Responsive Scrollable Menu

Jr NTR- प्रशांत नील की 'Dragon' में अनिल कपूर की एंट्री! 'वॉर 2' के बाद फिर जमेगी जूनियर एनटीआर के साथ जोड़ी

जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और निर्देशक प्रशांत नील की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ड्रैगन' (Dragon) में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की एंट्री ने सिनेमा जगत में खलबली मचा दी है। यह फिल्म 2026 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक मानी जा रही है। 'ड्रैगन' 2026 में सबसे ज़्यादा ट्रैक किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स में से एक के तौर पर ज़बरदस्त चर्चा बटोर रहा है। फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट अब और बढ़ गया है, क्योंकि बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर आधिकारिक तौर पर कास्ट में शामिल हो गए हैं।
 
अनिल कपूर ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए अपने शामिल होने की जानकारी दी, जिसमें उन्होंने 'ड्रैगन' का पोस्टर शेयर किया और लिखा, "एक आ गया है, बाकी दो लाइन में हैं #ड्रैगन।" हालांकि उनके रोल के बारे में डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन पोस्ट से भविष्य में जूनियर एनटीआर के साथ और कोलैबोरेशन की संभावना का भी इशारा मिला है।
 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 19 विनर Gaurav Khanna ने पत्नी आकांक्षा के लिए रखी ग्रैंड बर्थडे पार्टी, सितारों का लगा जमावड़ा


यह 'वॉर 2' के बाद जूनियर एनटीआर के साथ अनिल कपूर का दूसरा कोलैबोरेशन है, और 'एनिमल' के बाद किसी साउथ इंडियन डायरेक्टर के साथ उनका दूसरा जुड़ाव है। कपूर की "बाकी दो" वाली बात ने तेलुगु स्टार के साथ और प्रोजेक्ट्स को लेकर अटकलों को हवा दी है। इंडस्ट्री में चर्चा है कि इनमें से एक YRF स्पाई यूनिवर्स के तहत एक स्टैंडअलोन फिल्म हो सकती है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

'ड्रैगन' में रुक्मिणी वसंत फीमेल लीड रोल में हैं और इसमें कई जाने-माने एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, और रवि बसरूर ने म्यूज़िक दिया है। फिल्म 25 जून, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
 

इसे भी पढ़ें: BMC Elections: लोकतंत्र के उत्सव में शामिल हुए बॉलीवुड सितारे, अक्षय कुमार और सान्या मल्होत्रा ने किया मतदान


इस बीच, दिसंबर के पहले हफ्ते से, टीम ने रामोजी फिल्म सिटी में बड़े पैमाने पर नाइट शेड्यूल शुरू किया, जिसमें बड़े एक्शन सीक्वेंस और प्रशांत नील के विज़न के लिए ज़रूरी वर्ल्ड-बिल्डिंग एलिमेंट्स पर फोकस किया गया।

फिल्म की चर्चा को और बढ़ाने वाली बात है जूनियर एनटीआर का रोल के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन। उनके वर्कआउट वीडियो भी ट्रेंड कर रहे हैं, जिसमें उनका पतला, लड़ाई के लिए तैयार शरीर दिख रहा है, हालांकि इन पर ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। प्रोडक्शन तेज़ होने के साथ, 'ड्रैगन' धीरे-धीरे आने वाले समय की सबसे महत्वाकांक्षी तेलुगु रिलीज़ में से एक के तौर पर अपनी जगह बना रही है।

Continue reading on the app

गूगल को टक्कर देने ओपनएआई लाया ChatGPT ट्रांसलेट:फ्री में 50 से ज्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकेंगे, मुहावरे भी समझाएगा

