करेंट अफेयर्स 17 जनवरी:मारिया मचाडो ने डोनाल्ड ट्रम्प को अपना नोबेल पीस प्राइज भेंट किया, ट्रेड यूनियन नेता चंद्रशेखर बसु का निधन
मारिया मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को अपना नोबेल पीस प्राइज दिया। हेनली एंड पार्टनर्स रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट 5 अंक ऊपर आया। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. मारिया मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को अपना पीस प्राइज दिया 15 जनवरी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो से मुलाकात की। नोबेल पुरस्कार गिफ्ट करने को लेकर नियम 2. हेनली एंड पार्टनर्स रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट 5 नंबर ऊपर पहुंचा हेनली एंड पार्टनर्स की 2026 की पासपोर्ट रैंकिंग में भारत 5 नंबर की छलांग लगाकर 80वें नंबर पर पहुंच गया है। भारत के साथ अल्जीरिया और नाइजर भी शामिल हैं। 3. गणतंत्र दिवस पर एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग भारत आएंगे 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में यूरोपीय काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय कमीशन के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भारत आएंगे और मुख्य अतिथि होंगे। एग्रीमेंट (AGREEMENT) 4. कोल मिनिस्ट्री ने डीवीसी के साथ एग्रीमेंट किया 16 जनवरी को कोल मिनिस्ट्री ने दामोदर घाटी निगम (DVC) के साथ 3 कोल ब्लॉकों के लिए एग्रीमेंट किया है। 5. भारत और इजराइल ने मत्स्य पालन के लिए एक जॉइंट MoU साइन किया 15 जनवरी को भारत और इजराइल के बीच मत्स्य पालन और जलीय कृषि से जुड़ा एक जॉइंट MoU पर साइन किया। निधन (DEATH) 6. वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता चंद्रशेखर बसु का निधन 16 जनवरी को वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर बसु का निधन हो गया। वो 103 साल के थे आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY) 17 जनवरी का इतिहास: पिछले दिन का ये करेंट अफेयर भी पढ़ें.... करेंट अफेयर्स 16 जनवरी:सीनियर IPS शत्रुजीत कपूर ITBP के महानिदेशक बने; जयपुर के महल रोड पर 78वीं आर्मी डे परेड हुई जयपुर के महल रोड पर 78वीं आर्मी डे परेड हुई। शत्रुजीत कपूर को ITBP के महानिदेशक बने। INSV कौंडिन्य गुजरात से ओमान पहुंचा। पूरी खबर पढ़ें... 1942: पूर्व हैवीवेट चैंपियन अमेरिकी बॉक्सर मोहम्मद अली का जन्म हुआ। 1941: सुभाष चन्द्र बोस ब्रिटिश पहरे से चुपचाप निकलकर जर्मनी रवाना हुए। 1918: प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देश कमाल अमरोही का जन्म हुआ था। 1917: US ने तीन आइसलैंड- सेंट थॉमस, सेंट जॉन और सेंट क्रोइक्स 25 मिलियन डॉलर में खरीदे। 1706: अमेरिकी लेखक बेंजामिन फ्रेंकलिन का जन्म हुआ था। 1595: फ्रांस के राजा हेनरी चतुर्थ ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की करनाल प्रॉपर्टी पर ट्विस्ट:सरकार ने हाईकोर्ट में कहा-इस जमीन की कस्टोडियन केंद्र नहीं; करनाल में 4 हजार करोड़ कीमत
पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री रहे नवाब लियाकत अली खान की 4 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के केस में हरियाणा सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अपना जवाब दे दिया है। इसमें कहा गया है कि इस जमीन का कस्टोडियन केंद्र सरकार के पास नहीं है। याचिकाकर्ताओं के एडवोकेट्स का कहना है कि सरकार की तरफ से जो रिप्लाई हाईकोर्ट में दिया गया है, वह निगेटिव है। हालांकि, इस मामले में अभी केंद्र सरकार और CBI का रिप्लाई नहीं आया है। इसी वजह से हाईकोर्ट में अगली सुनवाई अब 3 फरवरी को होगी। इस मामले में याचिकाकर्ताओं ने कहा था कि भूमाफिया फर्जी वारिस खड़े कर जमीन खुर्द-बुर्द कर रहा है। इसमें अफसरों और नेताओं की भी मिलीभगत है, इसलिए इसकी CBI जांच करवाई जानी चाहिए। याचिकाकर्ताओं के वकील इंदूबाला, करूणा शर्मा और रामकिशन का कहना है कि सरकार ने यह याचिका खारिज करने की मांग की है। बता दें कि नवाबजादा लियाकत अली खान की पारिवारिक जमीन करनाल के गांव डबकौली खुर्द में है। याचिका में यह जमीन 1200 एकड़ बताई है, जिसमें करनाल शहर में भी दुकानें और आवासीय संपत्ति भी शामिल है। याचिका में संपत्ति की बाजार कीमत करीब 4,000 करोड़ रुपए तक दर्शाई गई है। हाईकोर्ट में हरियाणा सरकार ने रिप्लाई में 3 प्रमुख बातें कही... अब यहां जानिए खान परिवार की जमीन कैसे बंटी... अब यहां जानिए कैसे हुई जमीन की बंदरबांट... जब पुलिस और प्रशासनिक अफसरों पर उठे सवाल... -------------------- ये खबर भी पढ़ें... पाकिस्तान के पहले PM लियाकत जैसे ही बोले- मेरे हमबिरादरों:सामने बैठे शख्स ने सीने में दागीं दो गोली; पाक आर्मी पर नेताओं के खून के छींटे पाकिस्तान में लॉन्ग मार्च निकाल रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर 3 नवंबर को जानलेवा हमला होता है। गोली उनके पैर में लगती है और वह बच जाते हैं। हमले का आरोप पाकिस्तान की फौज पर लग रहा है, क्योंकि सत्ता से हटाए जाने इमरान लगातार पाक फौज पर निशाना साध रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें) पूर्व पाकिस्तानी PM की हरियाणा में ₹4000 करोड़ की संपत्ति:करनाल में फर्जी वारिस खड़े कर खुर्द-बुर्द का आरोप; केंद्र-राज्य, CBI को नोटिस पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री रहे नवाबजादा लियाकत अली खान की पारिवारिक जमीन के मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) से कराने की मांग की गई है। इस संबंध में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दायर याचिका के आधार पर स्टेट को नोटिस जारी किया गया है। अगली सुनवाई 12 जनवरी 2026 को होगी। (पूरी खबर पढ़ें)
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 




















