Responsive Scrollable Menu

दिल्ली का Health Model बदला: 137 मोहल्ला क्लीनिक बंद, अब Ayushman arogya mandir देंगे Primary Services

दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद कई बड़े बदलाव हुए है। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (AAM) के तेजी से विस्तार के बीच, दिल्ली सरकार ने शहर भर में 137 मोहल्ला क्लीनिकों को बंद करने का आदेश दिया है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पहले की आप सरकार में इस प्रमुख प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा पहल का काफी हद तक विस्तार हुआ है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस कदम के साथ, राजधानी में मोहल्ला क्लीनिकों की कुल संख्या 167 से घटकर मात्र 30 रह गई है।
 

इसे भी पढ़ें: Haryana के मंत्री अनिल विज ने मीडिया की आवाज दबाने के लिए पंजाब की आप सरकार की आलोचना की


स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) के मोहल्ला क्लीनिक प्रकोष्ठ द्वारा सभी जिलों के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों (CDMO) को इस निर्णय की सूचना दी गई। अधिकारियों ने बताया कि सेवाओं के दोहराव से बचने के लिए दिल्ली के प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क के व्यापक पुनर्गठन के तहत क्लीनिकों को बंद किया जा रहा है। बंद किए जाने वाले 137 क्लीनिकों में से 101 पोर्टा केबिनों से, 30 किराए के परिसरों से, पांच सरकारी भवनों से और एक निजी भवन से संचालित हो रहा था, जिसे किराया मुक्त उपलब्ध कराया गया था।

अधिकारियों के अनुसार, इनमें से 41 क्लीनिक पहले से ही बंद पड़े थे क्योंकि उनमें डॉक्टर नहीं थे। शेष 96 क्लीनिक नवस्थापित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के निकट स्थित थे, जिसके कारण वे अनावश्यक हो गए थे। अपने चरम पर, दिल्ली में 540 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक थे, जिन्हें पड़ोस स्तर पर सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। अधिकारियों ने संकेत दिया कि शहर भर में आयुष्मान आरोग्य नेटवर्क के निरंतर विस्तार के कारण शेष 30 क्लीनिक भी भविष्य में बंद हो सकते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Punjab Kesari VS Maan Goverment AAP | पंजाब केसरी समूह का सीएम भगवंत मान को पत्र, सरकार पर लगाया प्रेस को डराने और छापेमारी का आरोप


इस बीच, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया, जिससे दिल्ली में ऐसे केंद्रों की कुल संख्या 319 हो गई है। सरकार स्थानीय स्वास्थ्य सेवा पहुंच को मजबूत करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 15 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित करने की योजना बना रही है। व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के रूप में डिज़ाइन किए गए, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों से 12 आवश्यक सेवा पैकेज प्रदान करने की उम्मीद है। इनमें 161 प्रकार की दवाओं का मुफ्त वितरण, 12 नैदानिक ​​परीक्षण और गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए सभी टीकाकरण शामिल हैं। गर्भाशय ग्रीवा, स्तन और मुख कैंसर जैसी सामान्य गैर-संक्रामक बीमारियों की जांच भी एक प्रमुख घटक होगी।

Continue reading on the app

Steve Smith का बड़ा खुलासा, BBL में Babar Azam को एक रन के लिए क्यों तरसाया था?

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में शुक्रवार को एससीजी में सिडनी थंडर के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ जीत का पीछा करते हुए अपने सिडनी सिक्सर्स के साथी बाबर आजम के साथ हुए एक तनावपूर्ण रणनीतिक मतभेद के बारे में खुलकर बात की है। दोनों ने मिलकर 141 रनों की शानदार सलामी साझेदारी की, लेकिन 11वें ओवर में एक ऐसा क्षण आया जब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी निराश दिखे। स्पिनर क्रिस ग्रीन की लगातार तीन डॉट गेंदों का सामना करने के बाद, बाबर ने आखिरी गेंद को लॉन्ग-ऑन की तरफ हल्के से खेला, जो एक आसान रन लग रहा था। 
 

इसे भी पढ़ें: Bangladesh Cricket में हड़कंप: विवादित निदेशक नजमुल इस्लाम की छुट्टी, BPL में लौटे खिलाड़ी



हालांकि, नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े स्मिथ ने उन्हें दृढ़ता से वापस भेज दिया और रन देने से इनकार कर दिया ताकि अगले ओवर के लिए स्ट्राइक अपने पास रख सकें। यह निर्णय रणनीतिक था क्योंकि स्मिथ स्ट्राइक पर रहकर 'पावर सर्ज' लेना चाहते थे - बीबीएल में दो ओवर का वह समय जब भीतरी घेरे के बाहर केवल दो फील्डर ही होते हैं - विशेष रूप से छोटी बाउंड्री को निशाना बनाने के लिए। यह चाल शानदार ढंग से सफल रही। अगले ओवर में, स्मिथ ने रयान हैडली पर जमकर प्रहार किया और लगातार चार छक्के और एक चौका लगाकर 32 रन बनाए - जो बीबीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर था। लेकिन, बाबर स्मिथ द्वारा अपने बल्ले के कौशल को कमतर आंकते हुए देखकर खुश नहीं थे।

मैच के बाद चैनल 7 से बात करते हुए स्मिथ ने इस जोखिम भरे फैसले के बारे में बताया। स्मिथ ने ब्रॉडकास्टर को बताया कि दस ओवर पूरे होने पर हमने बात की और उन्होंने [कप्तान और कोच ने] कहा कि सीधे ही आक्रामक बल्लेबाजी करो। मैंने कहा, 'नहीं, एक ओवर छोड़ देते हैं। मैं छोटी बाउंड्री की तरफ शॉट लगाना चाहता हूं। मैं पहला ओवर खराब नहीं करना चाहता। मैं उस ओवर में 30 रन बनाने की कोशिश करूंगा। मुझे लगता है कि हमने 32 रन बनाए, इसलिए यह एक अच्छा नतीजा था।
 

इसे भी पढ़ें: Rohit Sharma का अपमान! Gautam Gambhir-Ajit Agarkar ने की नाइंसाफी? पूर्व क्रिकेटर ने खोला मोर्चा


हालांकि यह रणनीति कारगर साबित हुई और स्कोरबोर्ड पर भी इसका असर दिखा, लेकिन स्मिथ ने माना कि उनके विश्व स्तरीय साथी इस योजना से तुरंत सहमत नहीं थे। स्मिथ ने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि बाबर मेरे उस एक रन को लेने से खुश थे। बाबर की निराशा 13वें ओवर में उन पर हावी हो गई। स्ट्राइक पर वापस आने के बाद, नाथन मैकएंड्रू ने उन्हें पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। गेंद उनके स्टंप्स पर जा लगी और उन्होंने 47 रन बनाए। मैदान से बाहर जाते समय पाकिस्तानी स्टार का गुस्सा फूट पड़ा और उन्हें निराशा में बल्ले से बाउंड्री कुशन पर प्रहार करते देखा गया।

Continue reading on the app

  Sports

T20 World Cup 2026: बड़ा ऐलान! दूसरे देश के लिए खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम में हुआ शामिल

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. साउथ अफ्रीका का एक स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में दूसरे देश के लिए खेलता हुआ नजर आएगा. इस खिलाड़ी को 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है. Sat, 17 Jan 2026 23:12:41 +0530

  Videos
See all

BMC Election Results 2026: 'अपमान किया सनातन का, चढ़ी रहेगी साढ़े साती' | Shiv Snea | Thackrey #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T18:40:00+00:00

Kahani 2.0: Iran में क्रांति के बीच बिगड़ रहे हालात | Iran Protest | Ali Khamenei | US-Iran Tension #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T18:36:43+00:00

कांग्रेस प्रवक्ता Abhay Dubey ने कहा- EC मनमाने तरीक़े से काम कर रहा है #shortsvideo #aajtak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T18:34:09+00:00

Silver Price Today: अभी अभी सोने की कीमतों में भयंकर गिरावट? Top News | Breaking News | Gold Price #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T18:45:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers