Responsive Scrollable Menu

अमेरिकी कोर्ट ने तीन भारतीयों को आईसीई की गिरफ्तारी से रिहा करने का दिया आदेश

वॉशिंगटन, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में अमेरिकी फेडरल जजों ने प्रवासी अधिकारियों को तीन भारतीय नागरिकों को रिहा करने का आदेश दिया है। दरअसल, कोर्ट का कहना है कि इन प्रवासी भारतीय नागरिकों को पहले अमेरिका में रहने की इजाजत दी गई थी और फिर बिना सुनवाई या सही नोटिस के हिरासत में लिया गया।

इस हफ्ते कैलिफोर्निया के पूर्वी और दक्षिणी जिले में अलग-अलग मामलों में कोर्ट की तरफ से ये फैसले जारी किए गए हैं। हर मामले में, कोर्ट ने पाया कि प्रवासी और कानून प्रवर्तन ने इन लोगों को दोबारा गिरफ्तार करने से पहले बेसिक प्रक्रिया की जरूरतों को पूरा नहीं किया।

बता दें, अमेरिका में ट्रंप की वापसी के बाद से इमिग्रेशन नीति में कई बड़े बदलाव कर कानून सख्त कर दिए गए हैं। इसी के तहत अमेरिका में रह रहे प्रवासियों की कड़ी जांच की जा रही है।

कोर्ट की तरफ से जिन तीन भारतीय नागरिकों के पक्ष में फैसला सुनाया है, उन्हें इमिग्रेशन अधिकारियों ने पहले रिहा कर दिया था और बाद में फिर से उन्हें हिरासत में लिया गया। पहले मामले में, अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज ट्रॉय एल ननली ने 21 साल के हरमीत एस को रिहा करने का आदेश दिया, जो अगस्त 2022 में अमेरिका गए थे।

कोर्ट के रिकॉर्ड से पता चलता है कि हरमीत को फेडरल चाइल्ड प्रोटेक्शन कानूनों के तहत नाबालिग होने पर रिहा किया गया था। उसका इमिग्रेशन केस अभी भी पेंडिंग है। बाद में उसने डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी द्वारा चलाए जा रहे एक अल्टरनेटिव-टू-डिटेंशन प्रोग्राम में एनरोल किया। कोर्ट ने कहा कि उसने सभी शर्तों का पालन किया और उसका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है।

इससे पहले हरमीत नवंबर 2025 में इन-पर्सन चेक-इन के लिए आईसीई के सामने पेश हुए थे। उन्हें बिना किसी एडवांस नोटिस के हिरासत में लिया गया। वह बिना किसी बॉन्ड हियरिंग के एक महीने से ज्यादा समय तक हिरासत में रहे। ऐसे में अब जज ननली ने फैसला सुनाया कि हिरासत ने शायद 5वें संशोधन की प्रक्रिया ड्यू प्रोसेस क्लॉज का उल्लंघन किया है।

बता दें, अमेरिका में ड्यू प्रोसेस क्लॉज 14वें संविधान संशोधन की वह प्रक्रिया है जो सरकार को किसी भी व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता या संपत्ति को कानून की उचित प्रक्रिया के बिना छीनने से रोकती है।

इसी के तहत कोर्ट ने हरमीत को तुरंत रिहा करने का आदेश दिया और इमिग्रेशन अधिकारियों को उसे दोबारा गिरफ्तार करने से रोक दिया। कोर्ट ने फिर से गिरफ्तारी के लिए शर्त रखी है कि वे पहले नोटिस या फिर सुनवाई करें। जज ने कहा कि भविष्य में किसी भी हिरासत के लिए यह सबूत चाहिए होगा कि हरमीत खतरा पैदा करता है या उसके भागने की संभावना है।

इसके अलावा, जज ननली ने अन्य मामले में सावन के. को रिहा करने का आदेश दिया है। सावन के. एक भारतीय नागरिक हैं और सितंबर 2024 में अमेरिका आए थे। कोर्ट के अनुसार, सावन को एंट्री के तुरंत बाद हिरासत में लिया गया था। सावन ने भारत में राजनीतिक उत्पीड़न का डर बताया, और जब आईसीई ने उन्हें रिहा किया, तब तक सावन का असाइलम एप्लीकेशन पेंडिंग था।

अपनी रिहाई के दौरान, सावन आईसीई चेक-इन के लिए पेश हुआ। इसके बावजूद, उसे सितंबर 2025 में एक रूटीन अपॉइंटमेंट के दौरान फिर से हिरासत में लिया गया। कोर्ट ने कहा कि सावन को बिना वारंट या सुनवाई के करीब चार महीने तक हिरासत में रखा गया।

तीसरे मामले में, दक्षिणी कैलिफोर्निया में, अमेरिकी जिला जज जेनिस एल. सैममार्टिनो ने इंपीरियल रीजनल डिटेंशन सेंटर में डिटेन किए गए भारतीय नागरिक अमित के लिए हेबियस कॉर्पस की रिट, यानी फिजिकली उपस्थित होने की रिट दी।

