Responsive Scrollable Menu

Aaj Ka Rashifal: कैसा बीतेगा आपका शनिवार आज का दिन, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

Aaj Ka Rashifal: आज आर्थिक मामलों में लंबी अवधि की योजना बनाने के लिए अच्छा दिन है। बेवजह खर्च करने से बचें और भविष्य के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर फैसले लें। आइए जानते हैं कैसा होगा मूलांक 1 से 9 तक के लोगों का दिन

Continue reading on the app

आज कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं वैभव सूर्यवंशी:अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश से मैच, भारत के दूसरी जीत का मौका

14 साल के वैभव सूर्यवंशी आज विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वे 4 रन बनाने के साथ यूथ वनडे में इंडिया के टॉप स्कोरर की लिस्ट में कोहली को पीछे छोड़ देंगे। वैभव शनिवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेंगे। यह मैच बुलावायो में दोपहर एक बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल करने का मौका होगा। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में USA पर 6 विकेट की जीत हासिल की थी। 2 दिन पहले 15 जनवरी को खेले गए इस मैच में वैभव सूर्यवंशी 2 रन ही बना सके थे। मैच डिटेल... कोहली के रिकॉर्ड से 3 रन दूर वैभव यूथ वनडे में भारत के टॉप स्कोरर की लिस्ट में वैभव सूर्यवंशी 8वें नंबर पर हैं। उनके नाम 19 मैचों में 975 रन हैं। वे विराट कोहली से 3 रन पीछे हैं। विराट ने 28 मैचों में 978 रन बनाए हैं। भारत ने 70% से ज्यादा मैच जीते प्रीवियस रिकॉर्ड में भारतीय टीम बेहतर है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 70% से ज्यादा मैच जीते हैं। दोनों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं, इनमें से 5 भारतीय टीम ने जीते हैं। जबकि, 2 मैच बांग्लादेश के नाम रहे हैं। अभिज्ञान भारत के टॉप स्कोरर, हेनिल को 5 विकेट इस टूर्नामेंट में भारत ने एक मैच ही खेला है। इस मैच में अभिज्ञान कुंदू ने 42 रन बनाए थे। वहीं, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने सात ओवरों में 16 रन देकर पांच विकेट लिए हैं। बांग्लादेश पहला मैच खेलेगा बांग्लादेश की टीम इस वर्ल्डकप अपना पहला मैच खेल रही है। ऐसे में टीम पहला मैच जीतकर मजबूत शुरुआत करना चाहेगी। टीम के पास जावेद अबरार, कलाम सिद्दिकी जैसे बल्लेबाज है। वहीं, बॉलिंग लाइन में इकबाल हुसैन और शाहरीर अहमद जैसे नाम हैं। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल। बांग्लादेश: अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), जवाद अबरार, रिफत बेग, कलाम सिद्दीकी, मोहम्मद अब्दुल्ला, शेख परवेज जिबोन, फरीद हसन फैसल, समिउन बसीर रतुल, अल फहद, साद इस्लाम रजिन, इकबाल हुसैन। कहां देख सकते हैं मैच? भारत और बांग्लादेश मैच को स्टार स्पोर्ट्स में टेलीकॉस्ट किया जाएगा। इसके अलावा, आप दैनिक भास्कर एप पर मैच की कवरेज पढ़ सकते हैं। --------------------------------------------------- क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए... टी-20 वर्ल्डकप विवाद सुलझाने ढाका जाएंगे ICC के 2 अधिकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के 2 अधिकारी टी-20 वर्ल्ड कप विवाद सुलझाने के लिए ढाका जाएंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर इफ्तेखार रहमान ने शुक्रवार को क्रिकबज को इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ICC प्रतिनिधि शनिवार को ढाका पहुंचेंगे। रहमान ने कहा- 'हम उनके साथ बैठने को लेकर उत्सुक हैं। हमें उम्मीद है कि इस मसले का समाधान निकल आएगा।' पढ़ें पूरी खबर

Continue reading on the app

  Sports

क्या है डकवर्थ लुईस नियम...वीजेडी मैथड से कितना अलग है, क्रिकेट मैच के दौरान दोनों रूल कब होते हैं लागू

Difference between DLS and VJD Method: क्रिकेट मैच में बारिश या खराब रोशनी के कारण होने वाली बाधाओं से निपटने के लिए डकवर्थ-लुईस और वीजेडी मेथड दो प्रमुख फॉर्मूले इस्तेमाल किएए जाते हैं. जहां डीएलएस नियम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा वैश्विक स्तर पर मान्य है और 'ओवर व विकेट' पर आधारित है, वहीं वीजेडी मैथड को भारतीय इंजीनियर वी. जयदेवन ने तैयार किया है. ये नियम मुख्य रूप से तभी लागू किए जाते हैं जब सीमित ओवरों के मैच में खेल बाधित हो और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए नया लक्ष्य निर्धारित करना अनिवार्य हो जाए. इस लेख में विस्तार से समझें इन दोनों नियमों की बारीकियां और इनके लागू होने की शर्तें. Sat, 17 Jan 2026 05:16:03 +0530

  Videos
See all

News Ki Pathshala | Sushant Sinha:Uddhav Thackeray को ले डूबे Raj Thackeray? | Asaduddin Owaisi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T01:27:25+00:00

BJP National President Election : BJP राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद के लिए चुनाव की आई डेट | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T01:30:45+00:00

BMC Election Results: 45 साल में पहली बार... मुंबई पर बीजेपी की बादशाहत, ठाकरे ब्रदर्स का सफाया #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T01:14:54+00:00

Weather News LIVE Updates: Delhi-NCR में जबरदस्त ठंड, कोहरे का कहर, IMD का अलर्ट जारी | IMD | AajTak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T01:27:52+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers