धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम में खोलने वाले हैं गुरुकुल, कहा- बच्चों ने नहीं पढ़ा वेद तो बनेंगे जावेद-नावेद
Bageshwar Dham Sarkar: मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जिन्हें देशभर में बाबा बागेश्वर के नाम से जाना जाता है, ने एक बार फिर हिंदुत्व और सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि बागेश्वर धाम में गुरुकुल की स्थापना की जाएगी, जहां वेदों और सनातन परंपरा की शिक्षा दी जाएगी.
इसलिए गुरुकुल खोलने का लिया फैसला
बागेश्वर बाबा ने कहा कि भोजन और पानी की जरूरत सीमित समय के लिए होती है, लेकिन विद्या जीवनभर साथ देती है. इसी सोच के साथ वेदों की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए गुरुकुल खोलने का फैसला लिया गया है. उनका कहना है कि यदि समाज अपनी सांस्कृतिक जड़ों से कटेगा, तो आने वाली पीढ़ी अपनी पहचान खो देगी.
सुंदरकांड कार्यलय का किया उद्घाटन
इस मौके पर बाबा बागेश्वर ने कहा, 'जो लोग वेदों को नहीं मानेंगे उनके घर के बच्चे जावेद-नावेद बन जाएंगे'. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि जो लोग वेदों और सनातन मूल्यों को नहीं मानेंगे, उनके घरों में संस्कार कमजोर पड़ जाएंगे. बाबा बागेश्वर ने दावा किया कि भारत को हिंदुत्ववादी विचारधारा से जोड़ने का सबसे प्रभावी माध्यम साधु-संतों का मार्ग और बागेश्वर धाम का सुंदरकांड मंडल अभियान है.
युवाओं से बाबा बागेश्वर की खास अपील
बाबा बागेश्वर ने युवाओं से खास अपील करते हुए कहा कि सनातन धर्म को समझना और उसकी रक्षा करना युवाओं की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि देश में कास्टवाद नहीं बल्कि राष्ट्रवाद होना चाहिए और समाज में तनातनी नहीं, बल्कि सनातनी एकता होनी चाहिए.
क्या है अभियान का उद्देश्य
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सुंदरकांड मंडल अभियान देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय है. इस अभियान का उद्देश्य हिंदू धर्म की आस्था, एकता और सेवा भाव को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है. बाबा का कहना है कि आज की पीढ़ी समझदार है और आने वाली पीढ़ियां भी सनातन मूल्यों को आगे बढ़ाएंगी. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बांदा में बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है. यह कथा 16 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















