IND U-19 vs USA U-19: भारत ने वर्ल्ड कप में किया जीत के साथ आगाज, यूएस को 6 विकेट से हराया
IND U-19 vs USA U-19: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम इंडिया ने यूएस को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएस की टीम 107 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से टीम इंडिया को जीत के लिए 37 ओवर में 97 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय टीम ने 17.2 ओवरों में हासिल कर लिया.
वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 3 रन बनाकर हुए आउट
भारत को पहले 108 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 12 रन के स्कोर पर वैभव सूर्यवंशी के रूप में पहला विकेट गंवाया. वैभव सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बारिश फिर से शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा. इस कारण से डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से टीम इंडिया को जीत के लिए 37 ओवर में 97 रनों का लक्ष्य मिला.
अभिज्ञान कुंडू बनाए टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन
इसके बाद दोबारा मैच शुरू होते ही टीम इंडिया को 2 झटके लगे. वेदांत त्रिवेदी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे 19 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. फिर विहान मल्होत्रा भी 17 गेंद पर 18 रन बनाकर चलते बने. वहीं अभिज्ञान कुंडू आखिरी तक टिके रहे और मैच जिताकर नाबाद लौटे. अभिज्ञान कुंडू 41 गेंद पर नाबाद 42 रन बन बनाए. जबकि कनिष्क चौहान 14 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऐसी रही यूएस की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएस की टीम 35.2 ओवरों में 107 रनों पर ही सिमट गई. USA के लिए नीतीश रेड्डी सुदिनी सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 52 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. वहीं अदनीत झांब 41 गेंद पर एक चौके की मदद से 18 रन बनाए. इसके अलावा साहिल गर्ग 28 गेंद पर 16 और अर्जुन महेश ने 29 गेंद पर 16 रनों का योगदान दिया.
भारत के लिए हेनिल पटेल ने 7 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वहीं दीपेश देवेंद्रन खिलन पटेल, आरएस अंबरीश और वैभव सूर्यवंशी को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: ICC ने मिचेल स्टार्क को दिया बड़ा अवॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में किया था कमाल
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation















.jpg)





