नई दिल्ली. आयुष म्हात्रे का पहला इंटरव्यू तब हुआ जब वह सिर्फ 6 साल के थे, जुलाई 2014 में दिलीप वेंगसरकर की क्रिकेट अकादमी द्वारा यूट्यूब पर एक वीडियो में, जहाँ वह सवालों के एक-शब्द में जवाब देते थे, और उनके दादाजी का भी इंटरव्यू लिया गया था। वर्तमान में, वह U19 विश्व कप के लिए भारतीय कप्तान हैं, अब अगर म्हात्रे के खेल को सीनियर क्रिकेट में देखा जाए तो यहां उन्होंने 50 ओवर फॉर्मेट में सात पारियां खेली हैं. इनमें 65.4 की औसत व 135.50 की स्ट्राइक रेट से 458 रन उनके नाम हैं. दो शतक व एक अर्धशतक उनके बल्ले से आया है. म्हात्रे की ये पारियां मुंबई के लिए आई हैं. वहीं इस टीम की ओर से खेलते हुए वे दो टी20 शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने ये दोनों शतक हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छह पारियों के अंदर लगाए थे. सीनियर लेवल पर उन्होंने 13 टी20 मैच में 56.50 की औसत व 175.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. यह बल्लेबाज आईपीएल का भी हिस्सा हैं. उन्हें आईपीएल 2025 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने लिया था. तब उन्होंने सात मैच खेले थे और एक अर्धशतक से 240 रन बनाए थे. तब उनकी औसत 34.28 और स्ट्राइक रेट 188.97 की रही है. Fri, 16 Jan 2026 18:41:58 +0530