गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में कुल्ला किया:पानी मुंह में लेकर वहीं थूका, मुस्लिम शेर लिख VIDEO वायरल की; SGPC बोली- जांच करेंगे
पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में एक युवक के पवित्र सरोवर में कुल्ला करते हुए रील बनाई गई। वीडियो को 'मुस्लिम शेर' लिखकर सोशल मीडिया पर डाला गया है। जो युवक कुल्ला करता दिखाई दे रहा है, उसे मुस्लिम टोपी पहनी हुई है। ये वीडियो सामने आने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच होगी। अगर यह ओरिजिनल है तो फिर उस वक्त सेवादार कहां थे, इसकी जांच की जाएगी। बता दें कि SGPC की तरफ से पहले ही धार्मिक भावनाओं को देखते हुए गोल्डन टेंपल परिसर में रील बनाने को लेकर रोक लगाई गई है। इसके लिए वहां सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई है कि वे किसी को वहां इस तरह का आपत्तिजनक वीडियो न बनाने दें। युवक की रील से जुड़ी 2 PHOTOS... जानिए, रील में क्या दिख रहा इस संबंध में 13 सेकेंड की रील वायरल हो रही है। इसमें दिख रहा है कि गोल्डन टेंपल के सरोवर में एक युवक पैर डालकर बैठा है और मुंह धो रहा है। इस दौरान वह 3 बार मुंह में पानी भरकर कुल्ला करता है और एक बार उस पानी को दोबारा सरोवर में ही थूक देता है। इसके बाद वह मुंह धोता है और फिर अंगुलियों से सामने गोल्डन टेंपल को भी दिखाता है। युवक ने काले रंग की जैकेट और जींस पहनी है और सिर पर काले रंग की मुस्लिम टोपी पहनी हुई है। SGPC प्रधान बोले- मर्यादा के विपरीत SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि सचखंड श्री हरिमंदर साहिब के पावन सरोवर में युवक की तरफ से की गई हरकत मर्यादा के विपरीत है। गोल्डन टेंपल सिख धर्म का सर्वोच्च और अत्यंत पवित्र धार्मिक स्थल है। इस तरह की घटनाओं से सिखों की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि श्री हरिमंदर साहिब सिर्फ सिखों ही नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए आस्था का प्रतीक है। यहां मर्यादा, परंपरा और नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए। पहले योगा करने पर विवाद हो चुका इससे पहले, गोल्डन टेंपल में गुजरात की एक युवती के योगा करने पर विवाद हो चुका है। 2 साल पहले इंटरनेशनल योग दिवस पर अर्चना मकवाना नाम की युवती ने गोल्डन टेंपल में योग कर उसकी फोटो शेयर की थीं। इसमें वह ध्यान और शीर्ष आसन करती नजर आई। यह योगासन उसने गोल्डन टेंपल के परिक्रमा मार्ग पर किए। इसके बाद उसने खुद ही यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि वह वाहेगुरू जी का शुक्रिया करती है कि उसे उनके स्थान से योगा की पावर को फैलाने में मदद मिली। फोटो सामने आने के बाद SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा था कि गोल्डन टेंपल में इस तरह के काम करना सिख मर्यादा के खिलाफ है। इस मामले में SGPC ने युवती के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी। -------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... गोल्डन टेंपल में योग पर विवाद बढ़ा, युवती बोली- रेप-हत्या की धमकियां मिल रहीं अर्चना मकवाना ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जारी कर कहा- 'मैं एक बार फिर माफी मांगती हूं। मेरा किसी को हर्ट करने का इंटेंशन नहीं था। मुझे मारने और रेप करने की धमकियां दी जा रही हैं।(पढ़ें पूरी खबर)
40 साल की इस महिला ने कैसे विदेशी पुरुषों को फुसलाकर रूस के लिए जंग लड़ने भेजा
एक 40 साल की पूर्व शिक्षिका टेलीग्राम चैनल के ज़रिए अक्सर ग़रीब देशों से आने वाले नौजवानों को रूस की सेना में भर्ती होने के लिए फुसलाती रहीं. बीबीसी ने अपनी पड़ताल में ऐसे करीब 500 मामलों की पहचान की है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
BBC News



















