IND vs NZ: सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, लंबे समय से बाहर बैठे प्लेयर को रातों-रात क्यों दिया मौका?
IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने वाली है. उससे पहले इंडियन क्रिकेट टीम के सेटअप में बड़ा बदलाव हुआ है, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है. टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा लंबे समय से मिडिल ऑर्डर में नंबर 3 और 4 पर अहम योगदान दे रहे थे. तिलक को अचानक पेट में कुछ समस्या हुआ, जिसके बाद राजकोट में उनकी सर्जरी हुई. इसके बाद से ही उनके टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने पर लगातार सवाल उठ रहे थे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई का प्लान तैयार
अब तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके अलावा टीम के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. सुंदर को पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ साइड स्ट्रेन की समस्या हुई, जिसके बाद वो पहले वनडे सीरीज और अब टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.
इन 2 खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने लगाया दांव
इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पर भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और लेग स्पिन गेंदबाज रवि विश्नोई को टीम में जगह दी गई है. ऐसे में कई क्रिकेट फैंस सवाल उठा रहे हैं कि, जब श्रेयस अय्यर पहले आपकी टी20 स्कीम का हिस्सा नहीं थे तो तिलक वर्मा की जगह पर उनको अचानक से टी20 टीम में शामिल क्यों किया गया.
???? SQUAD UPDATE ????@ShreyasIyer15 and #RaviBishnoi make their way into the T20I squad against New Zealand.#TilakVarma & #WashingtonSundar have been ruled out due to injury.#INDvNZ, 1st T20I ???? WED, 21st JAN, 6 PM pic.twitter.com/EWEPuBY907
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 16, 2026
इस सबके बीच ये सवाल भी उठता है कि अय्यर के टीम में आए से किस खिलाड़ी का पत्ता कटा है और बीसीसीआई ने किस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी की है. तो आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसको टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड सीरीज में मौका न देकर उनके साथ नाइंसाफी की है.
इस एक खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रियान पराग है, जो नंबर तीन के टीम इंडिया में सही दावेदार हैं. उन्होंने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन भी किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 9 मैचों में 106 रन बनाए हैं और 4 विकेट भी हासिल किए हैं. वो ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, जिससे सुंदर की बतौर ऑफ स्पिनर कमी टीम में पूरी की जा सकती थी.
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा 2 सिक्स लगाते ही तोड़ देंगे शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बन जाएंगे नंबर-1
Mumbai Next Mayor: कौन होगा मुंबई का नया मेयर? रेस में सबसे आगे इन दिग्गजों के नाम
Mumbai's next mayor: मुंबई नगर निगम चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसके साथ ही बीजेपी ने मुंबई में शिवसेना के करीब तीन दशक के वर्चस्व को तोड़ दिया. इसके साथ ही बीजेपी ने पुणे में भी शानदार जीत दर्ज की गई है. जहां बीजेपी ने शरद पवार और अजीत पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुटों के गठबंधन को करारी मात दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन 29 नगर निगमों में से 25 में सत्ता हासिल करने के लिए तैयार है.
बीएमसी में महायुति को मिली 118 सीटों पर जीत
वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में महायुति ने 118 सीटों पर जीत हासिल की है. जिसमें बीजेपी ने 227 वार्डों में से 89 वार्डों में जीत दर्ज की है तो वहीं उसकी सहयोगी शिवसेना को 29 सीटें मिलीं. जबकि शिवसेना (यूबीटी) ने 65 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन में कांग्रेस ने 24 सीटें हासिल कीं. उधर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने सिर्फ 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) को केवल एक सीट मिली है. जबकि एआईएमआईएम को आठ, अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को तीन और समाजवादी पार्टी को दो सीटें मिली हैं.
कौन होगा मुंबई का नया मेयर?
बीएमसी में महायुति को बहुमत मिलने के बाद अब सभी की निगाहें मुंबई के मेयर पद को लेकर हैं कि अब मायानगरी का नया मेयर कौन होगा. महायुति ने अभी तक मुंबई के मेयर के नाम का एलान नहीं किया है. लेकिन फिलहाल जिन दिग्गजों के नाम मुंबई के मेयर की रेस में सबसे आगे हैं उनमें तीन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है. इनमें तेजस्वी घोसालकर, प्रकाश दरेकर और प्रभाकर शिंदे का नाम शामिल है. इनके अलावा मकरंद नरवेकर, नवनाथ बान, योगिता सुनील कोली और अंकित प्रभु के नाम भी चर्चा में हैं.
जानें कौन हैं तेजस्वी घोसालकर?
बता दें कि तेजस्वी घोसालकर एक आईटी प्रोफेशनल हैं. उनकी शादी 14 फरवरी, 2013 को अभिषेक घोसालकर के साथ हुई थी. वह बीएमसी में स्वास्थ्य समिति और महिला एवं बाल कल्याण समिति की सदस्य रह चुकी हैं. 2024 में उनके पति अभिषेक की हत्या कर दी गई. पति की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हुए वे बीजेपी में शामिल हो गईं. बता दें कि तेजस्वी निकाय चुनाव से सिर्फ एक महीने पहले ही शिवसेना (यूबीटी) छोड़कर बीजेपी में आईं हैं. उन्होंने मुंबई के दहिसर वार्ड नंबर-2 से जीत हासिल की है. इसके साथ ही वे बीजेपी की 'पोस्टर गर्ल' भी हैं.
प्रकाश दरेकर भी मेयर की रेस में शामिल
मुंबई के मेयर की रेस में प्रकाश दरेकर का नाम भी शामिल है वे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर के भाई हैं. दरेकर परिवार का मुंबई और विशेषकर उत्तर-पश्चिम मुंबई में मराठी वोट पर खासा प्रभाव है. इसके साथ ही उनके पास प्रशासनिक अनुभव है. यही वजह है कि वह मुंबई के मेयर पद के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं. इसके अलावा दरेकर परिवार सीएम देवेंद्र फडणवीस का भी करीबी माना जाता है.
क्यों मजबूत दिख रही प्रभाकर शिंदे की दावेदारी
बीएमसी में बीजेपी नेता रहे प्रभाकर शिंदे पार्टी के सबसे अनुभवी पार्षदों में शामिल हैं. उनके पास नगर निगम के कामकाज और नियमों की गहरी समझ है. वे मराठी चेहरा होने के साथ ही अपने अनुभव के चलते मेयर पद के प्रबल दावेदारों में शामिल हैं. इन सबके बावजूद जब तक मेयर के नाम का एलान नहीं हो जाता, तब तक ये नाम सिर्फ अनुमानित हैं. क्योंकि बीजेपी हमेशा चौंकाने वाले फैसले लेती है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation



















