Responsive Scrollable Menu

सावधान! धरती को निगल लेगा सूरज, साइंटिस्टों ने दी चेतावनी, क्या ऐसे होगा दुनिया का अंत?

Science News: क्या आपको पता है हमारा सूरज बूढ़ा हो रहा है. जब ये बूढ़ा होने लगता है तो अपने आस-पास के ग्रहों को भी नहीं छोड़ता है. सूरज जल्द ही बड़े आकार और तेज गर्मी वाला एक गोला बन जाएगा जिससे वाष्पीकृत होकर धरती का अंत हो जाएगा. यह सुनने में डरावना लग रहा होगा लेकिन यह घटना जल्द होने वाली है. हाल ही में साइंटिस्टों ने एक खोज की है जिसमें उन्होंने पाया है कि अरबों साल बाद सूरज का अंत होगा और कैसे धरती उसकी चपेट में आकर समाप्त हो जाएगी.

वैज्ञानिकों ने देखा धरती का भविष्य!

वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से 2,283 प्रकाश वर्ष दूर स्थित रिंग नेबुला में बनी लोहे के परमाणुओं की एक पट्टी फैली हुई देखी है. हैरानी की बात यह है कि साइंटिस्टों ने अब से पहले ऐसी कोई भी पट्टी बनी हुई नहीं देखी है. हालांकि, उनका कहना है कि किसी पृथ्वी जैसे किसी चट्टानी ग्रह का अवशेष हो सकता है. रिसर्चर्स ने बताया कि जब सूर्य जैसे बड़े तारों का अंत होने लगता है तो परमाणु ईंधन से मुक्त हो जाता है. ऐसे में जो सूरज होता है उसकी बाहरी परतें फूल जाती है और उसकी अंदरुनी परत सिकुड़ने लगती है. अंत में वह एक छोटे सफेद तारे की तरह बदल जाता है.

ये भी पढ़ें-ससुराल हो तो ऐसा! मकर संक्रांति पर सास ने दामाद के लिए छप्पन भोग नहीं परोसे 290 पकवान

5 अरब साल बाद पृथ्वी को निगल जाएगा सूरज

शोधकर्ताओं ने बताया है कि आज से लगभग पांच अरब साल पहले हमारा सूरज एक ऐसे दौर से गुजरेगा जिसमें वह विशालकाय लाल तारे जैसा बन जाएगा. इस लाल तारे को रेड जायंट नाम दिया जा रहा है. ये जायंट हमारी पृथ्वी को निगल जाएगा. हालांकि, यह कोई तात्कालिक खतरा नहीं है. अभी इसमें अरबों साल का समय है.

क्या होगा धरती पर?

जब सूरज एक बड़े लाल दानव के रूप में बन जाएगा तब धरती में बदलाव होंगे. उस वक्त धरती का ताप बढ़ जाएगा. सूरज की गर्मी इतनी बढ़ जाएगी की धरती की सतह और वातावरण उबलने लगेंगे. पृथ्वी के समुद्र उबलकर भाप बने जाएगा, जिससे वातावरण खत्म हो जाएगा. जीवन के लिए जरूरी ऑक्सीजन और पानी धरती पर नहीं बचेगा. सूरज का आकार इतना फैल जाएगा कि वह पृथ्वी को निगल जाएगा. 

क्या सच में खत्म हो जाएगी धरती?

हालांकि, इस बारे में वैज्ञानिक एकमत नहीं हो रहे हैं. उन्होंने धरती पर आने वाले खतरे के लिए चेताया है लेकिन मनुष्य जीवन अंत होगा या नहीं. इस बारे में शोध करने बाकी है. माना जा रहा है कि जब सूरज का अंत होने लगेगा तो गुरुत्वाकर्षण भी कम होने लगेगा. इससे धरती थोड़ी दूर हो सकती है. मगर यह दूरी सूरज के विकराल रूप से बचा सकेगी या नहीं, यह कहना मुश्किल होगा. 

ये भी पढ़ें- 'वीडियो बंद करो दो....ये लड़की की सीट है', जब चलती ट्रेन में किसानों ने दिखाई दंबगई, देखें वीडियो

Continue reading on the app

IND vs NZ: सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, लंबे समय से बाहर बैठे प्लेयर को रातों-रात क्यों दिया मौका?

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम 7 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने वाली है. उससे पहले इंडियन क्रिकेट टीम के सेटअप में बड़ा बदलाव हुआ है, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है. टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा लंबे समय से मिडिल ऑर्डर में नंबर 3 और 4 पर अहम योगदान दे रहे थे. तिलक को अचानक पेट में कुछ समस्या हुआ, जिसके बाद राजकोट में उनकी सर्जरी हुई. इसके बाद से ही उनके टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने पर लगातार सवाल उठ रहे थे.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई का प्लान तैयार 

अब तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले न्यूजीलैंड के साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके अलावा टीम के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. सुंदर को पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ साइड स्ट्रेन की समस्या हुई, जिसके बाद वो पहले वनडे सीरीज और अब टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

इन 2 खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने लगाया दांव

इन दोनों खिलाड़ियों की जगह पर भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और लेग स्पिन गेंदबाज रवि विश्नोई को टीम में जगह दी गई है. ऐसे में कई क्रिकेट फैंस सवाल उठा रहे हैं कि, जब श्रेयस अय्यर पहले आपकी टी20 स्कीम का हिस्सा नहीं थे तो तिलक वर्मा की जगह पर उनको अचानक से टी20 टीम में शामिल क्यों किया गया. 

इस सबके बीच ये सवाल भी उठता है कि अय्यर के टीम में आए से किस खिलाड़ी का पत्ता कटा है और बीसीसीआई ने किस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी की है. तो आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसको टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड सीरीज में मौका न देकर उनके साथ नाइंसाफी की है. 

इस एक खिलाड़ी के साथ हुई नाइंसाफी 

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रियान पराग है, जो नंबर तीन के टीम इंडिया में सही दावेदार हैं. उन्होंने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन भी किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 9 मैचों में 106 रन बनाए हैं और 4 विकेट भी हासिल किए हैं. वो ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं, जिससे सुंदर की बतौर ऑफ स्पिनर कमी टीम में पूरी की जा सकती थी. 

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा 2 सिक्स लगाते ही तोड़ देंगे शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बन जाएंगे नंबर-1

Continue reading on the app

  Sports

दो बल्लेबाजों ने गाड़ा खूंटा और रच दिया इतिहास, अंडर-19 वर्ल्ड कप में बना 328 रन का महारिकॉर्ड

Highest Partnerhip Record in U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के आठवें मुकाबले में श्रीलंकाई ओपनर्स दिमंथा महावितान और विरान चामुदिथा ने इतिहास रच दिया. जापान के खिलाफ मुकाबले में दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 328 रन की साझेदारी हुई. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. Sun, 18 Jan 2026 00:23:23 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala | Sushant Sinha : मोदी-फडणवीस ने महाराष्ट्र में कैसे 'चमत्कार' कर दिया? | BMC #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T20:42:15+00:00

Indian Students Rescued from Iran: भारतीयों की सुरक्षित 'घर वापसी', PM Modi को कहा धन्यवाद! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T22:00:05+00:00

Iran America War Update: 3 बजते ही खामेनेई का हो गया तख्तापलट! Khameni Trump | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T21:30:01+00:00

Mauni Amavasya 2026: प्रयागराज संगम स्नान की तैयारी और रौनक | Mauni Amavasya Snan Shubh Muhurat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T21:00:35+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers