WPL 2026: नए रंग में दिखेगी यूपी वॉरियर्स, आज लड़कियों की शिक्षा के प्रति बढ़ाएगी जागरूकता
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 10वां मैच यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच नवी मुंबई में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में यूपी की टीम नए रंग में नजर आने वाली है. मेग लेनिंग की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स लड़कियों की शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्पेशल जर्सी पहनकर इस मैच में उतरने वाली है. ये जर्सी देखने में काफी आकर्षक लग रही है, जो कि पिंक और येलो कलर का कॉम्बिनेशन है.
लड़कियों की शिक्षा के लिए यूवी वॉरियर्स की खास पहल
यूपी वॉरियर्स ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'समृद्धि की बातें उत्तर प्रदेश की हर लड़की के सपने को दिखाती हैं. Educate_Girls के साथ हमारी पार्टनरशिप के जरिए हम इन सपनों को हकीकत में बदल रहे हैं. 17 जनवरी को हमारे साथ जुड़ें, जब हम उनके सीखने और लीड करने के अधिकार को सपोर्ट करने के लिए एक खास मैच के लिए मैदान में उतरेंगे'.
यूपी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'दो जर्सी, एक वाइब्रेंट शेड, और लाखों सपने. हमें जापान की नेशनल टीम की जर्सी का रंग बहुत पसंद है. यह हमें याद दिलाता है कि हम कल अपनी स्पेशल पिंक जर्सी क्यों पहन रहे हैं. यह हर लड़की के लिए शिक्षा के लाइफलॉन्ग वादे को सपोर्ट करने के लिए है'.
अब तक डब्ल्यूपीएल में यूपी वॉरियर्स ने 4 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 3 मैचों में हार मिली है. यूपी अपना सिर्फ 1 मैच जीत पाई है. वो प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. जबकि मुंबई की टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है.
Chhoti si Deepti, bade sapne ➡️ and now she’s living all those dreams ????
— UP Warriorz (@UPWarriorz) January 17, 2026
Today, we champion flexible learning so every girl can one day look back and say she made her younger self proud ????#UPWarriorz #UttarDega #TATAWPL #UPWvMI @Deepti_Sharma06 | @StarSportsIndia pic.twitter.com/J1OSpmbAiD
ये भी पढ़ें : RCB vs GG WPL 2026: श्रेयंका पाटिल ने गेंद से मचाया धमाल, आरसीबी ने गुजरात को 32 रनों से दी मात
अमेरिका ने कूटनीति और सैन्य कदमों के जरिए दुनिया की राजनीति की दिशा बदली : ट्रंप
वाशिंगटन, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनकी सरकार ने कूटनीति और सैन्य कदमों के जरिए दुनिया की राजनीति की दिशा बदली है। उन्होंने अमेरिका की विदेश नीति और आर्थिक उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा दिया।
ट्रंप ने कहा कि विदेशों में अमेरिका के कदमों से जल्दी और स्पष्ट नतीजे निकले हैं। उन्होंने दावा किया, “मध्य पूर्व में शांति है। किसी ने नहीं सोचा था कि यह संभव होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि एक ही साल के भीतर कई समझौते हुए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के हस्तक्षेप से भारत और पाकिस्तान जैसे दो परमाणु देशों के बीच टकराव टल गया और इससे “लाखों लोगों की जान बची।”
ट्रंप ने दावा किया कि ईरान की परमाणु योजनाओं को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ के जरिए अमेरिका ने ईरान की परमाणु संवर्धन क्षमता को पूरी तरह नष्ट कर दिया। उन्होंने आतंकवादी संगठनों के नेताओं के खिलाफ की गई कार्रवाइयों का भी जिक्र किया, जिनमें आईएसआईएस के संस्थापक और ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी शामिल हैं। उनके अनुसार, इन सख्त कदमों से अमेरिका की सुरक्षा और ताकत बढ़ी है।
ट्रंप ने यह भी कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका ने पकड़ लिया है। उन्होंने मादुरो को कानून तोड़ने वाला बताया और कहा कि “दुनिया का कोई दूसरा देश यह नहीं कर सकता था।” उनके अनुसार, यह कदम रिश्तों को नए सिरे से बनाने और क्षेत्रीय तनाव कम करने की बड़ी कोशिश का हिस्सा था।
राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका में अब तक का सबसे अधिक विदेशी निवेश आ रहा है। उन्होंने दावा किया, “करीब 18 ट्रिलियन डॉलर का निवेश हो रहा है और आगे यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
उन्होंने करों में कटौती, नियमों को आसान बनाने और शुल्क नीति को आर्थिक विकास का कारण बताया। उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में ऐतिहासिक स्तर पर काम बढ़ा है। उनके शब्दों में, “आज अमेरिका में पहले से कहीं ज्यादा कारखाने बन रहे हैं।” उन्होंने ऑटोमोटिव और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी दोनों सेक्टरों का ज़िक्र किया।
ट्रंप ने कहा कि कंपनियों को प्रोडक्शन अमेरिका में शिफ्ट करने के लिए टैरिफ ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने शेयर बाजार और सेवानिवृत्ति बचत का भी जिक्र किया और कहा कि 401(के) खाते पहले से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इमिग्रेशन के मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार ने दक्षिणी सीमा को पूरी तरह सुरक्षित कर दिया है। उन्होंने अवैध प्रवेश को “घुसपैठ” बताया और कहा कि इसे रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि सख्ती हिंसक अपराधियों और गिरोहों पर की गई, जबकि तय नियमों के तहत कानूनी आप्रवासन जारी है।
--आईएएनएस
एएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















.jpg)





