solved After 13 Months | कैब मालिक का कत्ल: 13 महीने बाद खुला खौफनाक राज! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T20:00:41+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers