फिल्म के सेट पर प्यार, 23 महीने में टूटा रिश्ता:पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर ने 4 महीने पहले हटाए वेडिंग फोटो, मूसेवाला की फैन
पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों की एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर काे शेखर कौशल के साथ 4 साल पहले शिमला में प्यार हुआ। 2 साल तक दोनों डेटिंग में रहे। 13 फरवरी 2024 को शादी की। 2 साल हाेने से पहले ही तलाक ले लिया। दोनों के तलाक से उनके फैंस में निराशा फैल गई। दिल्ली की साकेत कोर्ट से मैंडी ने शुक्रवार को पति शेखर कौशल से तलाक ले लिया। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। दोनों की शादी 23 महीने तक ही चली। शेखर कौशल ने एक इंटरव्यू ने बताया कि दोनों की मुलाकात शिमला में फिल्म 'हाय मेरी मोटो' के सेट पर हुई थी। मैंडी ठक्कर भी बता चुकी हैं कि दोनों की लव स्टोरी शिमला से शुरू हुई थी। दोनों ने धर्म अलग होने के चलते 2 बार शादी की रस्में निभाईं। पहले शादी मैंडी ठक्कर के सिख फैमिली से होने के नाते आनंद कारज से हुई और फिर शेखर के हिंदू फैमिली का होने के चलते वैदिक विधि से हुई। 4 महीने पहले दोनों के बीच अनबन की अफवाहें फैलीं। मैंडी ने अपने इंस्टा अकाउंट से अक्टूबर में अपनी शादी के फोटो-वीडियो हटा दिए थे। इसके साथ ही शेखर के साथ अपलोड किए अपने वीडियो भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटा दिए थे। वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की फैन हैं। वकील बोला-कोर्ट ने उनकी पहली अर्जी को स्वीकार कर लिया मैंडी और शेखर के वकील ईशान मुखर्जी ने बताया कि दोनों ने म्यूचुअल कंसेंट (आपसी सहमति) के आधार पर तलाक लिया है। कोर्ट ने उनकी पहली अर्जी (फर्स्ट मोशन) को स्वीकार कर लिया है। वकील के अनुसार, दोनों के बीच व्यक्तिगत और वैचारिक मतभेद थे। इसके चलते उन्होंने सम्मान के साथ अलग होने का फैसला किया। कोर्ट के अंदर दोनों के बीच क्या समझौते हुए हैं, इसे दोनों ने गोपनीय रखने का निर्णय लिया है। दोनों की पर्सनल लाइफ है, इसके चलते व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं की जा सकती। मैंडी और शेखर एक साल से रह रहे थे अलग सूत्रों के अनुसार शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच अनबन की बातें सामने आने लगी थीं। दोनों के रिश्ते के बीच वैचारिक मतभेद आड़े आ रहे थे। ये मतभेद क्या और कैसे थे, इसके बारे में दोनों ने ही बताने से मना कर दिया है। इसके चलते मैंडी और शेखर पिछले लगभग एक साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। उनके बीच सुलह की कोशिशें भी की गईं, लेकिन बात नहीं बनी। आखिर उन्होंने कानूनी तौर पर अलग होने का रास्ता चुना। मैंडी ने फोटो-वीडियो हटा दे दिए थे रिश्तों में दरार के संकेत मैंडी ठक्कर ने अपने रिश्ते में आई दरार के संकेत काफी पहले ही दे दिए थे। अक्टूबर 2024 के आसपास उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए थे। दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था, जिसके बाद से ही उनके फैंस के बीच तलाक की चर्चाएं तेज हो गई थीं। शेखर कौशल जो पेशे से एक जिम ट्रेनर और फिटनेस प्रोफेशनल हैं, हमेशा से ही अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला की फैन, साथ में फिल्म कर चुकी हैं मैंडी मैंडी ठक्कर का नाम गायक सिद्धू मूसेवाला के साथ भी जुड़ा रहा है। मैंडी सिद्धू की फैन हैं। उन्होंने सिद्धू की पहली फिल्म यस आई एम स्टूडेंट (2021) में मेन एक्टर्स के रूप में काम किया है। फिल्म के दौरान उनकी बॉन्डिंग इतनी अच्छी थी कि एक समय उनके अफेयर की अफवाहें भी उड़ी थीं। मगर, मैंडी ने हमेशा उन्हें अपना बेहतरीन दोस्त और एक नेक इंसान बताया। सिद्धू के निधन के बाद भी वे उनके परिवार के काफी करीब रही हैं। सिद्धू मूसेवाला के साथ फिल्म में बताया जालंधर में गांव मैंडी ठक्कर ने सिद्धू मूसेवाला के साथ आई फिल्म यस आई एम स्टूडेंट में बताया कि मेरा गांव जालंधर के पास है। मैं दोआबा की रहने वाली गूं। पहले मेरे नाना विदेश में आए, फिर मेरे मामा और फिर मैं यहां आ गई। फिल्म में बिजनेसमैन पसंद होने की बात कहने वाली मैंडी ने असल जीवन में भी बिजनेसमैन से ही शादी की। रब दा रेडियो से वर्ल्डवाइड पहचान मिली मैंडी ठक्कर को फिल्म रब दा रेडियो से वर्ल्ड वाइड पहचान मिली। इस फिल्म में उनके रोल को फैंस ने खूब सराहा। मैंडी को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड मिले। पंजाब की फिल्म इंडस्ट्री में मैंडी ठक्कर रब दा रेडियो और जट एंड जूलियट जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। बता दें कि वर्तमान में मैंडी के पास कई नए प्रोजेक्ट्स हैं। वहीं शेखर कौशल भी अपनी फिटनेस इंडस्ट्री के काम में व्यस्त हैं। दोनों ने ही इस पूरे मामले पर मीडिया में कोई बयान देने से बचाव किया है। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें... पंजाबी एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर ने पति से तलाक लिया:दिल्ली की फैमिली कोर्ट ने अर्जी मंजूर की; 2024 में चंडीगढ़ में की थी शादी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मैंडी ठक्कर और शेखर कौशल का तलाक हो गया है। दोनों का यह तलाक आपसी सहमति से हुआ है। शुक्रवार को दिल्ली के साकेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों की ओर से दायर संयुक्त अर्जी को स्वीकार करते हुए पहले मोशन को मंजूरी दे दी। (पूरी खबर पढ़ें)
टोल प्लाजा 1 अप्रैल से कैश पेमेंट बंद:चांदी ₹2.82 लाख/kg के ऑल टाइम हाई पर, 1 फरवरी को रविवार, फिर भी शेयर बाजार खुलेगा
कल की बड़ी खबर टोल प्लाजा से जुड़ी रही। 1 अप्रैल से देश के सभी टोल प्लाजा कैशलेस हो जाएंगे। नए नियमों के लागू होने के बाद वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाने के लिए सिर्फ फास्टैग (FASTag) या UPI पेमेंट का ही इस्तेमाल करना होगा। वहीं, चांदी के दाम में लगातार चौथे दिन तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार चांदी की कीमत 4,378 रुपए बढ़कर 2,81,890 रुपए प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। इससे पहले 14 जनवरी को चांदी की कीमत 2,77,512 रुपए थी। कल की बड़ी खबर से पहले आज की ये सुर्खियां... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. टोल प्लाजा 1 अप्रैल से कैशलेस, नकद भुगतान बंद होगा:सिर्फ फास्टैग या UPI से टैक्स लिया जाएगा; अभी 25 टोल पर ट्रायल शुरू 1 अप्रैल से देश के सभी टोल प्लाजा कैशलेस हो जाएंगे। नए नियमों के लागू होने के बाद वाहन चालकों को टोल टैक्स चुकाने के लिए सिर्फ फास्टैग (FASTag) या UPI पेमेंट का ही इस्तेमाल करना होगा। यह जानकारी टीवी न्यूज चैनल आज तक को इंटरव्यू में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने दी। उन्होंने कहा कि टोल पर नकद (कैश) लेनदेन को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. चांदी ₹2.82 लाख/kg के ऑल टाइम हाई पर पहुंची:4 दिन में कीमत ₹40 हजार बढ़ी; सोना ₹1.42 लाख/10g हुआ चांदी के दाम में आज 16 जनवरी को लगातार चौथे दिन तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार चांदी की कीमत 4,378 रुपए बढ़कर 2,81,890 रुपए प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इससे पहले 14 जनवरी को चांदी की कीमत 2,77,512 रुपए थी। चार दिन में चांदी 40 हजार रुपए महंगी हो चुकी है। वहीं, सोने के दाम में तीन दिन की तेजी के बाद आज गिरावट है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 422 रुपए गिरकर 1,41,593 रुपए पर पहुंच गया। 14 जनवरी को इसने 1,42,015 रुपए पर ऑल टाइम हाई बनाया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. 1 फरवरी को रविवार, फिर भी शेयर बाजार खुलेगा:2026 का बजट आएगा; BSE-NSE का फैसला- सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक ट्रेडिंग होगी हर साल की तरह इस बार भी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाएगा। हालांकि, इस साल 1 फरवरी को रविवार है, लेकिन इसके बावजूद शेयर बाजार में सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 1% बढ़कर ₹18,645 करोड़ हुआ:तीसरी तिमाही में कमाई ₹2.74 लाख करोड़ रही, कंपनी का रेवेन्यू 10% बढ़ा मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कुल कमाई (टोटल इनकम) 2.74 लाख करोड़ रुपए रही। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 1% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 2.48 लाख करोड़ रुपए की कमाई की थी। टोटल इनकम में से कर्मचारियों की सैलरी, टैक्स, कच्चे माल की कीमत जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के ओनर्स के पास 18,645 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। यह 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही से 1% ज्यादा है। पिछले साल कंपनी को 18,540 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोना चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 























