Responsive Scrollable Menu

रीजनल वाइब्रेंट समिट में एएआई के आकर्षक स्टॉल पर हवाई क्षेत्र की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए लोग : इंद्र मोहन

राजकोट, 15 जनवरी (आईएएनएस)। राजकोट के मोरबी रोड स्थित मारवाड़ी यूनिवर्सिटी में रीजनल वाइब्रेंट समिट का भव्य आयोजन किया गया था, जिसमें सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र से बड़ी संख्या में उद्योगपतियों ने भाग लिया। इस दौरान लोग एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के आकर्षक स्‍टॉल पर हवाई क्षेत्र की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए।

इस समिट में देश-विदेश से आए निवेशकों और 24 देशों के डेलिगेट्स की मौजूदगी ने कार्यक्रम को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। समिट के दौरान करोड़ों रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे क्षेत्रीय उद्योग, व्यापार और निवेश को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

समिट में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने भी एक बड़ा और आकर्षक स्टॉल लगाया था, जिसे देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे। इस स्टॉल में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कार्यप्रणाली, इसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों और एयरपोर्ट से जुड़ी सेवाओं की विस्तृत जानकारी मॉडल और प्रदर्शनी के माध्यम से दी गई। लोगों को यह बताया गया कि हवाई यात्रा केवल विमान, पायलट और फ्लाइट अटेंडेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा और जटिल सिस्टम काम करता है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पीआरओ इंद्र मोहन ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि रीजनल वाइब्रेंट समिट में अथॉरिटी ने पवेलियन में बड़ा स्टॉल लगाया, ताकि आम लोगों को यह समझाया जा सके कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया क्या है और यह कैसे काम करती है। एयरपोर्ट का निर्माण, प्रबंधन और संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी की जिम्मेदारी होती है। यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक हवाई यात्रा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।

इंद्र मोहन ने बताया कि वर्ष 2014 में देश में जहां कुल 74 एयरपोर्ट थे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह संख्या बढ़कर करीब 165 हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप आने वाले वर्षों में देश में एयरपोर्ट की संख्या 350 से 400 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। भारतीय घरेलू विमानन क्षेत्र आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार बन चुका है, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि एयरपोर्ट सुविधाओं के विस्तार से स्थानीय स्तर पर व्यापार और उद्योग को मजबूती मिलेगी। छोटे शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, जिससे आम नागरिक के लिए हवाई यात्रा सुलभ हो सकेगी। यह सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि देश का आम से आम नागरिक भी हवाई यात्रा कर सके और इसका सीधा लाभ अर्थव्यवस्था को मिले।

इंद्र मोहन ने बताया कि रीजनल वाइब्रेंट समिट में लोगों का उत्साह देखने लायक रहा। पिछले पांच दिनों के भीतर हर वर्ग के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खासकर युवाओं में कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला, जिससे यह साफ है कि आने वाले समय में सौराष्ट्र–कच्छ क्षेत्र उद्योग, व्यापार और निवेश के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

IND U-19 vs USA U-19: भारत ने वर्ल्ड कप में किया जीत के साथ आगाज, यूएस को 6 विकेट से हराया

IND U-19 vs USA U-19: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम इंडिया ने यूएस को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएस की टीम 107 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन बारिश की वजह से डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से टीम इंडिया को जीत के लिए 37 ओवर में 97 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय टीम ने 17.2 ओवरों में हासिल कर लिया.

वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 3 रन बनाकर हुए आउट

भारत को पहले 108 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 12 रन के स्कोर पर वैभव सूर्यवंशी के रूप में पहला विकेट गंवाया. वैभव सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बारिश फिर से शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा. इस कारण से डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से टीम इंडिया को जीत के लिए 37 ओवर में 97 रनों का लक्ष्य मिला.

अभिज्ञान कुंडू बनाए टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन

इसके बाद दोबारा मैच शुरू होते ही टीम इंडिया को 2 झटके लगे. वेदांत त्रिवेदी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे 19 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. फिर विहान मल्होत्रा भी 17 गेंद पर 18 रन बनाकर चलते बने. वहीं अभिज्ञान कुंडू आखिरी तक टिके रहे और मैच जिताकर नाबाद लौटे. अभिज्ञान कुंडू 41 गेंद पर नाबाद 42 रन बन बनाए. जबकि कनिष्क चौहान 14 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे. 

ऐसी रही यूएस की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएस की टीम 35.2 ओवरों में 107 रनों पर ही सिमट गई. USA के लिए नीतीश रेड्डी सुदिनी सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 52 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. वहीं अदनीत झांब 41 गेंद पर एक चौके की मदद से 18 रन बनाए. इसके अलावा साहिल गर्ग 28 गेंद पर 16 और अर्जुन महेश ने 29 गेंद पर 16 रनों का योगदान दिया. 

भारत के लिए हेनिल पटेल ने 7 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वहीं दीपेश देवेंद्रन खिलन पटेल, आरएस अंबरीश और वैभव सूर्यवंशी को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  ICC ने मिचेल स्टार्क को दिया बड़ा अवॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में किया था कमाल

Continue reading on the app

  Sports

'ऑलराउंडर बनना आसान नहीं, उसे मौका और समय दो', नीतीश रेड्डी के समर्थन में उतरे पूर्व क्रिकेटर्स

Nitish Kumar Reddy: पूर्व खिलाड़ियों आकाश चोपड़ा, रॉबिन उथप्पा और मनोज तिवारी ने कहा कि भारत के युवा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जाना चाहिए और क्रिकेट जगत को जल्दबाजी में उन्हें लेकर कोई फैसला नहीं करना चाहिए. Fri, 16 Jan 2026 00:11:14 +0530

  Videos
See all

Army Day Parade 2026 : भारतीय सेना की ताकत देख कांपे दुश्मन ! #indianarmy #armyday #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T22:20:37+00:00

Army Day Parade 2026 : भारतीय सेना का करतब देख पूरी दुनिया हैरान ! #indianarmy #armyday #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T22:17:32+00:00

फ़ास्टैग विवाद में वकील की पिटाई | #upnews #barabanki #saubaatkiekbaat #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T22:30:12+00:00

US-Iran Tensions : 7 मुस्लिम देशों का ट्रंप से जंगी धोखा? | Arab world | Ali Khamenei | China | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T22:30:09+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers