भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. सीरीज डिसाइडर के लिए दोनों ही टीम इंदौर पहुंच चुकी है. राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने आसानी से जीत हासिल कर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली, जिसमें भारत की बीच के ओवरों की कमजोरियां उजागर हो गईं. भारतीय टीम को मैच से पहले अपने बॉलिंग कॉम्बिनेशन पर माथापच्ची करनी पड़ सकती है. राजकोट और वडोदरा में खेले गए शुरुआती दोनों मैच में स्पिनर्स बेरंग नजर आए. कीवी बल्लेबाजों ने आसानी से हमारे सारे स्पिनर्स के खिलाफ रन जुटाए. सबसे बुरी स्थिति तो कुलदीप यादव को थी, जिनकी बॉलिंग में न तो कंट्रो था और न ही एक्स फैक्टर. कुलदीप की ‘लेंथ और लाइन’ दोनों पर हमला किया गया. Fri, 16 Jan 2026 19:08:54 +0530