Mumbai Next Mayor: कौन होगा मुंबई का नया मेयर? रेस में सबसे आगे इन दिग्गजों के नाम
Mumbai's next mayor: मुंबई नगर निगम चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसके साथ ही बीजेपी ने मुंबई में शिवसेना के करीब तीन दशक के वर्चस्व को तोड़ दिया. इसके साथ ही बीजेपी ने पुणे में भी शानदार जीत दर्ज की गई है. जहां बीजेपी ने शरद पवार और अजीत पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुटों के गठबंधन को करारी मात दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 29 नगर निगमों में से 25 में सत्ता हासिल करने के लिए तैयार है.
बीएमसी में महायुति को मिली 118 सीटों पर जीत
वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में महायुति ने 118 सीटों पर जीत हासिल की है. जिसमें बीजेपी ने 227 वार्डों में से 89 वार्डों में जीत दर्ज की है तो वहीं उसकी सहयोगी शिवसेना को 29 सीटें मिलीं. जबकि शिवसेना (यूबीटी) ने 65 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन में कांग्रेस ने 24 सीटें हासिल कीं. उधर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने सिर्फ 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) को केवल एक सीट मिली है. जबकि एआईएमआईएम को आठ, अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को तीन और समाजवादी पार्टी को दो सीटें मिली हैं.
कौन होगा मुंबई का नया मेयर?
बीएमसी में महायुति को बहुमत मिलने के बाद अब सभी की निगाहें मुंबई के मेयर पद को लेकर हैं कि अब मायानगरी का नया मेयर कौन होगा. महायुति ने अभी तक मुंबई के मेयर के नाम का एलान नहीं किया है. लेकिन फिलहाल जिन दिग्गजों के नाम मुंबई के मेयर की रेस में सबसे आगे हैं उनमें तीन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है. इनमें तेजस्वी घोसालकर, प्रकाश दरेकर और प्रभाकर शिंदे का नाम शामिल है. इनके अलावा मकरंद नरवेकर, नवनाथ बान, योगिता सुनील कोली और अंकित प्रभु के नाम भी चर्चा में हैं.
जानें कौन हैं तेजस्वी घोसालकर?
बता दें कि तेजस्वी घोसालकर एक आईटी प्रोफेशनल हैं. उनकी शादी 14 फरवरी, 2013 को अभिषेक घोसालकर के साथ हुई थी. वह बीएमसी में स्वास्थ्य समिति और महिला एवं बाल कल्याण समिति की सदस्य रह चुकी हैं. 2024 में उनके पति अभिषेक की हत्या कर दी गई. पति की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हुए वे बीजेपी में शामिल हो गईं. बता दें कि तेजस्वी निकाय चुनाव से सिर्फ एक महीने पहले ही शिवसेना (यूबीटी) छोड़कर बीजेपी में आईं हैं. उन्होंने मुंबई के दहिसर वार्ड नंबर-2 से जीत हासिल की है. इसके साथ ही वे बीजेपी की 'पोस्टर गर्ल' भी हैं.
प्रकाश दरेकर भी मेयर की रेस में शामिल
मुंबई के मेयर की रेस में प्रकाश दरेकर का नाम भी शामिल है वे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर के भाई हैं. दरेकर परिवार का मुंबई और विशेषकर उत्तर-पश्चिम मुंबई में मराठी वोट पर खासा प्रभाव है. इसके साथ ही उनके पास प्रशासनिक अनुभव है. यही वजह है कि वह मुंबई के मेयर पद के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं. इसके अलावा दरेकर परिवार सीएम देवेंद्र फडणवीस का भी करीबी माना जाता है.
क्यों मजबूत दिख रही प्रभाकर शिंदे की दावेदारी
बीएमसी में बीजेपी नेता रहे प्रभाकर शिंदे पार्टी के सबसे अनुभवी पार्षदों में शामिल हैं. उनके पास नगर निगम के कामकाज और नियमों की गहरी समझ है. वे मराठी चेहरा होने के साथ ही अपने अनुभव के चलते मेयर पद के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं. इन सबके बावजूद जब तक मेयर के नाम का एलान नहीं हो जाता, तब तक ये नाम सिर्फ अनुमानित हैं. क्योंकि बीजेपी हमेशा चौंकाने वाले फैसले लेती है.
BMC Elections 2026 Result: ठाकरे परिवार का बीएमसी किला ढहा, दशकों बाद मुंबई पर बीजेपी को मिली जीत, बनी सबसे बड़ी पार्टी
BMC Elections 2026 Result: बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इतिहास रच दिया है. 1985 में पहली बार बीएमसी चुनाव लड़ने वाली बीजेपी ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मुंबई में उसका मेयर बनेगा. लेकिन 41 साल बाद यह सपना पूरा होने जा रहा है. बीएमसी की सत्ता से ठाकरे परिवार का दबदबा खत्म हो गया है और अब नगर निगम की कमान बीजेपी के हाथ में जाती दिख रही है.
बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी
227 सीटों वाली बीएमसी के नतीजों में बीजेपी ने 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी का दर्जा हासिल किया है. पार्टी को 45.22 प्रतिशत वोट मिले हैं, जो करीब 1 करोड़ 17 लाख से ज्यादा हैं. बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने वाली मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 29 सीटें मिली हैं. दोनों दलों के महायुति गठबंधन ने कुल 118 सीटें जीत ली हैं, जिससे मेयर पद पर दावा मजबूत हो गया है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















