तमन्ना के आइटम नंबर 'आज की रात' ने बनाया रिकॉर्ड:यूट्यूब पर गाने को 100 करोड़ व्यूज मिले, उपलब्धि पर एक्ट्रेस ने जताया आभार
स्त्री-2 में तमन्ना भाटिया का डांस नंबर ‘आज की रात’ ने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। इस गाने ने यूट्यूब पर ऑफिशियली 1 बिलियन यानी कि 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। एक्ट्रेस ने इस अचीवमेंट्स पर ख़ुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने गाने की शूटिंग के कुछ क्लिप शेयर करते हुए लिखा- "पहले व्यू से लेकर 1 बिलियन व्यूज तक। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया।" शेयर किए गए वीडियो क्लिप में तमन्ना कोरियोग्राफर विजय गांगुली और टीम के बाक़ी सदस्यों के साथ नज़र आ रही हैं। दूसरे और तीसरे क्लिप में वो परफॉर्म करते दिख रही हैं। ‘आज की रात’ गाने की बात करें तो ये श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री-2 का गाना है। इस आइटम डांस नंबर को तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया है। गाने को मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने आवाज दी है। इसे अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और सचिन-जिगर ने म्यूजिक दिया है। बता दें कि तमन्ना के डांस नंबर्स से पहले कई और भारतीय गाने रहे हैं, जिन्होंने यूट्यूब पर 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं। इस लिस्ट में भक्ति गाने से लेकर रीजनल गानों तक का नाम शामिल है। हरिहरन की आवाज में टी सीरीज का भक्ति सॉन्ग श्री हनुमान चालीसा पहला इंडियन गाना था, जिसने यूट्यूब पर 3 बिलियन और 5 बिलियन व्यू का आंकड़ा पार किया था। इसके बाद पंजाबी सॉन्ग लॉग लाची, लहंगा, हरियाणवी सॉन्ग 5 गज का दामन, सत्यमेव जयते का सॉन्ग दिलबर, सिंबा का आंखे मारे, धनुष और साई पल्लवी का सॉन्ग राउडी बेबी समेत कई और गानों ने इस आकंड़े को पार किया है।
जयपुर-चेयरमैन ने महिलाओं के दुपट्टे हटाकर जांच पर लगाई फटकार:शिक्षक भर्ती: भीलवाड़ा में कान की ज्वेलरी काटी, अलवर में हाथ में बंधे धागे के कारण एंट्री नहीं
राजस्थान में आज से चार दिन तक शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी।। लेवल-1 के लिए एग्जाम आज सुबह 10 से 12.30 बजे तक हुई। एंट्री के दौरान जयपुर के एक परीक्षा केंद्र पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन आलोक राज भी पहुंचे। उन्होंने महिला कैंडिडेट की दुपट्टा हटाकर जांच पर कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। वहीं, प्रदेश के सभी 14 जिलों के परीक्षा केंद्रों पर भी कड़ी जांच के बाद एंट्री दी गई। मेटल के बटन वाले कपड़ों, हाथ में बंधे धागे और गले की चेन को खुलवाने के बाद ही प्रवेश दिया गया। कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार 7759 वैकेंसी के लिए चार दिन एग्जाम होगा। कल से तीन दिन लेवल-2 के लिए दो परियों में परीक्षा होगी। आज 2.41 लाख कैंडिडेट देंगे परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- शिक्षक भर्ती परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाएगी। शनिवार को होने वाली लेवल-1 की एग्जाम में 2.41 लाख लोग परीक्षा देंगे। जबकि लेवल - 2 की परीक्षाएं 18, 19 और 20 जनवरी को अलग-अलग दिनों में 2 पारियों में आयोजित की जाएंगी। इन चार दिनों में कुल 9 लाख 54 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए 760 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। अब देखिए- एग्जाम सेंटर्स के बाहर के PHOTOS...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others













/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)






