WhatsApp का नया Feature देगा Profile को नया अंदाज, Cover Photo के साथ Privacy पर भी पूरा कंट्रोल
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन सुविधा के लिए तमाम फीचर्स लेकर आता ही रहता है। मेटा स्वामित्व WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स अपने WhatsApp प्रोफाइल में कवर फोटो एड कर पाएंगे। ऐसा फीचर Facebook पर मौजूद है और अब इसे WhatsApp के iOS और Android दोनों वर्जन के लिए डेवलप किया जा रहा है। वैसे अभी इस फीचर पर टेस्टिंग चल रही है।
प्रोफाइल में कवर इमेज लगा सकेंगे यूजर्स
जब यह अपडेट रोलआउट किया जाएगा, तो प्रोफाइल सेक्शन का लेआउट बदल जाएगा। यूजर्स को प्रोफाइल फोटो, नाम और About सेक्शन के ऊपर एक अलग स्पेस मिलेगा, जहां वे वाइड कवर इमेज लगा सकेंगे। बता दें कि, यह फोटो सीधे तौर पर मोबाइल की गैलरी से चुनी जा सकेगी और जररुत पड़ने पर इसके कभी हटाने का विकल्प भी होगा।
सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है
इतना ही नहीं, WhatsApp ने इस फीचर के लिए नए प्राइवेसी कंट्रोल्स भी तैयार किए है। ये सेटिंग्स उसी तरह काम करेंगी, जैसै अभी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस और लास्ट सीन के लिए होती है। इस फीचर के बाद यूजर्स तय कर सकेंगे कि उनकी कवर फोटो सभी देख सकें, केवल सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स देखें या फिर कोई भी न देख पाए।
इसके अलावा, WhatsApp एक ऐसा विकल्प देने वाला है, जिसमें यूजर कुछ खास कॉन्टैक्ट्स को कवर फोटो देखने से रोक सकता है, जबकि बाकी लोगों के लिए यह दिखाई देती रहे। इससे यूजर्स को अपनी प्रोफाइल को लेकर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।
टेस्टिंग में फीचर
अभी इस फीचर बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। कंपनी अभी इसे बेहतर बनाने में जुटी है। उम्मीद है कि पहले इसे बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जाएगा और इसके बाद धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक यह फीचर पहुंच जाएगा।
धनुष-मृणाल ठाकुर जल्द लेंगे सात फेरे:दावा-14 फरवरी को प्राइवेट सेरेमनी में होगी शादी; पिछले साल से रिश्ते में हैं दोनों
साउथ सुपरस्टार धनुष और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर एक बार फिर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मृणाल और धनुष अगले महीने की 14 फरवरी यानी कि वैलेंटाइन डे के मौके पर शादी करेंगे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये शादी के एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें दोनों की क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स मौजूद रहेंगे। हालांकि, धनुष या मृणाल दोनों में से किसी ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। बता दें कि पिछले साल अगस्त में मृणाल की फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' के प्रीमियर के दौरान धनुष को देखा गया था। दोनों को साथ में देखकर डेटिंग के कयास लगने लगे। फिर धनुष की फिल्म 'तेरे इश्क' की रैप अप पार्टी में मृणाल की मौजूदगी से डेटिंग की खबरों को और हवा मिली। मृणाल सोशल मीडिया पर धनुष के अलावा उनकी दोनों बहनों को भी फॉलो करती हैं, इस बात ने भी लोगों का ध्यान खींचा। डेटिंग की रूमर्स जब बढ़ने लगी फिर एक्ट्रेस को सफाई देनी पड़ी थी। एक इवेंट में जब मृणाल से चल रही खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। धनुष 'सन ऑफ सरदार-2' के प्रीमियर में अजय देवगन के इनविटेशन पर आए थे। न्यूज 18 शोशा की एक रिपोर्ट में दोनों की डेटिंग की बात को सच बताया गया था। रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा गया था- "दोनों की डेटिंग की बात सच है। लेकिन उनका रिलेशनशिप नया है, इस वजह से उन्होंने इसे पब्लिक नहीं किया है। दोनों को घूमने-फिरने या एक साथ देखे जाने से परेशान नहीं होते हैं। दोनों की सोच और पसंद काफी मिलती-जुलती है। उनके दोस्त दोनों को सपोर्ट कर रहे हैं।" बताते चलें कि धनुष ने साल 2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी। इस शादी से कपल को दो बेटे यात्रा और लिंगा हैं। कपल ने 2022 में तलाक की अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद 2024 में आधिकारिक तौर पर तलाक ले चुके हैं। दोनों की वर्कफ्रंट की बात करें तो धनुष बीते साल साउथ फिल्म 'इडली कढ़ाई' और हिंदी फिल्म 'तेरे इश्क' में दिखे थे। वहीं मृणाल ठाकुर 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आई थीं। इस साल उनकी 'दो दीवाने शहर में' और 'डकैत: ए लव' स्टोरी रिलीज होने वाली है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















