T20 World Cup 2026 में इस रंग में जलवा बिखेरेगी ये टीम, जानिए किन 2 देशों की जर्सी अब तक आई सामने
T20 World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है. जर्सी लॉन्च कार्यक्रम के दौरान टीम के कप्तान दासुन शनाका मौजूद रहे, जिन्होंने जर्सी को पहनकर वॉक किया और क्रिकेट के इस महाकुंभ में इस्तेमाल होने वाली जर्सी को फैंस के सामने लाया. श्रीलंका की जर्सी येलो और ब्लू कलर की है. इस बार टी-शर्ट को लगभग पूरा येलो रखा गया है, जबकि शोल्डर्स पर ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है. श्रीलंका की जर्सी देखने में काफी आकर्षक लग रही है.
श्रीलंका क्रिकेट ने पोस्ट कर दी जानकारी
इस जर्सी के लॉन्च के मौके पर श्रीलंका क्रिकेट ने पोस्ट कर लिखा, 'मूस क्लोथिंग ने आज श्रीलंका टीम की जर्सी लॉन्च की, जिसमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मॉडर्न परफॉर्मेंस इनोवेशन के साथ श्रीलंका की वर्ल्ड-क्लास एथिकल कपड़ों की विरासत को मिलाया गया है'.
इस नई जर्सी में श्रीलंका क्रिकेट का आइकॉनिक पीला रंग है, जिसे गहरे नीले रंग के एक्सेंट के साथ जोड़ा गया है, जो एनर्जी, एकता और कॉन्फिडेंस दिखाता है. मॉडर्न नाम और नंबरिंग स्टाइल एक कंटेंपरेरी इंटरनेशनल फिनिश देता है, जबकि कंधों पर खास नीली पाइपिंग देश की पहचान को सम्मान देती है.
हवादार फैब्रिक से बनी श्रीलंका की जर्सी
इस जर्सी में हल्के, हवादार फैब्रिक का इस्तेमाल करके बनाई गई है, जिसमें साइड मेश पैनल हैं जो एयरफ्लो को ऑप्टिमाइज करते हैं, जिससे अलग-अलग खेलने की कंडीशन में आराम, ड्यूरेबिलिटी और पीक परफॉर्मेंस सुनिश्चित होती है. यह लेटेस्ट लॉन्च श्रीलंका क्रिकेट और मूस के बीच जारी पार्टनरशिप को दिखाता है, जो 2023 में शुरू हुई थी, जिसमें मूस श्रीलंका क्रिकेट का ऑफिशियल क्रिकेट क्लोदिंग पार्टनर है.
नई जर्सी की लॉन्चिंग के दौरान श्रीलंका के कैप्टन दासुन शनाका के साथ मूस क्लोदिंग कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मिस्टर हसीब उमर ने श्रीलंका क्रिकेट के प्रेसिडेंट मिस्टर शम्मी सिल्वा को सौंपा. इस मौके पर श्रीलंका क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मिस्टर एश्ले डी सिल्वा भी मौजूद थे.
भारतीय क्रिकेट टीम भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर चुकी है. श्रीलंका दूसरा देश बना गया है, जिसने वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है.
???? TEAM INDIA JERSEY FOR 2026 T20 WORLD CUP. ???? pic.twitter.com/Av5uYkr4xZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 3, 2025
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट में नहीं थम रहा ड्रामा, अब खिलाड़ियों और बोर्ड में बीच हुई तकरार
Urine Symptoms: रात में बार-बार पेशाब आना किस बीमारी का संकेत? एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव के तरीके
Urine Symptoms: कुछ लोगों को रात के समय बार-बार पेशाब जाने की आदत होती है. क्या आपको पता है यह समस्या कोई आम समस्या नहीं है? जी हां, बार-बार पेशाब आना कभी-कभी सामान्य हो सकता है लेकिन रात के समय यूरिन आना गंभीर बीमारियों का संकेत होता है. अगर समय रहते इसमें सुधार नहीं किया गया तो बाद में परेशानी बढ़ सकती है. चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
क्यों आता है रात को पेशाब?
आईक्यूडॉक्टर की मेडिकल सलाहकार और जनरल प्रैक्टिशनर डॉ. सुजैन वाइली ने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया है कि रात के समय पेशाब किसी एक दिन आ जाना घबराने की बात नहीं है. इसके अलावा, बुजुर्ग जो 60 साल से अधिक आयु के हैं, उन्हें भी रात के समय एक बार पेशाब आ सकता है. मगर यदि किसी स्वस्थ व्यक्ति के अंदर ये परेशानी दिखाई दे रही है तो उसे तुरंत इस आदत में सुधार की जरूरत है. इस बीमारी को मेडिकल भाषा में नॉक्टूरिया कहते हैं.
रात को पेशाब आने के कुछ कारण
डॉक्टर वाइली के अनुसार, रात को पेशाब कुछ कारणों से आता ही है. जैसे कि गर्भवती महिलाओं, शुगर की बीमारी, हार्ट प्रॉबलम्स, स्लीप एपनिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, ब्लैडर में सूजन या फिर कुछ दवाओं के सेवन से भी रात को बार-बार पेशाब करने की आदत पड़ सकती है. वहीं, जो लोग रात के समय शराब पीते हैं या कभी ज्यादा लिक्विड का सेवन कर लेते हैं तो भी सोने के बाद बार-बार पेशाब आता है.
ये भी पढ़ें- लोगों को खूब भा रहा है चेहरा चमकाने वाला LED फेस मास्क, क्या हैं इस स्किन केयर के फायदे?
इस पर एक्सपर्ट बताती हैं कि लाइफस्टाइल से जुड़े कारणों को सुधारा जा सकता है. इन्हें रोकने के लिए खाने-पीने का समय और रात को लिक्विड कम लेने की सलाह दी जाती है.
रात को पेशाब आना किन बीमारियों का संकेत होता है?
- डायबिटीज होने पर रात को पेशाब आने की आदत लग जाती है.
- किडनी से जुड़ी बीमारियों में भी रात को पेशाब आना एक संकेत होता है.
- दिल से जुड़े रोगों का शुरुआती लक्षण रात के समय बार-बार पेशाब आना है.
- पुरुषों को रात में पेशाब ज्यादा आना प्रोस्टेट बढ़ने का लक्षण हो सकता है. ये अत्यधिक खतरनाक स्थिति होती है.
कैसे पाएं इस समस्या से छुटकारा?
एक्सपर्ट के अनुसार, अगर रात को पेशाब की आदतों में बदलाव चाहते हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखें.
- सोने से 2-3 घंटे पहले तरल पदार्थों का सेवन न करें.
- रात को कैफीन का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
- अल्कोहल इनटेक भी रात के समय सही नहीं है.
- रात को सोने का समय फिक्स करें ताकि एक पैटर्न सेट हो सके.
- सोने से पहले शाम को 1 घंटे तक अपने पैरों को ऊपर उठाने की क्रिया करें.
- अगर आपको पैर के टखनों में सूजन रहती है तो रात के समय कम्प्रेशन स्टॉकिंग्स पहनकर सोएं.
- कब्ज की समस्या है तो उसका इलाज करवाएं.
पेशाब के इन संकेतों को इग्नोर न करें
अगर आपको रात के समय ज्यादा पेशाब आने के साथ-साथ कुछ और भी लक्षण दिख रहे हैं तो यह किसी गंभीर बीमारी का इशारा हो सकता है.
ऐसे दिखते हैं लक्षण
- पेशाब में तेज बदबू आना.
- पेशाब में खून आना.
- पेशाब में झाग बनना.
- पेशाब करते समय जलन होना.
- बहुत गाढ़ा पेशाब होना.
- पेशाब का फ्लो धीरे-धीरे रहना.
इसके अलावा, बहुत ज्यादा प्यास लगना, वजन कम होना और पेशाब के बाद दर्द होना खतरनाक लक्षण होते हैं. इसमें आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















