Responsive Scrollable Menu

ब्रिटेन में युवक ने गुरुद्वारा साहिब में मांस फेंका,VIDEO:लेडी सांसद ने संसद में उठाया मामला, बोलीं-सिख धर्म की मर्यादा के खिलाफ; पुलिस ने किया अरेस्ट

ब्रिटेन के वेस्ट ब्रॉमविच स्थित गुरु नानक गुरुद्वारे साहिब पर कच्चा मांस फेंकने वाला शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई वेस्ट ब्रॉमविच से लेबर सांसद सारा कूम्ब्स की ओर से संसद में उठाने के बाद की। पुलिस ने पहले सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान की और फिर उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आरोप तय कर दिए। पुलिस के अनुसार 42 वर्षीय टॉमाज ब्रुच को गुरुद्वारे के बाहर जानबूझकर कच्चा मांस फेंकने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में चार्ज किया गया है। यह कृत्य सिख धर्म की मान्यताओं के खिलाफ माना जाता है और पुलिस इसे हेट क्राइम के तौर पर देख रही है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी का कोई स्थायी पता नहीं मिला है। ब्रिटेन पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे आगे की सुनवाई तक रिमांड पर भेज दिया गया। मामले की अगली सुनवाई वूल्वर हैम्पटन मजिस्ट्रेट्स कोर्ट में होगी। आरोपी के पकड़े जाने की जानकारी सांसद सारा कूम्ब्स ने अपने X हैंडल पर वीडियो शेयर करके दी। 22 दिसंबर 2025 को यह वारदात की गई ब्रिटेन के वेस्ट ब्रॉमविच स्थित गुरु नानक गुरुद्वारे साहिब पर कच्चा मांस फेंकने की घटना 22 दिसंबर 2025 को हुई थी। गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने उसके बाद मामले की जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई तब और तेज हो गई, जब वेस्ट ब्रॉमविच से लेबर सांसद सारा कूम्ब्स ने 8 जनवरी 2026 को ब्रिटेन की संसद में इस मामले को उठाया। सीसीटीवी में कैद हुआ था आरोपी वेस्ट ब्रॉमविच पुलिस ने मामले की जांच की शुरुआत गुरुद्वारा साहिब के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से की। इन कैमरों में आरोपी गुरुद्वारा साहिब के गेट पर थैले में से मांस गिराता हुआ दिखा। गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों से यह सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने ली और उसके आधार पर ही आरोपी की पहचान करके उसे पकड़ा लिया। आरोपी की पहचान 42 वर्षीय टॉमाज ब्रुच के रूप में हुई, लेकिन पुलिस को उसका लोकल एड्रेस नहीं मिला। सिख और हिंदू संगठनों ने की सख्त सजा देने की अपील ब्रिटेन में काम कर रहे हिंदू और सिख संगठनों ने पुलिस से अपील की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराई जाए। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि धार्मिक स्थलों पर होने वाले ऐसे नफरत-आधारित अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को न्याय के कटघरे तक पहुंचाया जाएगा। सांसद सारा कूम्ब्स ने की थी कड़ी निंदा वेस्ट ब्रॉमविच से लेबर सांसद सारा कूम्ब्स ने संसद में हुई बहस के दौरान वेस्ट ब्रॉमविच स्थित गुरु नानक गुरुद्वारे पर हुई घटना का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस घटना को “सिखों के खिलाफ नफरत से प्रेरित एक भयानक वारदात” बताया। कूम्ब्स ने कहा कि हमलावरों ने गुरुद्वारे में जानबूझकर मांस से भरा एक बड़ा बैग फेंक दिया, जो सिख धर्म की मर्यादा के खिलाफ है। सांसद ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए इसे पूरी तरह अस्वीकार्य बताया था और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। गिरफ्तारी के बाद जताई खुशी ब्रिटेन पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो सांसद सारा कूम्ब्स ने खुशी जाहिर की। उन्होंने एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी करते हुआ कि इस तरह के कृत्य को किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। कहा कि किसी भी धर्म के प्रति इस तरह की घटनाएं अस्वीकार्य है और ऐसे लोगों को सख्ती से निपटा ही जाना चाहिए। उम्मीद जताई कि आरोपी को अपने कृत्य की सजा जरूर मिलेगी।

Continue reading on the app

'हैप्पी पटेल' का मैजिक या फुकरे बॉयज की 'राहु केतु' का स्वैग? पहले दिन किसने मारी बाजी, जानें दोनों का कलेक्शन

Happy Patel vs Rahu Ketu Box Office Day 1: बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को दो बड़ी कॉमेडी फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी और वीर दास स्टारर फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' ने कमाई के मामले में बाजी मार ली है. पहले दिन के आंकड़ों के मुताबिक, 'हैप्पी पटेल' का कलेक्शन फिल्म राहु केतु से बेहतर है. आमिर खान के जुड़ाव और वीर दास की यूनिक कॉमेडी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाबी हासिल की है, जबकि 'फुकरे' जोड़ी का जादू इस बार थोड़ा फीका नजर आ रहा है.

Continue reading on the app

  Sports

भारत का फीफा वर्ल्ड कप का सपना अब भी जिंदा मगर…दिग्गज खिलाड़ी ने बताई सबसे बड़ी समस्या

दिग्गज खिलाड़ी आशालता देवी का मानना है कि भारत का फीफा वर्ल्ड कप खेलने का सपना अब भी जिंदा है। उन्होंने कहा कि खेल की जमीनी स्तर पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। Sat, 17 Jan 2026 17:37:22 +0530

  Videos
See all

Election Result LIVE: BMC चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका | BJP | Shivsena | Congress | AIMIM #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:06:00+00:00

Iran America War: क्या अमेरिका और ईरान बनेंगे विश्व युद्ध के कारण | Tehran | Ali Khamenei | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:07:01+00:00

CM Yogi Varanasi Visit News: 'काशी अविनाशी है, 55,000 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत' CM Yogi का बड़ा बयान #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:05:11+00:00

Breaking News: Iran में अब सरकार के समर्थन में भी जुलूस निकल रहे | Yazd | Iran Protest | Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T12:07:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers