Responsive Scrollable Menu

Magh Mela 2026: माघ मेले में 4 साल की नन्ही बच्ची ने बिना रुके सुनाया शिव तांडव, वीडियो देख भावुक हुए लोग

Magh Mela 2026: प्रयागराज संगम तट पर माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी 2026 से हो चुकी है. ऐसे में जहां अजब गजब बाबा और उनका रहन सहन चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं इस बीच एक चार साल की नन्ही बच्ची ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. सोशल मीडियो पर लगातार लगातार उसके वीडियो वायरल हो रहे है जिसे देखकर लोग भावुक हो उठे है. 

बच्ची ने बिना रुके सुनाया शिव तांडव

इस वायरल वीडियो में छोटी बच्ची हाथ में डमरू लिए शिव तांडव स्तोत्रम का पाठ कर रही है. चार साल की उम्र में जहां बच्चे कविताएं या गिनती सीखते हैं वहीं इस बच्ची ने पूरा शिव तांडव स्त्रोत बिना रुके एक सांस में सुना दिया जिससे यूजर्स को काफी खुशी हो रही है.

वायरल हुआ वीडियो  

बच्ची के शिव तांडव पाठ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. लोग बच्ची को बाल शिव भक्त, नन्ही साधक और ईश्वर का आशीर्वाद बता रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि इतनी कम उम्र में शिव तांडव स्त्रोत का संपूर्ण पाठ कर पाना साधारण बात नहीं है. श्रद्धालुओं ने इसे भगवान शिव की विशेष कृपा बताया. कुछ लोगों ने तो यह भी कहा कि ऐसा नजारा माघ मेले की ऊर्जा को और मजबूत करते हैं. 

 

लाइक्स-कमेंट्स की लगी लाइन 

@annushreex एक्स हैंडल से यह वीडियो शेयर कर यूजर ने हैरान होकर कैप्शन में लिखा है, चार साल की इस बच्ची ने पूरा शिव तांडव सुना दिया. वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं, और लाइक्स-कमेंट्स की झड़ी लग गई है.

यह भी पढ़ें: हजारों साल पुराना रहस्य हुआ उजागर, सऊदी की गुफाओं में मिला ममीफाइड चीता, देखकर वैज्ञानिकों को भी नहीं हुआ यकीन

Continue reading on the app

अमेरिकी कोर्ट ने तीन भारतीयों को आईसीई की गिरफ्तारी से रिहा करने का दिया आदेश

वॉशिंगटन, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में अमेरिकी फेडरल जजों ने प्रवासी अधिकारियों को तीन भारतीय नागरिकों को रिहा करने का आदेश दिया है। दरअसल, कोर्ट का कहना है कि इन प्रवासी भारतीय नागरिकों को पहले अमेरिका में रहने की इजाजत दी गई थी और फिर बिना सुनवाई या सही नोटिस के हिरासत में लिया गया।

इस हफ्ते कैलिफोर्निया के पूर्वी और दक्षिणी जिले में अलग-अलग मामलों में कोर्ट की तरफ से ये फैसले जारी किए गए हैं। हर मामले में, कोर्ट ने पाया कि प्रवासी और कानून प्रवर्तन ने इन लोगों को दोबारा गिरफ्तार करने से पहले बेसिक प्रक्रिया की जरूरतों को पूरा नहीं किया।

बता दें, अमेरिका में ट्रंप की वापसी के बाद से इमिग्रेशन नीति में कई बड़े बदलाव कर कानून सख्त कर दिए गए हैं। इसी के तहत अमेरिका में रह रहे प्रवासियों की कड़ी जांच की जा रही है।

कोर्ट की तरफ से जिन तीन भारतीय नागरिकों के पक्ष में फैसला सुनाया है, उन्हें इमिग्रेशन अधिकारियों ने पहले रिहा कर दिया था और बाद में फिर से उन्हें हिरासत में लिया गया। पहले मामले में, अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज ट्रॉय एल ननली ने 21 साल के हरमीत एस को रिहा करने का आदेश दिया, जो अगस्त 2022 में अमेरिका गए थे।

कोर्ट के रिकॉर्ड से पता चलता है कि हरमीत को फेडरल चाइल्ड प्रोटेक्शन कानूनों के तहत नाबालिग होने पर रिहा किया गया था। उसका इमिग्रेशन केस अभी भी पेंडिंग है। बाद में उसने डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी द्वारा चलाए जा रहे एक अल्टरनेटिव-टू-डिटेंशन प्रोग्राम में एनरोल किया। कोर्ट ने कहा कि उसने सभी शर्तों का पालन किया और उसका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है।

इससे पहले हरमीत नवंबर 2025 में इन-पर्सन चेक-इन के लिए आईसीई के सामने पेश हुए थे। उन्हें बिना किसी एडवांस नोटिस के हिरासत में लिया गया। वह बिना किसी बॉन्ड हियरिंग के एक महीने से ज्यादा समय तक हिरासत में रहे। ऐसे में अब जज ननली ने फैसला सुनाया कि हिरासत ने शायद 5वें संशोधन की प्रक्रिया ड्यू प्रोसेस क्लॉज का उल्लंघन किया है।

बता दें, अमेरिका में ड्यू प्रोसेस क्लॉज 14वें संविधान संशोधन की वह प्रक्रिया है जो सरकार को किसी भी व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता या संपत्ति को कानून की उचित प्रक्रिया के बिना छीनने से रोकती है।

इसी के तहत कोर्ट ने हरमीत को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया और इमिग्रेशन अधिकारियों को उसे दोबारा गिरफ्तार करने से रोक दिया। कोर्ट ने फिर से गिरफ्तारी के लिए शर्त रखी है कि वे पहले नोटिस या फिर सुनवाई करें। जज ने कहा कि भविष्य में किसी भी हिरासत के लिए यह सबूत चाहिए होगा कि हरमीत खतरा पैदा करता है या उसके भागने की संभावना है।

इसके अलावा, जज ननली ने अन्य मामले में सावन के. को रिहा करने का आदेश दिया है। सावन के. एक भारतीय नागरिक हैं और सितंबर 2024 में अमेरिका आए थे। कोर्ट के अनुसार, सावन को एंट्री के तुरंत बाद हिरासत में लिया गया था। सावन ने भारत में राजनीतिक उत्पीड़न का डर बताया, और जब आईसीई ने उन्हें रिहा किया, तब तक सावन का असाइलम एप्लीकेशन पेंडिंग था।

अपनी रिहाई के दौरान, सावन आईसीई चेक-इन के लिए पेश हुआ। इसके बावजूद, उसे सितंबर 2025 में एक रूटीन अपॉइंटमेंट के दौरान फिर से हिरासत में लिया गया। कोर्ट ने कहा कि सावन को बिना वारंट या सुनवाई के करीब चार महीने तक हिरासत में रखा गया।

तीसरे मामले में, दक्षिणी कैलिफोर्निया में, अमेरिकी जिला जज जेनिस एल. सैममार्टिनो ने इंपीरियल रीजनल डिटेंशन सेंटर में डिटेन किए गए भारतीय नागरिक अमित के लिए हेबियस कॉर्पस की रिट, यानी फिजिकली उपस्थित होने की रिट दी।

कोर्ट के अनुसार, अमित सितंबर 2022 में अमेरिका आए थे। उन्हें कुछ समय के लिए डिटेन किया गया और फिर कॉग्निजेंस के ऑर्डर पर रिहा कर दिया गया। रिहा होने के बाद, अमित को नौकरी मिल गई और उन्होंने असाइलम के लिए अप्लाई किया। फाइलिंग के मुताबिक, उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। सितंबर 2025 में, अमित को उनके घर के बाहर तब गिरफ्तार किया गया जब वह काम पर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

20 साल बाद वापस लौट रही Khosla Ka Ghosla 2, ओरिजिनल कास्ट के साथ ये कलाकार आएंगे नजर

एक्टर अनुपम खेर ने दर्शकों को एक अच्छी खबर दी है। उन्होंने बताया है कि कल्ट कॉमेडी फिल्म खोसला का घोंसला के सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी गई है। उन्होंने अपने X अकाउंट से फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। फिल्म को लेकर जो जानकारी दी गई है उसके … Sat, 17 Jan 2026 15:14:07 GMT

  Videos
See all

R. Bharat Sangam 2026: 'हंसी ज़िंदगी का बहुत गंभीर मसला है' - राजपाल यादव ? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T10:38:28+00:00

BMC Election Result 2026: Shivsena (UBT) Muslim League से गठबंधन... Sudhanshu Trivedi | #congress #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T10:40:00+00:00

America Russia War LIVE: रूस अमेरिका में छिड़ा युद्ध?| Nicolás Maduro | Venezuela | World War 3 Live #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T10:39:49+00:00

Sambit Patra | BJP ने TMC का 'नया मतलब' बताया ! #shorts #sambitpatra #bjp #tmc #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T10:41:16+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers