चांदी इस हफ्ते ₹39,082 बढ़कर ₹2.82 लाख पर पहुंची:सोना ₹4,471 महंगा होकर ₹1.41 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ, देखें अपने शहर के सोने के दाम
इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में बढ़त रही। सोना 4,471 रुपए बढ़कर 1,41,593 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले ये बीते हफ्ते यानी 9 जनवरी, शुक्रवार को 1,37,122 रुपए पर था। वहीं चांदी 2,42,808 किलो से बढ़कर 2,81,890 रुपए पर पहुंच गई है। यानी इसकी कीमत 39,082 रुपए बढ़ी है। 2025 में सोना 75% और चांदी 167% महंगी हुई गोल्ड में तेजी के 3 प्रमुख कारण चांदी में तेजी के 3 प्रमुख कारण सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान 1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें: हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है। 2. कीमत क्रॉस चेक करें: सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।
‘संगीत में सांप्रदायिकता नहीं होती’, शंकर महादेवन और अनूप जलोटा के बाद सिंगर शान का एआर रहमान को जवाब
एआर. रहमान के 'कम्युनल' बयान पर शान, शंकर महादेवन और अनूप जलोटा ने संगीत में भेदभाव से इनकार किया. शान ने कहा, 'लोगों की अपनी-अपनी राय होती है और वे हमेशा बंटे रहेंगे. यह कोई नियम नहीं है कि सबकी राय एक जैसी हो. लेकिन हमें इसे जरूरत से ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News18





















