मधेपुरा में कार पर चढ़ी हाइवा, 4 दोस्तों की मौत:3 के सिर कुचले, आंखें बाहर; एक को बेटा हुआ था, देखकर लौट रहे थे सभी
मधेपुरा में शनिवार सुबह सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह 4 बजे NH-106 के पास बिजली ऑफिस के सामने हुआ, जहां तेज रफ्तार हाइवा ने कार को रौंद दिया। रफ्तार इतनी थी कि कार के ऊपर हाईवा चढ़ गया, जिससे उसमें सवार सभी 4 लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं। चार मृतकों में तीन के सिर कुचला गए हैं। एक की आंखें बाहर निकल गई है। कार के अंदर खून ही खून है, जो गेट से भी बह कर नीचे आ गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लाश को खींच-खींचकर बाहर निकाला गया। हादसे के बाद की 4 तस्वीरें देखिए... दोस्त के बेटे को देखकर अस्पताल से लौट रहे थे मृतकों में मधेपुरा के ही रहने वाले सोनू कुमार, साहिल राज हैं, साजन कुमार हैं। एक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है चारों दोस्त थे। इनमें सोनू को शुक्रवार रात 8 बजे बेटा हुआ है। उसकी पत्नी अभी निजी अस्पताल में भर्ती है। सोनू अपनी पत्नी और बच्चे को देखने अपने दोस्तों के साथ गया, लेकिन वापस लौटने के दौरान सभी हादसे के शिकार हो गए। कार के गेट से बह रहा था खून टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार हाईवा में ही चिपक गई, जिससे ड्राइवर कर रहे युवक का सिर बाहर की तरफ लटक गया। जबकि बगल में बैठा युवक उछल कर ड्राइविंग तक पहुंच गया। गाड़ी के अंदर खून ही खून नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। ड्राइवर की तलाश जारी सदर थाना पुलिस ने हाइवा और कार को जब्त कर लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना हादसे की मुख्य वजह लग रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है। ----------- इसे भी पढ़ें ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचला, मौत:बुआ के घर जा रहे थे दोनों, आकाश को एक महीने पहले हुई थी बेटी गोपालगंज में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दोनों दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना विजयीपुर थाना क्षेत्र में धरिक्षण गांव के रौता पुल के पास हुई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के में गांव निवासी 26 वर्षीय आकाश कुशवाहा और उसी गांव के 17 वर्षीय पंकज पासवान के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़ें।
दोस्त को चिट्ठी लिखिए और पाइए स्विट्जरलैंड घूमने का मौका, CBSE के इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा ले सकते हैं 9 से 15 साल के बच्चे
CBSE ने एक प्रयोगिता की घोषणा की है, जिसके विजेता को स्विट्जरलैंड घूमने का मौका मिलेगा। अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में 9 से 15 साल तक के स्कूली छात्र हिस्सा ले सकते हैं। यह एक पत्र लेखन प्रतियोगिता है, जिसमें हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दोस्त को पत्र लिखना है। इसके बारे में और जानिए
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Moneycontrol




















