पाकिस्तान के बल्लेबाज़ साहिबज़ादा फरहान ने एक ‘दिस-या-दैट’ सवाल के दौरान ऐसा चयन कर दिया, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया। फरहान ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को छोड़कर पाकिस्तान के पूर्व ओपनर अहमद शहजाद को अपनी पसंद बताया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।
बता दें कि साहिबज़ादा फरहान ने इस चयन के पीछे अपनी निजी भावना को कारण बताया। उनके मुताबिक, अहमद शहजाद वह खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें देखकर उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था और वह लंबे समय तक उनके आदर्श रहे हैं। हालांकि, क्रिकेट के आंकड़ों और प्रभाव की दृष्टि से यह तुलना कई लोगों को असहज कर गई, क्योंकि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज़ों में गिना जाता है।
गौरतलब है कि अहमद शहजाद का करियर उम्मीदों के अनुरूप आगे नहीं बढ़ पाया। उन्होंने पाकिस्तान के लिए सीमित टेस्ट और वनडे मैच खेले और कुछ शानदार पारियों के बावजूद टीम में स्थायी जगह नहीं बना सके। इसके बावजूद, फरहान द्वारा उन्हें तेंदुलकर और सहवाग से ऊपर रखना सोशल मीडिया पर मज़ाक और आलोचना दोनों का कारण बन गया है।
इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। पूर्व बल्लेबाज़ बासित अली ने इस बयान पर हैरानी जताते हुए हाथ जोड़कर अपील की कि इस मुद्दे को आगे न बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि यह बात उन्हें वास्तविक नहीं लगती और वह स्वयं फरहान से मिलकर पूछेंगे कि क्या उन्होंने यह चयन होश में किया था।
वहीं, पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल भी इस बयान पर हंसते नजर आए और मज़ाकिया लहजे में “माफी” मांगते हुए कहा कि फरहान की इस गलती के लिए दर्शकों से क्षमा की जाए।
मौजूद जानकारी के अनुसार, साहिबज़ादा फरहान इस समय पाकिस्तान की टी20 टीम का अहम हिस्सा बनते जा रहे हैं। उन्होंने अब तक 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 900 से अधिक रन बनाए हैं और हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक भी लगाए हैं। हालांकि, उन्हें अभी तक टेस्ट और वनडे में पदार्पण का मौका नहीं मिला है।
Continue reading on the app
क्रिकेट के मैदान पर फैंस का जुनून कई बार नियमों की दीवार लांघ जाता है। बुधवार रात राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, जब एक प्रशंसक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मैदान में घुस गया और भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश करता दिखाई दिया।
बता दें कि यह घटना भारत और न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान हुई है। अचानक फैन को अपनी ओर आते देख कोहली कुछ पल के लिए चौंके जरूर, लेकिन उन्होंने तुरंत सुरक्षा कर्मियों से अनुरोध किया कि प्रशंसक के साथ सख्ती न की जाए। कोहली का यह मानवीय रवैया दर्शकों के बीच सराहा गया है।
हालांकि, गौरतलब है कि मैदान से बाहर ले जाते समय सुरक्षा अधिकारी का व्यवहार विवाद का कारण बन गया है। मौजूद जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कथित तौर पर एक अधिकारी उस प्रशंसक को थप्पड़ मारते हुए दिख रहा है। इसके बाद स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था और अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल इस मामले पर किसी आधिकारिक जांच या बयान की पुष्टि नहीं हुई है।
मैच की बात करें तो यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए निराशाजनक रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इसके बाद केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ते हुए पारी को संभाला है, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है।
न्यूज़ीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन बल्लेबाज़ी दिखाई है। डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ एक और यादगार पारी खेलते हुए नाबाद 131 रन बनाए हैं। उनके साथ विल यंग ने 87 रनों का योगदान दिया है। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई, जिसके दम पर न्यूज़ीलैंड ने 47.3 ओवर में मुकाबला जीत लिया।
इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई है। अब निर्णायक मुकाबला रविवार को इंदौर में खेला जाना है। कुल मिलाकर, यह मैच क्रिकेट के रोमांच के साथ-साथ फैन की भावनाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठे सवालों की वजह से भी चर्चा में रहा है।
Continue reading on the app