कोर्ट के अनुसार, अमित सितंबर 2022 में अमेरिका आए थे। उन्हें कुछ समय के लिए डिटेन किया गया और फिर कॉग्निजेंस के ऑर्डर पर रिहा कर दिया गया। रिहा होने के बाद, अमित को नौकरी मिल गई और उन्होंने असाइलम के लिए अप्लाई किया। फाइलिंग के मुताबिक, उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। सितंबर 2025 में, अमित को उनके घर के बाहर तब गिरफ्तार किया गया जब वह काम पर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे।

--आईएएनएस

केके/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

T20 World Cup 2026: अब तक कितनी टीमों ने किया अपने स्क्वाड का ऐलान, जानिए कौन से देश बाकी

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. उसके लिए लगातार कई टीमें अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर रही हैं. डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया ने 20 दिसंबर को टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. भारत टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान करने वाली पहली टीम थी. इस बार 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में 20 टीमों को शामिल किया गया है. तो आइए जानते हैं कि अब तक कितने देशों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है और कितनी टीमों का ऐलान होना अभी बाकी है. 

इन टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया स्क्वाड का ऐलान

इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह.

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेजे स्मिट, जान फ्राइलिंक, लॉरेन स्टीनकैंप, मालन क्रूगर, निकोल लॉफ्टी-ईटन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, जेसी बाल्ट, डायलन लीचर, डब्ल्यूपी मायबर्ग, मैक्स हींगो. रिजर्व: अलेक्जेंडर वोल्शेंक.

नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, नोआ क्रोस, बास डी लीडे, आर्यन दत्त, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, माइकल लेविट, जैक लायन-कैशेट, मैक्स ओ'डॉड, लोगान वैन बीक, टिम वैन डेर गुगटेन, रोएलोफ वैन डेर मेर्वे, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार.

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.

श्रीलंका (प्रीलिमिनरी स्क्वाड): दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, जेनिथ लियानागे, चरिथ असलांका, कामिंडू मेंडिस, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, वानिंदू हसरंगा, दुनिथ वेल्लालेगे, मिलन रथनायके, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशनका, महेश थीकशाना, दुशान हेमंथा, विजयकांत व्यासकांत, ट्रैवीन मैथ्यू.

जिम्बाब्वे: सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रीम क्रेमर, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मडांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डियोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर.

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, बेन कैलिट्ज़, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, टिम टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्ज़ा, वसीम अली, करण सोनावाले, शाह फैसल, नदीम खान, सुफ़यान महमूद, जय ओडेदरा, शफीक जान, आशीष ओडेदरा, जितेन रामानंदी, हसनैन अली शाह.

इंग्लैंड: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टंग, ल्यूक वुड.

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद ह्रदय, शमीम हुसैन, काजी नूरुल हसन सोहन, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिज़ुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शैफ उद्दीन, शोरीफुल इस्लाम.

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, संदीप जोरा, आरिफ शेख, बसीर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, शेर मल्ला, लोकेश बाम.

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, जेसन स्मिथ, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नोर्त्जे.

न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी रिजर्व: काइल जैमीसन.

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदज़ई, सेदिकुल्लाह अटल, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, रहमानुल्लाह गुरबाज़, नवीन उल हक, मोहम्मद इशाक, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जदरान. रिजर्व: एएम गजनफर, इजाज अहमदजई और जिया उर रहमान शरीफी.

कनाडा: दिलप्रीत बाजवा (कप्तान), अजयवीर हुंडल, अंश पटेल, दिलोन हेलीगर, हर्ष ठाकर, जसकरनदीप बुट्टर, कलीम सना, कंवरपाल तथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर, शिवम शर्मा, श्रेयस मोव्वा, युवराज समरा.

अब तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जबकि पांच टीमों के स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है. अब तक पाकिस्तान, यूएई, इटली, वेस्टइंडीज और यूएसए ने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. 

ये भी पढ़ें : किस टीम ने कितनी बार जीती है विजय हजारे ट्रॉफी? सौराष्ट्र VS विदर्भ के बीच इस बार होगा FINAL मैच

Continue reading on the app

  Sports

328 रन… वैभव-आयुष नहीं, इन दो बल्लेबाजों ने की सबसे बड़ी पार्टनरशिप, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में 17 जनवरी को एक ग्रुप मैच में ये रिकॉर्ड बना, जहां श्रीलंका के ओपनर्स ने इतिहास रच दिया. दोनों बल्लेबाजों ने शतक जमाए लेकिन इनमें से एक बल्लेबाज दोहरे शतक के करीब आकर आउट हो गया. Sat, 17 Jan 2026 17:09:25 +0530

  Videos
See all

Dangal: Bengal में SIR के दौरान टेक्नीकल दिक्कतों से लोगों को Harassed किया जा रहा - Dipsita Dhar #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:41:46+00:00

R. Bharat Sangam 2026: आध्यात्मिक और सांसारिकपर जया किशोरी ने क्या कहा ? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:41:16+00:00

Madhya Pradesh सरकार पर Rahul Gandi का हमला #shortsvideo #aajtak #madhyapradesh #rahulgandhi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:40:51+00:00

PM Modi Road Show LIVE : PM का रोड शो LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:41:14+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers