Responsive Scrollable Menu

न थकान...न चोट का अहसास, रिवा के इस शख्स ने बिना सोए बिताए 50 साल, जानिए क्या कहता है मेडिकल साइंस

Rewa Sleepless Man: मध्य प्रदेश के रीवा से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है. यहां रहने वाले 75 वर्षीय एक शख्स का दावा है कि उन्होंने पिछले करीब 50 वर्षों से नींद नहीं ली है. यह सुनकर लोग ही नहीं, डॉक्टर भी हैरान हैं.चलिए जानते हैं आखिर कौन है ये शख्स? 

चोट का भी नहीं होता अहसास 

मोहनलाल द्विवेदी रिटायर्ड ज्वाइंट कलेक्टर रह चुके हैं. वह चाणक्यपुरी कॉलोनी में रहते हैं. उनका कहना है कि उन्हें किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं है. उनकी दिनचर्या भी सामान्य लोगों जैसी है. उनका यह भी दावा है कि उन्हें चोट लगने पर दर्द महसूस नहीं होता. शरीर जैसे सुन्न हो गया हो. इसके बावजूद वह रोजमर्रा के काम आराम से करते हैं.

पत्नी की नींद भी कम

मोहनलाल बताते हैं कि उनकी पत्नी नर्मदा द्विवेदी भी दिन में सिर्फ 3 से 4 घंटे ही सो पाती हैं. इससे परिवार को भी यह मामला और रहस्यमयी लगता है. उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई. रातें जागकर बिताते रहे. आंखों में न जलन हुई और न कामकाज पर असर पड़ा. बाद में परिजनों को जानकारी दी गई. इसके बाद रीवा, जबलपुर, दिल्ली और मुंबई के बड़े अस्पतालों में जांच कराई गई. कई टेस्ट हुए. लेकिन डॉक्टर कोई साफ वजह नहीं ढूंढ पाए.

ज्यादातर समय पढ़ते हैं किताबें

मोहनलाल की नौकरी 1973 में लेक्चरर के रूप में शुरू हुई थी. इसके कुछ ही समय बाद उनकी नींद खत्म होने लगी. 1974 में उन्होंने एमपीपीएससी पास किया और नायब तहसीलदार बने. वर्ष 2001 में ज्वाइंट कलेक्टर पद से रिटायर हुए. आज भी वह ज्यादातर समय किताबें पढ़ते हैं. देर रात तक टहलते रहते हैं. उनका कहना है कि उन्हें थकान महसूस नहीं होती.

क्या कहता है मेडिकल साइंस? 

रीवा के संजय गांधी अस्पताल के डॉ का कहना है कि नींद से जुड़ी समस्याओं के कई कारण हो सकते हैं. यह अनुवांशिक भी हो सकती है. ऐसे मामलों में मानसिक रोग विभाग में पूरी जांच जरूरी होती है. फिलहाल, मोहनलाल का 50 साल तक न सोने का दावा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: भक्ति या चमत्कार! कुत्ते ने लगाई बजरंग बली और मां दुर्गा की परिक्रमा, वीडियो देख लोग बोले- 'अटूट है ईश्वरीय आस्था'

Continue reading on the app

अगर ईरान में सत्ता बदली और रजा पहलवी लौटे, तो भारत के साथ कैसा रिश्ता रहेगा? प्रिंस ने दिया जवाब

ईरान के विरोध प्रदर्शनों में देश से बाहर रह रहे क्राउन प्रिंस रजा पहलवी भी चर्चा में रहे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को सोशल मीडिया के जरिए हौसला दिया. ईरान में इस जन आंदोलन का कोई नेता नहीं है, ऐसे में रजा पहलवी पर ही सबकी नजरें टिकी हैं. उन्होंने भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और खुद को बदलाव का नेता घोषित कर दिया. उनके समर्थन में कई जगह नारेबाजी भी हुई.

The post अगर ईरान में सत्ता बदली और रजा पहलवी लौटे, तो भारत के साथ कैसा रिश्ता रहेगा? प्रिंस ने दिया जवाब appeared first on Prabhat Khabar.

Continue reading on the app

  Sports

U19 World Cup: टॉस के समय दोनों कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ, अब बांग्लादेश बोर्ड ने दी सफाई

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 के ग्रुप स्टेज मैच में भारत अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 के बीच टॉस के दौरान पारंपरिक हाथ मिलाने की रस्म नहीं हुई। इस मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने स्पष्ट किया कि हाथ न मिलाना पूरी तरह से अनजाने में हुआ था और इसके पीछे कोई जानबूझकर किया गया इरादा नहीं था।  टॉस के समय भारत की ओर से कप्तान आयुष म्हात्रे मौजूद थे, जबकि बांग्लादेश की ओर से उप-कप्तान ज़ावाद अबरार खेले। भारत आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का अपना दूसरा मैच खेल रहा था, जबकि बांग्लादेश का यह पहला मैच था। बीसीबी ने यह भी बताया कि बीमारी के कारण नियमित कप्तान अज़ीज़ुल हकीम टॉस में शामिल नहीं हो सके और उप-कप्तान अबरार ने उनकी ओर से कप्तानी की।

इसे भी पढ़ें: IND vs BAN U19 World Cup Highlights: भारत ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, वैभव-अभिज्ञान के बाद गेंदबाजी में विहान ने ढाया कहर

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक पोस्ट में लिखा ईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2026 के उद्घाटन मैच जिम्बाब्वे और नामीबिया के खिलाफ बांग्लादेश और भारत के बीच टॉस के दौरान हुई एक अनजाने और अनुचित घटना का संज्ञान लिया है। बीमारी के कारण नियमित कप्तान अजीजुल हकीम टॉस में शामिल नहीं हो सके, और उप-कप्तान जावाद अबरार ने टीम का प्रतिनिधित्व किया। बीसीबी यह स्पष्ट करना चाहता है कि विपक्षी कप्तान से हाथ न मिलाना पूरी तरह से अनजाने में हुआ था और यह एकाग्रता में क्षणिक चूक का परिणाम था। विपक्षी टीम के प्रति किसी भी प्रकार का अनादर या अपमान दिखाने का कोई इरादा नहीं था। इस घटना के बाद, बीसीबी ने खेल भावना पर कड़ा रुख अपनाते हुए खिलाड़ियों को क्रिकेट की भावना को बनाए रखने और विरोधियों का सम्मान करने की याद दिलाई, और टीम प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि खिलाड़ी उच्च स्तर के व्यवहार को बनाए रखें, सभी बातचीत में सौहार्द और आपसी सम्मान पर जोर दें।

इसे भी पढ़ें: IPL विवाद के बाद अब U-19 World Cup में तल्खी, India-Bangladesh के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ

बीसीबी ने आगे कहा बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, क्योंकि क्रिकेट की भावना को बनाए रखना और प्रतिद्वंद्वी टीम का सम्मान करना बांग्लादेश का किसी भी स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मूलभूत शर्त है। बोर्ड ने टीम प्रबंधन को तत्काल इस संबंध में सूचित कर दिया है। खिलाड़ियों को भी याद दिलाया गया है कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के साथ सभी बातचीत में खेल भावना, सौहार्द और आपसी सम्मान के उच्चतम मानकों को बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड मैदान पर और मैदान के बाहर, क्रिकेट के मूल्यों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मैच की बात करें तो, शनिवार को खेले गए सातवें मैच में बारिश के कारण दूसरी पारी 29 ओवरों की कर दी गई थी, जिसके बाद म्हात्रे की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर रोमांचक 18 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

Sun, 18 Jan 2026 12:02:00 +0530

  Videos
See all

Swami Avimukteshwaranand बिना स्नान संगम से लौटे वापस, अनुयायी बोले- हम भी स्नान नहीं करेंगे #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T06:41:19+00:00

चोरी के बाद लिखी धमकी, "भाईजान से पंगा नहीं.." MP News | Narsinghpur News | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T06:40:27+00:00

Mauni Amavasya Snan LIVE : Sangam के तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब | Prayagraj | Magh Mela #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T06:40:35+00:00

Taurani Birthday: रमेश तौरानी के बर्थडे में पहुंचीं नेहा धूपिया #bollywood #viral #shorts #ATShorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T06:45:02+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers