आज कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव सूर्यवंशी:अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से मैच, भारत के दूसरी जीत का मौका
14 साल के वैभव सूर्यवंशी आज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वे 4 रन बनाने के साथ यूथ वनडे में इंडिया के टॉप स्कोरर की लिस्ट में कोहली को पीछे छोड़ देंगे। वैभव शनिवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेंगे। यह मैच बुलावायो में दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल करने का मौका होगा। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में USA पर 6 विकेट की जीत हासिल की थी। 2 दिन पहले 15 जनवरी को खेले गए इस मैच में वैभव सूर्यवंशी 2 रन ही बना सके थे। मैच डिटेल... कोहली के रिकॉर्ड से 3 रन दूर वैभव यूथ वनडे में भारत के टॉप स्कोरर की लिस्ट में वैभव सूर्यवंशी 8वें नंबर पर हैं। उनके नाम 19 मैचों में 975 रन हैं। वे विराट कोहली से 3 रन पीछे हैं। विराट ने 28 मैचों में 978 रन बनाए हैं। भारत ने 70% से ज्यादा मैच जीते प्रीवियस रिकॉर्ड में भारतीय टीम बेहतर है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 70% से ज्यादा मैच जीते हैं। दोनों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं, इनमें से 5 भारतीय टीम ने जीते हैं। जबकि, 2 मैच बांग्लादेश के नाम रहे हैं। अभिज्ञान भारत के टॉप स्कोरर, हेनिल को 5 विकेट इस टूर्नामेंट में भारत ने एक मैच ही खेला है। इस मैच में अभिज्ञान कुंदू ने 42 रन बनाए थे। वहीं, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने सात ओवरों में 16 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। बांग्लादेश पहला मैच खेलेगा बांग्लादेश की टीम इस वर्ल्डकप अपना पहला मैच खेल रही है। ऐसे में टीम पहला मैच जीतकर मजबूत शुरुआत करना चाहेगी। टीम के पास जावेद अबरार, कलाम सिद्दिकी जैसे बल्लेबाज है। वहीं, बॉलिंग लाइन में इकबाल हुसैन और शाहरीर अहमद जैसे नाम हैं। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल। बांग्लादेश: अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, रिफत बेग, कलाम सिद्दीकी, मोहम्मद अब्दुल्ला, शेख परवेज जिबोन, फरीद हसन फैसल, समिउन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, इकबाल हुसैन। कहां देख सकते हैं मैच? भारत और बांग्लादेश मैच को स्टार स्पोर्ट्स में टेलीकॉस्ट किया जाएगा। इसके अलावा, आप दैनिक भास्कर एप पर मैच की कवरेज पढ़ सकते हैं। --------------------------------------------------- क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए... टी-20 वर्ल्डकप विवाद सुलझाने ढाका जाएंगे ICC के 2 अधिकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के 2 अधिकारी टी-20 वर्ल्ड कप विवाद सुलझाने के लिए ढाका जाएंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर इफ्तेखार रहमान ने शुक्रवार को क्रिकबज को इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ICC प्रतिनिधि शनिवार को ढाका पहुंचेंगे। रहमान ने कहा- 'हम उनके साथ बैठने को लेकर उत्सुक हैं। हमें उम्मीद है कि इस मसले का समाधान निकल आएगा।' पढ़ें पूरी खबर
करेंट अफेयर्स 17 जनवरी:मारिया मचाडो ने डोनाल्ड ट्रम्प को अपना नोबेल पीस प्राइज भेंट किया, ट्रेड यूनियन नेता चंद्रशेखर बसु का निधन
मारिया मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को अपना नोबेल पीस प्राइज दिया। हेनली एंड पार्टनर्स रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट 5 अंक ऊपर आया। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. मारिया मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को अपना पीस प्राइज दिया 15 जनवरी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो से मुलाकात की। नोबेल पुरस्कार गिफ्ट करने को लेकर नियम 2. हेनली एंड पार्टनर्स रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट 5 नंबर ऊपर पहुंचा हेनली एंड पार्टनर्स की 2026 की पासपोर्ट रैंकिंग में भारत 5 नंबर की छलांग लगाकर 80वें नंबर पर पहुंच गया है। भारत के साथ अल्जीरिया और नाइजर भी शामिल हैं। 3. गणतंत्र दिवस पर एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग भारत आएंगे 26 जनवरी को 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में यूरोपीय काउंसिल के प्रेसिडेंट एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय कमीशन के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भारत आएंगे और मुख्य अतिथि होंगे। एग्रीमेंट (AGREEMENT) 4. कोल मिनिस्ट्री ने डीवीसी के साथ एग्रीमेंट किया 16 जनवरी को कोल मिनिस्ट्री ने दामोदर घाटी निगम (DVC) के साथ 3 कोल ब्लॉकों के लिए एग्रीमेंट किया है। 5. भारत और इजराइल ने मत्स्य पालन के लिए एक जॉइंट MoU साइन किया 15 जनवरी को भारत और इजराइल के बीच मत्स्य पालन और जलीय कृषि से जुड़ा एक जॉइंट MoU पर साइन किया। निधन (DEATH) 6. वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता चंद्रशेखर बसु का निधन 16 जनवरी को वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ सदस्य चंद्रशेखर बसु का निधन हो गया। वो 103 साल के थे आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY) 17 जनवरी का इतिहास: पिछले दिन का ये करेंट अफेयर भी पढ़ें.... करेंट अफेयर्स 16 जनवरी:सीनियर IPS शत्रुजीत कपूर ITBP के महानिदेशक बने; जयपुर के महल रोड पर 78वीं आर्मी डे परेड हुई जयपुर के महल रोड पर 78वीं आर्मी डे परेड हुई। शत्रुजीत कपूर को ITBP के महानिदेशक बने। INSV कौंडिन्य गुजरात से ओमान पहुंचा। पूरी खबर पढ़ें... 1942: पूर्व हैवीवेट चैंपियन अमेरिकी बॉक्सर मोहम्मद अली का जन्म हुआ। 1941: सुभाष चन्द्र बोस ब्रिटिश पहरे से चुपचाप निकलकर जर्मनी रवाना हुए। 1918: प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देश कमाल अमरोही का जन्म हुआ था। 1917: US ने तीन आइसलैंड- सेंट थॉमस, सेंट जॉन और सेंट क्रोइक्स 25 मिलियन डॉलर में खरीदे। 1706: अमेरिकी लेखक बेंजामिन फ्रेंकलिन का जन्म हुआ था। 1595: फ्रांस के राजा हेनरी चतुर्थ ने स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 














.jpg)