ओपनएआई ने अपना नया AI-पावर्ड टूल 'ChatGPT ट्रांसलेट' लॉन्च कर दिया है। इस टूल से आप बिना लॉग-इन और सब्सक्रिप्शन चार्ज दिए 50 से ज्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी ने इसे गूगल ट्रांसलेट को टक्कर देने के लिए बनाया है। हालांकि, चैटजीपीटी में ट्रांसलेशन का फीचर पहले भी था, अब कंपनी ने इसके लिए एक अलग वेब प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जो देखने में काफी हद तक गूगल ट्रांसलेट जैसा ही नजर आता है। इस नए टूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सिर्फ शब्दों को ट्रांसलेट नहीं करता, बल्कि सेंटेंस के पीछे के भाव (टोन) और संदर्भ (कॉन्टेक्स्ट) को भी समझता है। साथ ही यह मुहावरे का मतलब भी समझा सकता है। लॉग-इन की जरूरत नहीं, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल इस नए टूल का इस्तेमाल करना आसान है। यूजर्स सीधे chatgpt.com/translate पर जाकर इसे एक्सेस कर सकते हैं। फिलहाल वेबसाइट पर ट्रांसलेशन के लिए लॉग-इन करने की भी जरूरत नहीं है। यूजर को बस अपनी सोर्स भाषा और जिस भाषा में अनुवाद चाहिए, उसे चुनना होता है और चैटजीपीटी तुरंत रिजल्ट दे देता है। यूजर फ्रेंडली इंटरफेस और 50+ भाषाओं का सपोर्ट चैटजीपीटी ट्रांसलेट के इंटरफेस को बहुत सरल और यूजर फ्रेंडली रखा गया है। इसकी वेबसाइट पर दो बड़े बॉक्स दिए गए हैं- एक में अपनी बात लिखें और दूसरे में तुरंत उसका अनुवाद (ट्रांसलेशन) मिल जाएगा। कंपनी का दावा है कि यूजर्स हिंदी, इंग्लिश, जापानी और अरबी समेत 50 से ज्यादा भाषाओं में ट्रांसलेशन कर सकते हैं। ओपनएआई के मुताबिक, यह टूल सिर्फ शब्दों को नहीं बदलता, बल्कि पूरी बात का सही मतलब और गहराई समझकर सटीक अनुवाद करता है। कस्टमाइजेशन के लिए दिए गए खास ऑप्शन ओपनएआई ने इसमें एक 'एक्स्ट्रा ट्विस्ट' जोड़ा है। इसमें यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से ट्रांसलेशन की टोन बदल सकते हैं। इसके लिए कुछ खास आइकन्स दिए गए हैं, जैसे- PDF अपलोड या रियल-टाइम वॉयस इनपुट की कमी भले ही चैटजीपीटी ने नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, लेकिन इसमें अभी भी कुछ कमियां हैं। वर्तमान में वेबसाइट पर इमेज इनपुट, PDF अपलोड या रियल-टाइम वॉयस इनपुट जैसे ऑप्शन नजर नहीं आ रहे हैं। दूसरी ओर, गूगल ट्रांसलेट सालों से ये सुविधाएं दे रहा है। हाल ही में गूगल ने 'जेमिनी' AI की मदद से 'लाइव स्पीच-टू-स्पीच' फीचर भी पेश किया है, जो हेडफोन के जरिए रीयल-टाइम में बातचीत का ट्रांसलेशन करता है और बोलने वाले की लय और टोन को भी बरकरार रखता है। भाषा सीखने वालों के लिए मददगार होगा टूल चैटजीपीटी का यह टूल न सिर्फ ट्रांसलेशन करेगा, बल्कि फॉलो-अप सवालों के जवाब भी देगा। जैसे अगर आपको किसी ट्रांसलेशन में कोई शब्द समझ नहीं आया, तो आप चैटजीपीटी से उसका कारण या इस्तेमाल पूछ सकते हैं। वहीं, गूगल भी पीछे नहीं है; उसने अपने एप में 'कस्टमाइज्ड प्रैक्टिस सेशन' और 'streak tracker' जैसे फीचर्स जोड़े हैं, ताकि यूजर्स नई भाषा सीखने के लिए मोटिवेट रहें।

Continue reading on the app

  Sports

अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच में भारत-बांग्लादेश के कप्तानों ने नहीं मिलाए हाथ... बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का आया पहला बयान

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत की कप्तानी आयुष म्हात्रे कर रहे थे. टॉस के दौरान भारत और बांग्लादेश के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाए. जो पुरानी परंपरा है. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि यह जानबूझकर नहीं किया गया. बीसीबी ने अपनी दलील में कहा कि कुछ देर के लिए ध्यान भटक गया था. Sat, 17 Jan 2026 22:16:04 +0530

  Videos
See all

Nitish Kumar पर KC Tyagi का चौंकाने वाला बयान Viral | N18S #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T17:06:18+00:00

Iran-America War: Khamenei ने पलट दी बाजी, अटैक से पीछे हटा अमेरिका! Trump vs Khamenei| Global News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T17:00:43+00:00

छांगुर गैंग के मास्टरमाइंड ईदुल इस्लाम को UP ATS ने Nagpur से दबोचा | Sudarshan Impact | Maharashtra #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T17:10:36+00:00

India Pakistan War News: 25 जनवरी को अटैक!, भारत-पाक में युद्ध का सायरन! | Munir | PM Modi | Army #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T17:06:35+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers