Responsive Scrollable Menu

भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते पर इस महीने हो सकता है हस्ताक्षर

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर इसी महीने हस्ताक्षर होने की संभावना है। यह समझौता 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान या उसके तुरंत बाद हो सकता है, जब शीर्ष यूरोपीय नेता आधिकारिक दौरे पर नई दिल्ली आएंगे।

वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत और ईयू के वार्ताकार व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के बेहद करीब हैं। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को होने वाली शीर्ष नेतृत्व की बैठक से पहले, गणतंत्र दिवस के एक दिन बाद, शेष मुद्दों को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

अग्रवाल ने कहा कि भारत-ईयू एफटीए के तहत कुल 24 अध्यायों में से 20 अध्यायों पर सहमति बन चुकी है और बचे हुए कुछ मुद्दों पर बातचीत जारी है।

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 25 से 27 जनवरी तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। दोनों नेता 26 जनवरी को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद 27 जनवरी को भारत-ईयू शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

इस सप्ताह भारत दौरे पर आए जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने भी संकेत दिया था कि भारत-ईयू व्यापार समझौते पर जनवरी के अंत तक हस्ताक्षर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जर्मनी इस मुक्त व्यापार समझौते का पुरजोर समर्थन करता है। मर्ज़ ने यूरोपीय संघ और भारत से समझौते को शीघ्र अंतिम रूप देने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे पिछले एक साल में बाधित हुई वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को ब्रुसेल्स में ईयू के साथ हुई व्यापार वार्ता को अपने मंत्रालय की “मुख्य उपलब्धि” बताया। उन्होंने कहा, “ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोश शेफचोविच के साथ सार्थक चर्चा हुई। प्रस्तावित भारत-ईयू एफटीए के प्रमुख पहलुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही एक निष्पक्ष, संतुलित और महत्वाकांक्षी समझौते को अंतिम रूप देने के रणनीतिक महत्व पर जोर दिया गया, जो साझा मूल्यों, आर्थिक प्राथमिकताओं और नियम-आधारित व्यापार व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप हो।”

गोयल ने यह भी बताया कि उन्होंने लिकटेंस्टीन का दौरा कर वहां की शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व के साथ भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते के क्रियान्वयन की समीक्षा की।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

टैरिफ के बावजूद भारत का निर्यात मजबूत, दिसंबर में इतनी बढ़ी एक्सपोर्ट ग्रोथ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए ऊंचे टैरिफ के बावजूद भारत के निर्यात पर इसका बड़ा नकारात्मक असर नहीं दिखा है. वैश्विक अनिश्चितताओं और टैरिफ दबाव के बीच भारत ने निर्यात के मोर्चे पर मजबूती दिखाई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2025 में भारत का मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 1.87 प्रतिशत बढ़कर 38.5 अरब अमेरिकी डॉलर पहुंच गया है.

इंपोर्ट बढ़ा, ट्रेड डेफिसिट में हल्की बढ़ोतरी

हालांकि निर्यात में तेजी के साथ-साथ आयात में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. दिसंबर 2025 में भारत का इंपोर्ट 8.7 प्रतिशत बढ़कर 63.55 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. इसी वजह से देश का ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 25.04 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

क्या होता है ट्रेड डेफिसिट

ट्रेड डेफिसिट का अर्थ निर्यात और आयात के बीच के अंतर से होता है. नवंबर 2025 में यह आंकड़ा 24.53 अरब डॉलर था, जबकि दिसंबर 2024 में 22 अरब डॉलर दर्ज किया गया था.

वित्त वर्ष में निर्यात की समग्र तस्वीर

चालू वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल से दिसंबर की अवधि को देखें तो भारत का कुल मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट 2.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 330.29 अरब अमेरिकी डॉलर रहा है. वहीं, इस दौरान आयात 5.9 प्रतिशत बढ़कर 578.61 अरब डॉलर हो गया.

इस तरह नौ महीनों में भारत का कुल ट्रेड डेफिसिट 248.32 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है, जो आयात में तेज वृद्धि को दर्शाता है.

कॉमर्स सेक्रेटरी का भरोसा, 850 अरब डॉलर का लक्ष्य

कॉमर्स सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने नए आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वैश्विक हालात चुनौतीपूर्ण होने के बावजूद भारत का निर्यात सकारात्मक रुझान दिखा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारत का कुल एक्सपोर्ट जिसमें सामान और सेवाएं दोनों शामिल हैं 850 अरब अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को पार कर सकता है.

उनके मुताबिक इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, समुद्री उत्पाद और फार्मास्यूटिकल्स जैसे सेक्टर्स ने शिपमेंट ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई है.

अमेरिका को निर्यात में मजबूती बरकरार

सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत का अमेरिका, चीन और यूएई को निर्यात लगातार बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2026 के अप्रैल-दिसंबर के दौरान अमेरिका को भारत के निर्यात में सालाना आधार पर 9.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अमेरिका को कुल निर्यात बढ़कर 65.9 अरब डॉलर हो गया है.

हालांकि अमेरिका द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने से टेक्सटाइल, फार्मा और आईटी जैसे कुछ सेक्टर्स पर दबाव जरूर देखा गया है, लेकिन समग्र रूप से भारत का निर्यात प्रदर्शन अब भी संतुलित और मजबूत बना हुआ है. 

Continue reading on the app

  Sports

जिंदगी और मौत की जंग लड़ा रहा है अफगान क्रिकेटर, क्रिटिकल कंडिशन में अस्पताल में एडमिट

Afghan cricketer Shapoor Zadran hospitalized: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शफूर जादरान क्रिटिकल कंडिशन में अस्पताल में भर्ती हैं. शफूर की फैमिली ने सोशल मीडिया पर उनके बीमार होने की जानकारी दी है. शफूर अफगानिस्तान के लिए 80 इंटरनेशनल मैचों में मैदान पर उतरे हैं. Fri, 16 Jan 2026 13:41:52 +0530

  Videos
See all

BMC Election Results Updates LIVE: BMC चुनाव में बड़ा उलटफेर | Vote Counting | MVA | Mahayuti | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:39:43+00:00

BMC Elections 2026 Results Counting Live: मुसलमान ने बीजेपी को दिया वोट! Mumbai Civic Elections 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:40:12+00:00

Big Breaking on BMC Election Results : BBMC चुनावों में ठाकरे ब्रदर्स का सुपड़ा साफ! BMC Election #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:45:06+00:00

BMC Election Results 2026 LIVE: बड़ा ऐलान! मेयर के नाम पर नई एंट्री! | Uddhav Thackeray Vs Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:43:06+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers